• English
  • Login / Register

हुंडई अल्काजार का टीजर हुआ जारी, इंटीरियर और रियर प्रोफाइल की दिखी झलक

प्रकाशित: मार्च 23, 2021 07:04 pm । सोनूहुंडई अल्कजार 2021-2024

  • 1.8K Views
  • Write a कमेंट
  • हुंडई अल्काजार थ्री-रो एसयूवी कार है जो क्रेटा पर बेस्ड है।
  • पीछे की तरफ इसमें नए टेललैंप दिए गए हैं।
  • इसका इंटीरियर डिजाइन लेआउट क्रेटा जैसा ही है, लेकिन इसमें थर्ड रो सीट शामिल की गई है।
  • स्कैच में कंपनी ने 6-सीटर अल्काजार की झलक दिखाई है जबकि इसका 7-सीटर मॉडल भी पेश किय जा सकता है।
  • भारत में इसे अप्रैल के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है।

हुंडई अल्काजार थ्री-रो एसयूवी कार को अब तक कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। अब कंपनी ने इसके ऑफिशियल स्कैच जारी किए हैं जिसमें इसके रियर प्रोफाइल और इंटीरियर की झलक दिखाई गई है। कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल से अप्रैल के पहले सप्ताह में पर्दा उठाएगी।

यह क्रेटा पर बेस्ड थ्री-रो एसयूवी कार है जिसके फ्रंट और रियर प्रोफाइल को कुछ अपडेट दिए जाएंगे। टेस्टिंग के दौरान दिखी हुंडई अल्काजार की फोटोज के अनुसार इसमें मैश ग्रिल दी जाएगी। वहीं स्कैच में कंपनी ने इसके रियर प्रोफाइल की जानकारी साझा की है। यह क्रेटा से बड़ी होगी। इसमें नए सी-शेप टेललैंप दिए गए हैं। कंपनी ने इसमें टेलगेट पर लाइट बार नहीं दी है जो क्रेटा में मिलती है। कुल मिलाकर इसका रियर प्रोफाइल क्रेटा की तुलना में ज्यादा बेहतर दिखाई पड़ रहा है।

साइड से यह क्रेटा जैसी ही नज़र आ रही है। इसमें क्रेटा जैसी ही शोल्डर लाइन और क्लेडिंग दी गई है। इसमें थर्ड रो में बैठे पैसेंजर के लिए रियर विंडो पर एक्स्ट्रा ग्लास पेनल दिया गया है। इसके अलॉय व्हील का डिजाइन भी अलग है। हालांकि इनका साइज क्रेटा की तरह 17 इंच ही है।

हुंडई अल्काजार के इंटीरियर डिजाइन का लेआउट क्रेटा जैसा ही है, लेकिन इसकी अपहोल्स्ट्री को डार्क ब्लैक-ब्राउन थीम में रखा गया है। स्कैच में कंपनी ने 6-सीटर अल्काजार के इंटीरियर की झलक दिखाई है। इसमें मिडिल रो में कैप्टन सीट दी गई है। चर्चाएं हैं कि ये टंबल और स्लाइड फंक्शन के साथ आ सकती हैं। वहीं कंपनी इसका 7 सीटर वर्जन भी पेश कर सकती है।

अल्काजार एसयूवी में क्रेटा वाले 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल (140पीएस) और 1.5 लीटर डीजल इंजन (115पीएस) दिए जा सकते हैं। टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इसमें केवल 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है, वहीं डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है।

हुंडई अल्काजार में क्रेटा वाले ही फीचर्स दिए जा सकते हैं। इस लिस्ट में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बिल्ड-इन एयर प्यूरीफायर, 7.0 इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट शामिल हैं। कंपनी इसमें पावर टेलगेट, फ्रंट पार्किंग सेंसर, थर्ड रो एसी वेंट व यूएसबी पोर्ट और 360 डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी दे सकती है।

हुंडई अल्काजार की प्राइस क्रेटा बेस्ड वेरिएंट से करीब एक लाख रुपये ज्यादा हो सकती है। क्रेटा की कीमत 10.31 लाख से 17.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी500 से होगा। भारत में इसे अप्रैल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : पावर और माइलेज करते हैं पसंद तो 10 लाख रुपये से कम बजट वाली इन 13 टर्बो पेट्रोल कारों पर डालिए एक नजर

was this article helpful ?

हुंडई अल्कजार 2021-2024 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
sankar prosad chatterjee
Mar 24, 2021, 12:48:14 PM

I am very much interested in the diesel engine model

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience