• English
  • Login / Register

डीलरशिप नेटवर्क और उत्पादन बढ़ाने पर खासा ध्यान दे रही है होण्डा

संशोधित: मई 25, 2015 01:18 pm | sourabh | होंडा जैज़ 2014-2020

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

होंडा कार इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने अपने कारोबार के विस्तार के तहत भारत में चलाए जा रहे एक विशेष अभियान में डीलरशिप नेटवर्क को बढ़ाने और उत्पादन क्षमता में वृद्धि करने की योजना को शामिल किया है। अपने उत्कृष्ट उत्पादों के बलबूते पर ही साल 2014-2015 में होंडा ने 189,602 यूनिट बिक्री कर कुल 41 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। यह कहना है एचसीआईएल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं डायरेक्टर रमेश शर्मा का, जो जयपुर के एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि ‘इस साल अपनी आगामी पेशकश के बारे में कहा, ‘‘हम अपनी कारों को मिली शानदार प्रतिक्रियाओं के लिए अपने ग्राहकों के आभारी हैं। हमें पूरा यकीन है कि थर्ड जेनरेशन होंडा जैज़ को भारतीय कार बाजार में पसंद किया जाएगा। यह पेशकश होंडा की पहुंच विस्तृत ग्राहक वर्ग के बीच सुनिष्चित करेगी।‘

नेटवर्क के विस्तार को लेकर शर्मा ने बताया कि कंपनी ने राजस्थान के तापुकरा संयंत्र में करीब 380 करोड़ रुपए मूल्य का निवेश किया है जिससे इसकी विनिमार्ण क्षमता में और वृद्धि होगी। प्लांट की मौजूदा सालाना क्षमता 120,000 यूनिट है जो अगले साल 180,000 यूनिट तक हो जाएगी। वहीं कंपनी देश में मार्च, 2016 तक अपने 300 डीलरों के नेटवर्क पर भी काम कर रही है।

गौरतलब है कि होण्डा जैज़ की लाॅन्चिंग 8 जुलाई को होनी है जिसे पेट्रोल और डीज़ल दोनों में लाॅन्च किया जा सकता है। इसका 1.5 लीटर i-DTEC टर्बो डीज़ल इंजन 99bhp पावर और 200Nm टाॅर्क जेनरेट करेगा, वहीं 1.2 लीटर i-VTEC पेट्रोल माॅडल 87bhp की पावर और 109Nm टाॅर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। कंपनी को अपनी इस नई जेनरेशन कार से काफी उम्मीदें हैं।

was this article helpful ?

होंडा जैज़ 2014-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience