7-सीटर होंडा एन7एक्स कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा, क्या भारत आएगी ये कार?
संशोधित: मई 03, 2021 07:42 pm | सोनू
- 771 Views
- Write a कमेंट
- होंडा एन7एक्स कंपनी का लेटेस्ट कॉन्सेप्ट है, जिसे थ्री-रो सीटिंग कॉन्फिग्रेशन में पेश किया गया है।
- इंडोनेशिया में इसे बीआर-वी से रिप्लेस किया जाएगा।
- इसमें सीआर-वी और एचआर-वी से कुछ डिजाइन एलिमेंट लिए गए हैं।
- इसमें सिटी वाला 121पीएस 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ दिया जा सकता है।
होंडा ने इंडोनेशिया में अपने नए एन7एक्स कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया है। यह थ्री-रो एसयूवी कार है, जिसे इंडोनेशिया में कंपनी बीआर-वी से रिप्लेस कर सकती है। एन7एक्स अमेज पर बेस्ड हो सकती है। बीआर-वी भी पहली जनरेशन अमेज पर बेस्ड थी।
एन7एक्स कॉन्सेट में होंडा के कई मॉडल से डिजाइन एलिमेंट लिए गए हैं। यह काफी हद तक पांचवी जनरेशन सिटी से मिलती-जुलती है। इसमें मल्टी-स्लेट क्रोम ग्रिल, एलईडी डीआरएल, पतले एलईडी हेडलैंप, सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट और शार्प एलईडी टेललैंप दिए गए हैं। एन7एक्स स्टाइलिश होने के साथ-साथ ऊंचा बॉडी स्टांस लिए है और यह इस मामले में एचआर-वी व सीआर-वी की याद दिलाती है।
इसका इंटीरियर अमेज से मिलता-जुलता होगा। अमेज से मिलता-जुलता टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एसी वेंट दिए गए हैं। पुरानी बीआर-वी से कंपेयर करें तो एन7एक्स ज्यादा अट्रेक्टिव एसयूवी लगती है। कंपनी ने अभी तक इसके साइज का खुलासा नहीं किया है, लेकिन हमारा मानना है कि यह बड़ी एसयूवी कार होगी और इसके इंटीरियर में अच्छा-खासा स्पेस मिलेगा।
इसमें होंडा सिटी वाला वीटेक पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। सिटी में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 121 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है।
होंडा आने वाले महीनों में एन7एक्स के प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठाएगी। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसे 2021 में ही लॉन्च किया जा सकता है। भारत में बीआर-वी की कम डिमांड के चलते इस कार के आने की संभावनाएं कम ही हैं।
यह भी पढ़ें : नई होंडा सिविक से उठा पर्दा, क्या भारत आएगी ये कार?