• English
  • Login / Register

होंडा जैज़ में अब स्टैंडर्ड मिलेंगे ड्यूल एयरबैग, थोड़ी सी महंगी हुई

प्रकाशित: नवंबर 15, 2016 03:38 pm । alshaarहोंडा जैज़ 2014-2020

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

पैसेंजर सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए होंडा अब जैज़ हैचबैक में ड्यूल एयरबैग स्टैंडर्ड देगी। हालांकि इस अच्छे कदम के बाद जैज़ 12 हजार रूपए महंगी हो गई है। अब पेट्रोल और डीज़ल इंजन वाली जैज़ की नई शुरूआती कीमत क्रमशः 5.81 लाख रूपए और 7.12 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

कंपनी द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक नवंबर 2016 के बाद तैयार हुई जैज़ में ड्यूल एयरबैग स्टैंडर्ड मिलेगा। इससे पहले ड्यूल एयरबैग की सुविधा जैज़ के मिड वेरिएंट एसवी में ही मिलती थी। अन्य सेफ्टी फीचर के तौर पर इसमें एबीएस के साथ ईबीडी भी दिया गया है, इसके अलावा झटके या आघात के असर को कम करने वाले हैडरेस्ट, इमोबिलाइज़र सिस्टम और टकराने की स्थिति में पैदल यात्री को घायल होने से बचाने वाला फीचर भी मिलेगा।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो होंडा जैज़ पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उपलब्ध है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का आई-वीटेक इंजन लगा है, जो 90 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का आई-डीटेक इंजन दिया गया है, यह 100 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े हैं। पेट्रोल वेरिएंट में सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प भी मौजूद है।

होंडा जैज़ की नई कीमत इस प्रकार है...

वेरिएंट कीमत
ई एमटी 5.81 लाख रूपए (पेट्रोल)/7.12 लाख रूपए (डीज़ल)
एस एमटी 6.45 लाख रूपए (पेट्रोल)/7.8 लाख रूपए (डीज़ल)
एसवी एमटी 6.89 लाख रूपए (पेट्रोल)/8.21 लाख रूपए (डीज़ल)
वी एमटी 7.24 लाख रूपए (पेट्रोल)/8.67 लाख रूपए (डीज़ल)
वीएक्स एमटी 7.73 लाख रूपए (पेट्रोल)/9.1 लाख रूपए (डीज़ल)
सीवीटी ऑटोमैटिक 7.55 लाख रूपए (एस सीवीटी)/8.32 लाख रूपए (वी सीवीटी)

 

was this article helpful ?

होंडा जैज़ 2014-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience