• English
  • Login / Register

यह पांच अफोर्डेबल कारें वायरलैस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो से हैं लैस

प्रकाशित: मई 21, 2021 12:31 pm । स्तुतिनिसान मैग्नाइट 2020-2024

  • 3.1K Views
  • Write a कमेंट

मारुति ऑल्टो 800 से लेकर अधिकतर सभी कारों में इन दिनों टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम का ऑप्शन दिया जाता है। कार कंपनियों द्वारा अपनी सभी कारों में आजकल इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले का विकल्प दिया जाता है। यह मिरर्ड इंटरफेस होते हैं जो इंफोटेनमेंट सिस्टम पर देखने को मिलते हैं तब जब इसे एंड्रॉइड और आईओएस फोन से कनेक्ट किया जाए। यदि आप इसकी खासियतों और कमियों के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां इसके बारे में पढ़ सकते हैं। 

आजकल इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कारों में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के लिए वायरलैस कनेक्टिविटी भी दी जा रही है। इसके साथ यूएसबी केबल की आवश्यकता नहीं पड़ती है।  इसे ब्लूटूथ और वाईफाई से कनेक्ट भी किया जा सकता है। यहां देखें पांच अफोर्डेबल कारें जो इन फीचर्स से हैं लैस :-

निसान मैग्नाइट 

  • मैग्नाइट में सबसे पहले वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले का ऑप्शन दिया गया था।  यह इस फीचर के साथ आने वाली सबसे अफोर्डेबल कार है। 

  •  मैग्नाइट कार में वायरलैस चार्जिंग का ऑप्शन भी दिया गया है जिसके चलते यूएसबी केबल की जरूरत नहीं पड़ती है।  

  • इसके टॉप वेरिएंट एक्सवी और एक्सवी प्रीमियम वेरिएंट में भी यह फीचर्स दिए गए हैं। मैग्नाइट के टॉप वेरिएंट एक्सवी की प्राइस 6.99 लाख रुपए से शुरू होती है। 

  • भारत में मैग्नाइट एसयूवी कार की प्राइस 5.59 लाख रुपए से 10 लाख रुपए के बीच है। 

रेनॉल्ट काइगर 

  • मैग्नाइट की बजाए काइगर में यह फीचर केवल टॉप वेरिएंट आरएक्सजेड के साथ ही मिलता है।  इस वेरिएंट की प्राइस 7.69 लाख रुपए से शुरू होती है।
  • भारत में रेनॉल्ट काइगर की प्राइस 5.45 लाख रुपए से 9.75 लाख रुपए के बीच है।  

हुंडई आई20 

  • आई20 कार में यह फीचर केवल मिड वेरिएंट स्पोर्टज़ में ही मिलता है जिसकी प्राइस 7.69 लाख रुपए से शुरू होती है।  
  • स्पोर्टज़ वेरिएंट में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। वहीं, टॉप वेरिएंट एस्टा और एस्टा (ओ) वेरिएंट्स में एडवांस 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है।  

  • भारत में इस कार की प्राइस 6.85 लाख रुपए से 11.34 लाख रुपए के बीच है। 

किया सोनेट 

  • सोनेट को हाल ही में नया अपडेट मिला है। इसमें वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले फीचर शामिल किया गया है।  

  • यह फीचर इस कार के केवल एचटीके+ और एचटीएक्स वेरिएंट के साथ ही मिलता है। इसके एचटीके+ वेरिएंट की प्राइस 8.65 लाख रुपए है।  

  • इसके टॉप एचटीएक्स+ और जीटीएक्स+ वेरिएंट में बड़ा और एडवांस 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है।  यह वायरलैस कनेक्टिविटी फीचर को सपोर्ट नहीं करता है।  

  • किया सोनेट की प्राइस 6.79 लाख रुपए से 13.35 लाख रुपए के बीच है।  

हुंडई वरना  

Hyundai Verna

  • वरना सेगमेंट की एकमात्र सेडान है जो वायरलैस कनेक्टिविटी फीचर के साथ आती है।  

  • इसमें मिड वेरिएंट एस+ और एसएक्स वेरिएंट में वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ दिया गया है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम का ज्यादा एडवांस वर्जन मिलता है। इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है।  

  • एस+ वेरिएंट की प्राइस 9.60 लाख रुपए से शुरू होती है। 

  • हुंडई वरना की प्राइस 9.19 लाख रुपए से 15.25 लाख रुपए के बीच है।  

यह भी पढ़ें : आपका फ्यूल बचाएगा गूगल मैप्प्स,जानिए कैसे

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

निसान मैग्नाइट 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience