• English
  • Login / Register

सपने से हकीकत तक: जानिए गुरुग्राम की कंटेट राइटर का रेड कलर की हुंडई कार का ओनर बनने तक का कैसा रहा सफर

प्रकाशित: दिसंबर 08, 2024 10:24 am । सोनूहुंडई ग्रैंड आई10 निओस

  • 1.8K Views
  • Write a कमेंट

गुरुग्राम की रहने वाली नंदिनी के लिए उनकी हुंडई आई10 स्वतंत्रता, आजादी, और शान का प्रतीक है जो उसके व्यक्तित्व से मेल खाती है। कारदेखो की मदद से उसका कार खरीदने का सफर आसान हो गया

A writer's dream

गुरुग्राम की 34 वर्षीय कंटेट राइटर नंदिनी के लिए जीवन में हमेशा क्रिएटिविटी, महत्वकांक्षा, और फैमिली की अहमियत रही है। उसका सबसे बड़ा सपना अपनी पहली कार खरीदना था, और ये ना केवल उसकी जरूरत थी बल्कि उसका पर्सनल अचिवमेंट भी था जिसे वो हासिल करना चाहती थी। अपने करियर में सफल होने के बाद और अपनी फैमिली से हर सप्ताह मिलने जाने के कारण, उसके सपने के साकार होने का आखिरकार सही समय आ गया था।

खुद की आजादी के लिए जरूरत

Hyundai Grand i10 Nios

नंदिनी एक आर्थिक रूप से सिक्योर फैमिली में पली-बढ़ी। उसके माता-पिता हमेशा उसका साथ देते हैं, और उसे सदा ये कहते हैं कि जब भी उसे जरूरत होगी तो वे उसका साथ देंगे, लेकिन बात ये नहीं थी। उसने कहा कि ‘‘ये मेरी होनी चाहिए थी’’ और इसे मैं खुद अपने दम पर लेना चाहती थी।

दिल्ली-एनसीआर जैसी व्यस्त शहर में आने-जाने का मतलब है कि या तो आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें, या फिर अपने दोस्तों या सहकर्मियों से लिफ्ट मांगे। अक्सर देर रात तक काम करने और विकंड पर माता-पिता से मिलने जाने के लिए, ‘‘ऐसे कई पल थे जब मैनें सोचा कि अगर मेरे पास अपनी कार होती तो आना-जाना बहुत आसान होता।’’

सर्च में इंस्टाग्राम की भूमिका

Hyundai Grand i10 Nios

अपने काम के लिए डिजिटल मीडिया में डूबी रहने वाली नंदिनी को कारदेखो की आकर्षक सोशल मीडिया रील से प्रेरणा और मार्गदर्शन मिला। उसने कहा कि ‘‘कारदेखो की रील मजेदार होने के साथ-साथ उपयोगी टिप्स से भरपूर थी। इनसे उसके लिए कार रिसर्च करना आसान और मजेदार हो गई।’’

फीचर को एक्सप्लोर करने से लेकर माइलेज और मेंटेनेंस कॉस्ट के महत्व को समझने तक, कारदेखो रील ने उन्हें यह स्पष्टता दी कि उन्हें किस चीज को प्राथमिकता देनी चाहिए। नंदिनी ने बताया कि ‘‘यह कार खरीदने का एक क्रैश कोर्स था, जिसमें थोड़ा हास्य भी था’’

यह भी पढ़ें: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में मारुति, हुंडई, महिंद्रा और टाटा समेत इन कंपनियों की कारें आएंगी नजर, देखिए पूरी लिस्ट

उसने हुंडई आई10 और रेड कलर क्यों चुना?

Hyundai Grand i10 Nios

जब नंदिनी ने कारदेखो पर अपनी रिसर्च शुरू की तो वह मॉडल कंपेरिजन, रिव्यू, कलर ऑप्शन और फाइनेंस ऑप्शन के आसान और उपयोगी टूल से तुरंत प्रभावित हो गई। उसकी जरूरत की लिस्ट काफी सिंपल थी: जैसे सिटी ड्राइविंग के लिए कॉम्पैक्ट डिजाइन, डेली ट्रिप के हिसाब से अच्छा माइलेज, और एक ऐसी कार जो लेट-नाइट राइडिंग में उसे सुरक्षित रखे, और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस उसकी इन सभी उम्मीदों पर खरी उतरी।

लेकिन यह फैसला यहीं नहीं रूका। नंदिनी ने लाल कलर भी काफी सोच-समझर लिया। उसने कहा कि ‘‘लाल कलर मेरे लिए हमेशा से सुंदरता का प्रतीक रहा है। यह वाइब्रेंट और क्लिन है, बिल्कुल उन कहानियों की तरह जिन्हें मैं लिखना चाहती थी।’’ उसने मुस्कुराते हुए कहा कि ‘‘यह एक ऐसा कलर है जो अलग दिखता है और घरातल से जुड़ा है, बिल्कुल मेरी पर्सनैलिटी की तरह।’’

कार खरीदने की खुशी

जिस दिन नंदिनी ने लाल कलर की हुंडई आई10 खरीदी वो दिन उसकी जिंदगी का यादगार पल था। सबसे पहले वह गाड़ी को लेकर अपने माता-पिता को सरप्राइज देने पहुंची। उसने हंसने हुए कहा ‘‘मैनें उन्हें नहीं बताया कि मैनें कार खरीदी है। मैं बस वहां पहुंची और हॉर्न बजाया, वे बाहर आए, और मेरे पिता ने कार को देखा, फिर मेरी तरफ, और बस इतना कहा, ‘फाइनली’! अब मुझे कैब में जाने की जरूरत नहीं। कार से मुझे कहीं भी और कभी भी जाने की आजादी मिल गई।’’

कारदेखो: गेज-चेंजर

Hyundai Grand i10 Nios

नंदिनी ने कहा कि कारदेखो ने उसकी कार खरीदने की जर्नी को आसान और तनाव मुक्त बनाया। उसने कहा कि ‘‘यह सिर्फ एक वबसाइट नहीं थी, बल्कि एक ऐसा पार्टनर था जो मेरी जरूरतों को समझता था और हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन किया।’’

आज भी वह अपडेट, टिप्स, और अनोखे सोशल मीडिया कंटेट के लिए कारदेखो को फॉलो करती है। वह कहती है ‘‘इनकी रील मुझे शुरूआत करने के लिए एक प्रेरणा की तरह थी, और मैं इसके लिए आभारी रहूंगी।’’

यह भी पढ़ें: जनवरी 2025 से हुंडई कारों की प्राइस में होगा इजाफा, जानिए कितने बढ़ेंगे दाम

एक कार से भी ज्यादा

Hyundai Grand i10 Nios

नंदिनी के लिए उनकी हुंडई आई10 सिर्फ एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने का साधन नहीं है। यह उसकी स्वतंत्रता, आजादी, प्रेक्टिकेलिटी और शान का प्रतीक है जिन्हें वह महत्व देती है।’’

वह कहती है ‘‘एक लेखिका के तौर पर मेरा हमेशा से मानना है कि हर जर्नी एक कहानी कहती है। यह मेरी यात्रा है और इसकी शुरुआत एक कार से हुई जिसे मैं संजोकर रखूंगी।’’

नोट: ये कहानी और पात्र वास्तविक घटनाओं से प्रेरित हैं। वास्तविक व्यक्तियों, जीवित या मृत से कोई भी समानता पूरी तरह से संयोग है। पात्रों, संवादों और कहानी को किसी विशिष्ट व्यक्ति या घटना को सटीक रूप से चित्रित करने के इरादे के बिना, व्यापक विषयों और विचारों को प्रतिबिंबित करने के लिए रचनात्मक रूप से तैयार किया गया है।

यह भी देखें: हुंडई ग्रैंड आई10 निओस ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience