Login or Register for best CarDekho experience
Login

नई मारुति विटारा ब्रेजा टेस्टिंग के दौरान आई नजर, सनरूफ और हेड-अप डिस्प्ले की दिखी झलक

प्रकाशित: जून 08, 2022 06:31 pm । सोनूमारुति ब्रेजा

नई ब्रेजा को 30 जून को लॉन्च किया जाएगा।

  • ब्रेजा के टॉप मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
  • इसमें सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर मिलेंगे।
  • इसका केबिन स्टाइल 2022 बलेनो से इंस्पायर्ड लग रहा है।
  • इसमें मारुति का लेटेस्ट 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, माइल्ड-हाइब्रिड टेकनोलॉजी के साथ दिया जाएगा।
  • इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी।

नई मारुति विटारा ब्रेजा को फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्टिंग के दौरान इसका टॉप मॉडल दिखा है जिससे इसके केबिन लेआउट और फीचर्स की कई अहम जानकारी सामने आई है। भारत में इसे 30 जून को लॉन्च किया जाएगा।

लीक हुई तस्वीरों से कंफर्म हुआ है कि इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, फ्री-स्टेंडिंग 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्लेट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर और रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर मिलेंगे। इसका केबिन ऑल-ब्लैक लेआउट में है और इसका इंटीरियर स्टाइल बलेनो से इंस्पायर्ड है जिसमें थ्री-लेयर्ड डैशबोर्ड डिजाइन, क्लाइमेट कंट्रोल पेनल और इंस्ट्रूमेंट आदि शामिल है।

2022 विटारा ब्रेजा के एक्सटीरियर स्टाइल की बात करें तो इसकी फ्रंट और रियर प्रोफाइल नई है। इसमें नई एलईडी हेडलाइटें, चौड़ी बॉडी क्लेडिंग, नए 16 इंच अलॉय व्हील और पतली रैपअराउंड एलईडी टेललाइटें दी जाएगी।

नई ब्रेजा में मारुति का लेटेस्ट 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ मिलेगा। यह इंजन फेसलिफ्ट एक्सएल6 और अर्टिगा में भी दिया गया है। इसका पावर आउटपुट 103पीएस/137एनएम है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी।

यह भी पढ़ें : क्या खासियतें समाई होंगी 2022 मारुति विटारा ब्रेजा में, जानिए यहां

नई मारुति विटारा ब्रेजा की प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगी। वर्तमान में ब्रेजा की कीमत 7.84 लाख से 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस गाड़ी का कंपेरिजन टोयोटा अर्बन क्रूजर, महिंद्रा एक्सयूवी300, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और किआ सोनेट से होगा।

यह भी देखें: मारुति विटारा ब्रेजा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1212 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति ब्रेजा पर अपना कमेंट लिखें

S
sabha kant mishra
Feb 4, 2023, 4:45:10 PM

Lci me sun roof h

S
sabha kant mishra
Feb 4, 2023, 4:45:09 PM

Lci me sun roof h

M
mohammad nasir
Jun 20, 2022, 4:24:07 PM

Will it be available in CNG too

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत