कल लॉन्च होगी 2019 होंडा सिविक
संशोधित: मार्च 06, 2019 11:11 am | sonny | होंडा सिविक
- 162 व्यूज़
- Write a कमेंट
होंडा 10वीं जनरेशन सिविक को भारतीय बाजार में उतारने के लिए तैयार है। इसे कल यानि 7 मार्च 2019 को लॉन्च किया जाएगा। 10वीं जनरेशन सिविक पहले से ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। भारत में इसके फेसलिफ्ट वर्ज़न को लॉन्च किया जाएगा, जिसे कंपनी ने 2018 में पहली बार पेश किया था। कार की बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है। इच्छुक ग्राहक इसे 31,000 रुपए में बुक करवा सकते हैं।
नई सिविक दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी, इनमे 1.8-लीटर आई-वीटेक पेट्रोल और 1.6-लीटर आई-डीटेक डीज़ल इंजन शामिल हैं। इन्हें क्रमशः 7-स्टेप सीवीटी और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लेस किया जाएगा। यह पहली बार होगा जब भारत में सिविक को डीज़ल इंजन के साथ उतारा जाएगा। हालांकि लॉन्च के समय इसका पेट्रोल इंजन मैनुअल गियरबॉक्स और डीज़ल इंजन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध नहीं होगा। इसका पेट्रोल इंजन 141 पीएस की पावर और 174 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसका डीज़ल इंजन 120 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है।
सिविक कुल 3 वेरिएंट में उपलब्ध होगी। इन्हें वी, वीएक्स और जेडएक्स नाम दिए जाने की उम्मीद हैं। सिविक के किस वेरिएंट में कौन-से फीचर मिलेंगे, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन इसके टॉप वेरिएंट में एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो से लेस 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग (ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, साइड एयरबैग और कर्टेन एयरबैग), होंडा लेन वॉच सिस्टम, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), ट्रैक्शन कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, स्मार्ट एंट्री, ड्यूल-जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 8-तरह से एडजस्ट होने वाली पावर ड्राइवर सीट, मल्टी-एंगल रियर व्यू कैमरा, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, रिमोट इंजन और एसी स्टार्ट फीचर भी दिए जाएंगे।
नई सिविक की कीमत 17 लाख रुपए से 23 लाख रुपए के बीच होने की उम्मीद है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला स्कोडा ऑक्टाविया, हुंडई एलांट्रा और टोयोटा कोरोला एल्टिस से होगा।
यह भी पढ़ें- इमेज कंपेरिज़न: होंडा सिविक VS हुंडई एलांट्रा
- Renew Honda Civic Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful