ऐसी होगी होंडा सिविक 2022, कंपनी ने प् रोटोटायप मॉडल की दिखाई झलक
प्रकाशित: नवंबर 19, 2020 09:54 am । सोनू । होंडा सिविक
- 3.6K Views
- Write a कमेंट
- नई सिविक सेडान का डिजाइन नया होगा।
- यह मौजूदा मॉडल से काफी स्टाइलिश और आकर्षक होगी।
- इस अपकमिंग कार के इंटीरियर को भी फिर से डिजाइन किया गया है।
होंडा सिविक (honda civic) पिछले कई सालों से बिक्री के लिए उपलब्ध है और अब जल्द ही कंपनी इसका 11वां जनरेशन मॉडल पेश करने वाली है। होंडा ने ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिये नई सिविक के प्रोटोटायप मॉडल से पर्दा उठाया है जिससे हम यह समझ सकते हैं कि यह अपकमिंग कार कैसी होगी।
होंडा सिविक हमेशा से ही अपने अच्छे डिजाइन के चलते लोगों को पसंद आई है। वहीं नई होंडा सिविक को पहले से भी ज्यादा स्टाइलिश और आकर्षक बनाया गया है। प्रोटोटायप मॉडल में इसे ट्रेडिशन थ्री-बॉक्स डिजाइन के साथ पेश किया गया है।
कंपनी ने इस नई कार के इंटीरियर का केवल एक ही स्कैच जारी किया है। इसके केबिन को ऑल ब्लैक लेआउट में रेखा गया है, वहीं डैशबोर्ड पर कुछ हल्के-फुल्के डिजाइन भी दिए गए हैं जो इस मॉडर्न अपडेट देते नजर आते हैं। इसके डैशबोर्ड के टॉप पर 9.0 इंच की फ्लोटिंग टचस्क्रीन और नया डिजिटल ड्राइवर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके एसी वेंट को मैश पेटर्न में रखा गया है जो डैशबोर्ड के एक सिरे से दूसरे सिरे तक फेली हुई है।
इस अपकमिंग होंडा कार के इंजन स्पेसफिकेशन से जुड़ी जानकारी अभी नहीं मिली है। हालांकि अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन भी शामिल कर सकती है।
भारतीय कार बाजार की बात करें तो यहां होंडा सिविक के अभी दो ही जनरेशन मॉडल को पेश किया गया है। यहां सिविक की डिमांड इतनी ज्यादा नहीं है। ऐसे में कहा जा रहा है कि कंपनी इस गाड़ी को जल्दी से भारत के कार बाजार में नहीं उतारने वाली है।
यह भी पढ़ें : रेनॉल्ट काइगर एसयूवी कार होगी कुछ ऐसी, कंपनी ने प्री-प्रोडक्शन मॉडल की दिखाई झलक