अब होंडा की कारों में लोग रहेंगे वायरस से सुरक्षित, कंपनी ने पेश किया एंटी वायरस केबिन फिल्टर

प्रकाशित: अक्टूबर 19, 2021 06:52 pm । स्तुतिहोंडा अमेज

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

  • एंटीवायरस केबिन एयर फ़िल्टर एक होंडा एक्सेसरीज है जिसे कंपनी की किसी भी डीलरशिप पर जाकर कार में फिट करवाया जा सकता है।
  • यह एयर फिल्टर हानिकारक कीटाणुओं, एलर्जन, वायरस फैलाने वाली तत्वों, हानिकारक एसिडिक गैस और प्रदूषकों को आसानी से पकड़ लेता है।
  • यह डस्ट और पोलन फिल्टर का एक दूसरा विकल्प है जिसे अधिकतर कारों में दिया जाता है।

होंडा ने एंटीवायरस एयर फ़िल्टर लॉन्च किया है। इसे सिटी, जैज़, डब्ल्यूआर-वी और अमेज़ जैसी कारों में एक्सेसरीज के तौर पर फिट किया है। कंपनी ने फिलहाल इससकी प्राइस की जानकारी नहीं दी है। ग्राहक इसे नज़दीकी होंडा डीलरशिप पर जाकर अपनी कारों में फिट करवा सकते हैं।

इस एयर फिल्टर को फ्रूडनबर्ग के सहयोग से तैयार किया गया है। यह डस्ट और पोलन फिल्टर का एक दूसरा विकल्प है जो अधिकतर कारों में दिया जाता है। कंपनी का दावा है कि यह फोर-लेयर फिल्ट्रेशन सिस्टम कई सारे हानिकारक कीटाणुओं, एलर्जन और वायरस को कैप्चर कर सकता है।

इसकी लेयर पैसेंजर को वायरस फैलाने वाले तत्वों, हानिकारक एसिडिक गैस और प्रदूषकों से बचाती है। एयर फिल्टर कार को गंध मुक्त रखते हैं और एसी की एफिशिएंसी में भी सुधार लाते हैं।

वर्तमान में होंडा दिवाली 2021 के मौके पर अपनी कारों पर 53,505 रुपये के डिस्काउंट ऑफर्स भी दे रही है। नई जनरेशन की होंडा सिटी पर पहली बार 50,000 रुपये से ज्यादा के डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा अमेज पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience