• English
  • Login / Register

होंडा, चेन्नई में करेगी बाढ़ प्रभावित ग्राहकों की मदद

संशोधित: दिसंबर 22, 2015 04:25 pm | sumit

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

चेन्नई में बाढ़ से प्रभावित हुए अपने ग्राहकों की मदद के लिए होंडा कार इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएलद्) आगे आई है। कंपनी ने कई तरीकों से  ग्राहकों की सहायता करने का निर्णय लिया है। स्पेयर पार्ट्स पर 10 प्रतिशत की छूट, लेबर चार्ज और कई वैल्यू एडेड सर्विसों पर भी डिस्काउंट देने जैसे कदम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: होंडा कनेक्ट एप देगी होंडा कार से जुड़ी हर जानकारी

इसके अलावा होंडा कंपनी  ने  30 हजार रूपए तक का एक्सचेंज बोनस और मौजूदा ग्राहकों को  20 हजार रूपए तक के लॉयल्टी बोनस देने की पेशकश भी की है। इसके अलावा अगर पार्ट्स को किसी अन्य जगह डिलीवर किया जाना है तो कंपनी ट्रांसपोर्टेशन चार्ज भी खुद वहन करेगी।  इसके अलावा, इंश्योरेंस संबंधी मामले भी जल्दी और आसानी से निपटाने के लिए कंपनी ने डीलरशिप पर अपनी टीमों को तैनात किया है।

होंडा कार इंडिया लिमिटेड के प्रेसिडेंट और सीईओ कैटसुशी इनोय का कहना है कि ‘हम  बाढ़  की गंभीरता से समझते हैं । बड़ी संख्या में हमारे ग्राहकों की कारें आंशिक या पूरी तरह में पानी में डूब गई हैं।  हम  कोशिश कर रहे हैं कि रिपेयर के लिए आए  ग्राहकों को जल्द से जल्द उनकी कारें मिल जाएं।‘

यह भी पढ़ें: फ्यूल पाइप में गड़बड़ी, होंडा रिकॉल करेगी 90 हजार कारें

होंडा के अलावा मारूति सुजुकी जैसी कई कंपनियां इस आपदा से हुए नुकसान को संभालने और उसकी भरपाई करने की कोशिश कर रही हैं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience