• English
  • Login / Register

होंडा अमेज की कीमत में हुआ इजाफा, 8.10 लाख रुपये हुई शुरुआती कीमत

प्रकाशित: फरवरी 05, 2025 07:03 pm । भानुहोंडा अमेज

  • 167 Views
  • Write a कमेंट

होंडा सिटी,होंडा सिटी हाइब्रिड और होंडा एलिवेट की हाल ही में कीमत बढ़ाई गई है और अब होंडा अमेज की कीमत में भी 30,000 रुपये तक का इजाफा हो गया है। इसकी नई कीमतों पर आगे डालिए एक नजर:

वेरिएंट्स

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन

वी

8 लाख रुपये

8.10 लाख रुपये

+ 10,000 रुपये

वीएक्स

9.10 लाख रुपये

9.20 लाख रुपये

+ 10,000 रुपये

जेडएक्स

9.70 लाख रुपये

10 लाख रुपये

+ 30,000 रुपये

7-स्टेप सीवीटी के साथ 1.2-लीटर एन/ए पेट्रोल इंजन

वी

9.20 लाख रुपये

9.35 लाख रुपये

+ 15,000 रुपये

वीएक्स 

10 लाख रुपये

10.15 लाख रुपये

+ 15,000 रुपये

जेडएक्स

10.90 लाख रुपये

11.20 लाख रुपये

+ 30,000 रुपये

सभी कीमतें एक्स-शोरूम, पैन इंडिया के अनुसार

Honda Amaze

होंडा ने अमेज के वी और वीएक्स वेरिएंट्स के मैनुअल और ऑटोमैटिक मॉडल्स की कीमत में क्रमश: 10,000 और 15,000 रुपये का इजाफा किया है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत में 30,000 रुपये का इजाफा हुआ है। 

होंडा अमेज: फीचर्स और सेफ्टी

Honda Amaze interior

होंडा अमेज में  8-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, ऑटोमैटिक एसी और 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें पीएम 2.5 केबिन एयर फिल्टर, वायरलेस फोन चार्जर और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

Honda Amaze gets segment-first ADAS features

सेफ्टी के लिए इस सेडान कार में  6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ट्रैक्शन कंट्रोल, एक हिल होल्ड असिस्ट, एक रियरव्यू और एक लेनवॉच कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 

होंडा अमेज: पावरट्रेन ऑप्शंस

Honda Amaze engine

होंडा अमेज कार में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

पावर

90 पीएस

टॉर्क

110 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी, सीवीटी*

फ्यूल एफिशिएंसी

18.65 किमी/लीटर (एमटी)/19.46 (सीवीटी)

कंपेरिजन  

Honda Amaze rear

तीसरी जनरेशन होंडा अमेज का मुकाबला हुंडई ऑरा, 2024 मारुति डिजायर और टाटा टिगॉर से है। 

was this article helpful ?

होंडा अमेज पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience