टाटा हैरियर डीजल मॉडल से कितना अलग है इसका इलेक्ट्रिक मॉडल,देखिए तस्वीरों में
प्रकाशित: मार्च 11, 2025 10:58 am । भानु । टाटा हैरियर ईवी
- 182 Views
- Write a कमेंट
हाल ही में हमने टाटा के पुणे स्थित प्लांट का विजिट किया जहां कंपनी ने हैरियर ईवी के प्रोडक्शन वर्जन से पर्दा उठाया। इसबार हैरियर इलेक्ट्रिक प्लांट में स्टंट करती नजर आई जिसमे रैंप ओवर और मनुवरिंग शामिल थे। डिजाइन के मामले में हैरियर डीजल से कितनी अलग है हैरियर ईवी? आगे देखिए इन तस्वीरों के जरिए:
फ्रंट
हैरियर के दोनों वर्जन का डिजाइन एक जैसा है मगर इसके फ्रंट में क्लोज्ड ऑफ ग्रिल और टाटा नेक्सन ईवी की तरह वर्टिकल स्लैट्स के साथ नए डिजाइन का बंपर दिया गया है। दूसरी तरफ टाटा हैरियर डीजल मॉडल में ग्रिल पर क्रोम मैश पैटर्न और एयर डैम दी गई है। बाकी दोनों वर्जन में एक जैसी हेडलाइट हाउसिंग और कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दी गई है।
साइड


दोनों की विंडोलाइन समान है,हालांकि हैरियर ईवी में फ्रंट डोर पर स्पेशल “.ईवी” का मॉनिकर दिया गया है ताकि ये पता चल सके कि ये एक इलेक्ट्रिक कार है। वहीं इसी जगह पर डीजल मॉडल में “हैरियर” की बैजिंग दी गई है।
हैरियर के ऑल इलेक्ट्रिक वर्जन में एयरोडायनैमिकली स्टाइल्ड ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं वहीं हैरियर डीजल के टॉप वेरिएंट में ब्लैक कलर के 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। यदि आप हैरियर डीजल का डार्क एडिशन लेते हैं तो आपको 19 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स मिलेंगे।
रियर


दोनों एसयूवी में कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स दी गई है मगन हैरियर ईवी के टेलगेट पर हैरियर.ईवी की बैजिंग भी दी गई है। इसके अलावा हैरियर ईवी में नए डिजाइन के रियर बंपर के साथ वर्टिकल स्लैट्स दी गई है।
इंटीरियर


टाटा ने हैरियर ईवी के इंटीरियर से तो पर्दा नहीं उठाया है मगर हमें ऑटो एक्सपो 2025 में इसके केबिन की कुछ झलक देखने को जरूर मिली थी। इसके दोनों वर्जन के डैशबोर्ड का डिजाइन एक जैसा है मगर हैरियर ईवी में ड्युअल टोन ग्रे और व्हाइट थीम दी गई है जबकि रेगुलर हैरियर में वेरिएंट बेस्ड कलर थीम मिलती है।
फीचर्स की बात करें तो दोनों में 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एक 12.3 इंच की टचस्क्रीन दी गई है। हैरियर ईवी में रेगुलर हैरियर की तरह पैनोरमिक सनरूफ,वायरलेस चार्जर और ड्युअल जोन एसी जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। हैरियर के ऑल इलेक्ट्रिक वर्जन में समन मोड दिया गया है जो चाबी से कार को आगे/पीछे करने की सुविधा देता है।
सेफ्टी के लिए हैरियर ईवी में 7 एयरबैग्स,360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया जा सकता है। इसके अलावा हैरियर ईवी में रेगुलर मॉडल के मुकाबले ज्यादा कंफर्ट फीचर्स भी दिए जा सकते है।
पावरट्रेन डीटेल्स
टाटा हैरियर ईवी में बड़ा बैटरी बैक दिया जाएगा जिसकी दावाकृत रेंज 500 किलोमीटर तक हो सकती है। टाटा ने ये बात भी कंफर्म की है इसमें ड्युअल मोटर सेटअप दिया जाएगा जो 500 एनएम की टॉर्क जनरेट करेगा और चारों व्हील्स को पावर सप्लाय करेगा। इसके स्पेसिफिकेशन की डीटेल्स सामने आनी बाकी है।
इसके आईसीई वर्जन में 2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
कीमत और कंपेरिजन
टाटा हैरियर ईवी |
टाटा हैरियर |
25 लाख रुपये (संभावित) |
15 लाख रुपये से लेकर 26.25 लाख रुपये |
कीमत एक्सशोरूम के अनुसार
टाटा हैरियर ईवी का मुकाबला महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीवाईडी एटो 3 से रहेगा।रेगुलर ईवी का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 7000 5 सीटर वेरिएंट्स,एमजी हेक्टर और जीप कंपास से है।