आपका फ्यूल बचाएगा गूगल मैप्प्स,जानिए कैसे
प्रकाशित: मई 21, 2021 11:37 am । भानु
- 2.7K Views
- Write a कमेंट
गूगल ने अपनी आई/ओ कॉन्फ्रेंस में इस बात से पर्दा उठाया है कि उन्हें अपने मैप फीचर को नया अपडेट दिया है जिससे बेहतर स्ट्रीट व्यू,बेहतर नेविगेशन रूट्स जैसी कई चीजों में सुधार हो गया है।
इस अपडेट में ड्राइवर के लिए सबसे खास नेविगेशन प्लानिंग के रूप में एक नया अपडेट दिया गया है। इस फीचर के तहत गूगल मैप्स ड्राइवर को ऐसे रूट्स बताएगा जहां ज्यादा ब्रेक लगाने की जरूरत ना पड़े। इस फीचर की मदद से एक तो आप आराम से बिना रूके ड्राइव कर पाएंगे और दूसरा आपका फ्यूल भी बचेगा। ये सब मशीन लर्निंग के जरिए होगा जहां रोड ग्रेड,ट्रैफिक फ्लो,आपकी जर्नी का डिस्टेंस और मैप्स का असेस्मेंट किया जाएगा।
इसके अलावा गूगल की ओर से स्ट्रीट मैप्स में भी सुधार किया जा रहा है जो पैदल चलने वालो को बेहतर रूट तय करने की सहूलियत देगा। इसमें पैदल चलने वालों को साइडवॉक और रोड की चौड़ाई का पता चल सकेगा और ये फीचर केवल पैदल चलने वालों के लिए ही काम नहीं आएगा। बल्कि दिव्यांग भी इसका फायदा उठा सकेंगे। गूगल मैप्स के लाइव व्यू फीचर की मदद से अब ऐसी बिल्डिंग्स को भी आसानी से ढूंढा जा सकेगा जिनतक पहुंच पाना काफी मुश्किल होता है। इसके साथ ही गूगल अपने एक फीचर को भी अपडेट करेगा जिसमें यूजर को पता चल जाएगा कि किसी क्षेत्र में ज्यादा भीड़ है और किसमें नहीं।
गूगल इन तमाम अपडेट्स को चरणबद्ध तरीके से शुरु करेगा मगर अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि क्या ये फीचर भारत में आएगा कि नहीं। हालांकि इसका फ्यूल एफिशिएंसी और एरिया बिजीनेस को पूरी दुनिया में पेश किया जाएगा।