महिंद्रा एक्सयूवी700 कैमरे में हुई कैद, अलॉय व्हील की दिखी झलक
संशोधित: जुलाई 23, 2021 01:25 pm | सोनू | महिंद्रा एक्सयूवी700
- 3.8K Views
- Write a कमेंट
अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी700 की नई तस्वीरें कैमरे में हुई है जिसमें इसके अलॉय व्हील की डिजाइन सामने आई है। कंपनी इस थ्री-रो एसयूवी कार से 15 अगस्त को पर्दा उठाएगी।
कैमरे में कैद हुई कार को चारों तरफ से ब्लैक कवर से ढ़का हुआ है, हालांकि इसमें दिए गए 10-स्पोक ड्यूल-टोन व्हील का डिजाइन अच्छे से देखा जा सकता है। इसमें नए डिजाइन के व्हील दिए गए हैं। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि ये 19 इंच के टायर हो सकते हैं। फोटोज से यह भी कंफर्म हो गया है कि इसमें रियर डिस्क ब्रेक्स दिए जाएंगे।
महिद्रा एक्सयूवी700 की टेस्टिंग काफी समय पहले ही शुरू की जा चुकी है। वहीं इसमें मिलने वाले हाई बीम असिस्ट, ड्राइवर ड्रोसिनेस डिटेक्शन, फ्लश डोर हैंडल और बड़ा पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स की जानकारी कंपनी पहले ही साझा कर चुकी है। इसके अलावा इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर भी मिलेगा, इसमें लैन-कीप असिस्ट, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग के साथ ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर शामिल हो सकते हैं।
एक्सयूवी700 कार में 360 डिग्री कैमरा, इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए दो डिस्प्ले सेटअप, प्रीमियम साउंड सिस्टम, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, फुल एलईडी लाइटिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और डायनामिक टर्न इंडिकेटर जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं।
एक्सयूवी700 में थार वाले 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ दिए जाएंगे। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी मिलेगा।
भारत में महिंद्रा एक्सयूवी700 की प्राइस 16 लाख से 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और हुंडई अल्कजार से रहेगा।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सयूवी700 में मिल सकता है ऑटोनॉमस फीचर