• English
  • Login / Register

फोक्सवैगन वर्टस का मिड वेरिएंट टेस्टिंग के दौरान आया नज़र, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: मार्च 29, 2022 06:43 pm । सोनूफॉक्सवेगन वर्टस

  • 987 Views
  • Write a कमेंट

टोयोटा वर्टस दो वेरिएंट डायनामिक लाइन और परफॉर्मेंस लाइन (जीटी) में मिलेगी।

volkswagen virtus

  • टेस्टिंग मॉडल को रेगुलर एलईडी हेडलाइटें, मोनोटोन अलॉय व्हील और नए कलर में देखा गया है।
  • टॉप मॉडल जीटी में एलईडी प्रोजेक्टर लैंप्स, ब्लैक अलॉय व्हील, कुछ जगह ब्लैक एलिमेंट्स और जीटी बैजिंग दी जाएगी।
  • डायनामिक लाइन में तीन वेरिएंट्सः कंफर्टलाइन, हाइलाइन और टॉपलाइन की चॉइस मिलेगी।
  • इसमें 115पीएस 1.0 लीटर और 150पीएस 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलेगी जिनके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा।
  • इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.1 इंच टचस्क्रीन, इलेक्ट्रिक सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए जाएंगे।

फोक्सवैगन वर्टस भारत में मई में लॉन्च होने जा रही है। इस अपकमिंग कार की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। अब लॉन्च से पहले इसके मिड वेरिएंट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

फोक्सवैगन वर्टस दो वेरिएंट्सः डायनामिक और परफॉर्मेंस (जीटी) में मिलेगी। इसके डायनामिक वेरिएंट लाइनअप में तीन सब वेरिएंट होंगे। टेस्टिंग के दौरान इसके डायनामिक लाइन के मिड वेरिएंट को देखा गया है, वहीं इसका परफॉर्मेंस लाइन मॉडल केवल एक वेरिएंट में आएगा।

टेस्टिंग मॉडल में मल्टी-रिफ्लेक्टर एलईडी हेडलाइटें, एलईडी डीआरएल, बंपर और बोनट के नीचे वाले हिस्से में क्रोम स्ट्रिप और मोनोटोन अलॉय व्हील (टाइगन के हाइलाइन वेरिएंट की तरह) दिए गए हैं। इसे कार्बन स्टील ग्रे कलर में देखा गया है।

टॉप मॉडल जीटी की बात करें तो इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइटें, रेड क्लिपर्स के साथ अलॉय व्हील में ब्लैक हाइलाइट्स, कुछ जगह ब्लैक एलिमेंट्स और दोनों साइड में जीटी बैजिंग मिलेगी।

इसके दोनो वेरिएंट का केबिन स्पोर्टी ड्यूल-टोन थीम में होगा। जीटी में डैशबोर्ड पर रेड इनसर्ट, सीटों पर रेड स्टिचिंग और एल्यूमिनियम पेडल दिया जाएगा। टाइगन के डायनामिक लाइन और जीटी लाइन वाले डिफरेंस ही इनमें भी हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : फोक्सवैगन वर्ट्स फोटो गैलरी: जानिए इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में क्या मिलेगा खास

फोक्सवैगन की वर्टस कार में 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, 8 इंच फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर दिए जाएंगे। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए जाएंगे।

Volkswagen Virtus Detailed In 25 Pictures

फोक्सवैगन की इस अपकमिंग कार में 115पीएस 1.0 लीटर और 150पीएस 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलेगी। 1.0 लीटर इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा, वहीं 1.5 लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटो गियरबॉक्स दिया जाएगा।

फोक्सवैगन वर्टस की प्राइस 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू हो सकती है। इस सेडान कार का कंपेरिजन हुंडई वरना, मारुति सुजुकी सियाज, होंडा सिटी और स्कोडा स्लाविया से होगा।

यह भी पढ़ें : फोक्सवैगन वर्ट्स का करें इंतज़ार या चुनें सेगमेंट की कोई दूसरी कार? जानिए यहां

was this article helpful ?

फॉक्सवेगन वर्टस पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
P
pankaj sharda
Apr 2, 2022, 2:40:14 PM

What is fuel avarage in virtus

और देखें...
जवाब
Write a Reply
2
T
test
Apr 2, 2022, 3:15:51 PM

It would be unfair to give a verdict here as the model is not launched yet. We would suggest you to wait for the official launch and stay tuned.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    और देखें on फॉक्सवेगन वर्टस

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience