एमजी कॉमेट ईवी के इंटीरियर से उठा पर्दा, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: अप्रैल 12, 2023 06:32 pm । सोनू । एमजी कॉमेट ईवी
- 765 Views
- Write a कमेंट
इस छोटी टू-डोर इलेक्ट्रिक को स्पोर्टी स्टाइल और प्रीमियम फीचर के साथ पेश किया जाएगा
- इसमें ड्यूल 10.25 इंच डिस्प्ले दी गई है।
- रोटरी नोब और ईको/स्पोर्ट मोड के स्विच भी टीजर में दिखाई दिए हैं।
- इसमें 17.3केडब्ल्यूएच और 26.7केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का ऑप्शन दिया जा सकता है।
- इसकी फुल चार्ज में रेंज 300 किलोमीटर तक हो सकती है।
- कॉमेट ईवी की कीमत 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।
एमजी मोटर्स ने कॉमेट ईवी का नया टीजर जारी किया है। इस बार कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार के पूरे डैशबोर्ड की झलक दिखाई है। भारत में इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। यह सिट्रोएन ईसी3 और टाटा टियागो ईवी को टक्कर देगी।
नए टीजर पर गौर करें तो इसमें ड्यूल फ्लोटिंग 10.25 इंच डिस्प्ले दी गई है जिनमें एक इंफोटेनमेंट सिस्टम है और दूसरी ड्राइवर डिस्प्ले है। इसके डैशबोर्ड पर सिल्वर एलिमेंट दिया गया है जिसमें एसी वेंट्स को फिट किया गया है। कॉमेट ईवी कार में रोटरी डायल्स के साथ मैनुअल एसी और टेलिस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा। इसके अलावा एक टोगल बटन भी मिलेगा जो ईको व स्पोर्ट मोड को स्विच करने के काम आएगा।
अन्य फीचर्स की बात करें तो कॉमेट ईवी में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर भी मिलेंगे। यह दो दरवाजों वाली कार होगी जिसमें चार लोग बैठ सकेंगे।
एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) इंडोनेशिया में वुलिंग एयर नाम से बिकती है। इंडोनेशिया में इसमें 17.3केडब्ल्यूएच और 26.7केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है। इसके छोटे बैटरी पैक वाले मॉडल की फुल चार्ज में रेंज 200 किलोमीटर तक है जबकि बड़े बैटरी पैक वाले मॉडल की रेंज 300 किलोमीटर तक है। अब देखने वाली बात ये है कि भारत में एमजी बैजिंग वाली इस छोटी इलेक्ट्रिक कार में कौनसे बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है। कॉमेट ईवी में 40पीएस रियर-एक्सल माउंटेड मोटर दी जा सकती है।
इसकी कीमत का खुलासा अप्रैल के आखिर तक हो सकता है। भारत में एमजी कॉमेट ईवी की कीमत 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: भारत में अगले तीन महीने में उतारी जा सकती हैं ये टॉप 10 कारें