Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा सफारी डार्क एडिशन का टीजर हुआ जारी, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: जनवरी 14, 2022 08:00 pm । सोनूटाटा सफारी 2021-2023

सफारी डार्क एडिशन की प्राइस रेगुलर वेरिएंट से 30,000 रुपये ज्यादा हो सकती है।

  • इसे 17 जनवरी 2022 को लॉन्च किया जा सकता है।
  • डार्क एडिशन की चॉइस इसके चार वेरिएंट्सः एक्सटी प्लस, एक्सटीए प्लस, एक्सजेड प्लस और एक्सजेडए प्लस में मिल सकती है।
  • इसमें वेंटिलेटेड सीटें, 8.8 इंच टचस्क्रीन और एयर प्यूरीफायर दिया जा सकता है।
  • इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी।

टाटा ने सफारी के डार्क एडिशन का टीजर वीडियो जारी किया है। सोशल मीडिया पर कपंनी ने इस वीडियो जारी करते हुए लिखा है कि यह तीन दिन में आ रही है जिसके अनुसार इसे 17 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है।

टीजर वीडियो में कंपनी ने इसका फ्रंट लुक दिखाया है। हमारा मानना है कि कंपनी सफारी डार्क एडिशन को हैरियर की तरह एक्सटी प्लस, एक्सटीए प्लस, एक्सजेड प्लस और एक्सजेडए प्लस वेरिएंट पर तैयार कर दी है। कुछ डीलरशिप ने तो इसकी अनऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है।

Brace yourself to experience the new era of Bold.

3 Days To Go. Stay Tuned!
.
.#ComingSoon #TataMotorsPassengerVehicles #NewForever #ReclaimYourLife pic.twitter.com/sbGZudtYKa

— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) January 14, 2022

ऑफिशियल टीजर वीडियो पर गौर करें तो इसमें सभी क्रोम फिनिश को ब्लैक कलर टच दिया गया है जिसमें ग्रिल पर ट्राय एरो पेटर्न भी शामिल है। वीडियो में इसकी साइड और रियर प्रोफाइल की झलक नहीं दिखाई गई है। हमारा मानना है कि हैरियर डार्क एडिशन की तरह ही इसमें भी ब्लैक अलॉय व्हील और टेलगेट पर नेम बैजिंग ट्रीटमेंट दिया जा सकता है।

इसका केबिन ऑल ब्लैक लेआउट में होगा जिसमें लैदरेट अपहोल्स्ट्री (टॉप वेरिएंट में) के साथ ट्राय एरो पेटर्न दिया जाएगा। सफारी डार्क एडिशन में रेगुलर वेरिएंट्स वाले फीचर दिए जा सकते हैं जिनमें वेंटिलेटेड सीट, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी और एयर प्यूरीफायर भी शामिल है।

टाटा मोटर्स डार्क एडिशन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस देगी। इसमें रेगुलर सफारी वाला 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलेगा जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

सफारी डार्क एडिशन की प्राइस रेगुलर वेरिएंट्स से करीब 30,000 रुपये ज्यादा हो सकती है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन किया कारेन्स, हुंडई अल्कजार और महिंद्रा एक्सयूवी700 से है।

यह भी पढ़ं : इस जनवरी टाटा की कारों पर पाएं 65,000 रुपये तक की छूट

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 5669 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा सफारी 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा सफारी 2021-2023

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत