• English
    • Login / Register

    एयरबैग में खामी के चलते होंडा ने वापस बुलाई 5088 कारें

    प्रकाशित: जुलाई 30, 2019 08:28 am । सोनू

    • 798 Views
    • Write a कमेंट

    होंडा ने ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर एयरबैग में खामी के चलते 5088 कारों को वापस बुलाने (रिकॉल) की घोषणा की है। कंपनी के अनुसार ये सभी कारें 2003 से 2013 के बीच बनी हैं। इस लिस्ट में पुरानी जनरेशन की जैज़, सिटी, सिविक, अकॉर्ड और सीआर-वी शामिल है। इन सभी कारों में टकाता कंपनी के एयरबैग लगे हैं। 

    कंपनी ने इस समस्या से प्रभावित कारों को सही करना शुरू कर दिया है। अगर आपकी कार भी इस समस्या से प्रभावित है तो आप अपने नजदीकी होंडा सर्विस सेंटर पर जाकर इसे सही करवा करते हैं। यह सेवा कंपनी की ओर से फ्री में दी जा रही है, यानी इसके एवज में आपसे कोई भी चार्ज नहीं वसूला जाएगा। 

    अगर आपके पास पुरानी जनरेशन की जैज़, सिटी, सिविक, अकॉर्ड और सीआर-वी में से कोई कार है तो आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस समस्या का पता लगा सकते हैं। होंडा इंडिया की ऑफिशियल साइट पर आप कार के 17 डिजिट वाले व्हीकल आईडेंटिफिकेशन नंबर (वीआईएन) दर्ज कर इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

    यहां देखिए कंपनी द्वारा वापस बुलाई कारों में से किस मॉडल की कितनी यूनिट है:-

    मॉडल

    प्रोडक्शन

    यूनिट

    जैज

    2009-2012

    10

    सिटी

    2007-2013

    2099

    सिविक

    2006-2008

    52

    सीआर-वी

    2003-2008, 2011

    2577

    अकॉर्ड

    2003

    350

    यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि जुलाई 2019 में कारों को वापस बुलाने वाली हुंडई इकलौती कंपनी नहीं है। इससे पहले वोल्वो और फोर्ड भी अपनी कारों को वापस बुला चुकी है। फोर्ड ने बैटरी और एयरबैग में खामी के चलते एंडेवर, फिगो, एस्पायर और फ्रीस्टाइल को वापस बुलाया था।

    यह भी पढें : तकनीकी खराबी के चलते फोर्ड ने फ्रीस्टाइल, एस्पायर, फिगो और एंडेवर को किया रिकॉल

    was this article helpful ?

    होंडा सिटी 4th जनरेशन पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience