Login or Register for best CarDekho experience
Login

अगले 6 महीनों में लॉन्च/पेश होंगी ये 7 हैचबैक कारें 

संशोधित: अक्टूबर 30, 2019 05:03 pm | nikhil | हुंडई एलीट आई20 2017-2020

एसयूवी कारों की बढ़ती पॉपुलैरिटी ने हैचबैक कारों की सेल्स पर बड़ा प्रभाव डाला है, जो कि एक समय तक सबसे ज्यादा डिमांड में हुआ करता था। लेकिन अब भी एक बड़ा तबका ऐसा है जो हैचबैक कारों की प्रैक्टिकालिटी, माइलेज और किफायती प्राइसिंग के कारण इन्हें पसंद करते हैं। यहां हमने ऐसे ही ग्राहकों के लिए 7 अपकमिंग हैचबैक कारों के बारे में बताया है जिन्हें आने वाले 6 महीनो में लॉन्च या शोकेस किया जाएगा।

2020 हुंडई आई20 (थर्ड-जनरेशन)

अनुमानित प्राइस: 5लाख से 9 लाख रुपये

अनुमानित लॉन्च/शोकेस: ऑटो एक्सपो 2020

हुंडई अपनी आई20 प्रीमियम हैचबैक के तीसरे जनरेशन मॉडल को उतारने के लिए तैयार है। इसे नई डिज़ाइन और कई बड़े मैकेनिकल बदलावों के साथ पेश किया जाएगा। नई आई2 में चारो व्हील्स पर डिस्क ब्रेक, किया सेल्टोस वाला 1.5-लीटर डीजल और वेन्यू वाला 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस एन-लाइन और सीएनजी वेरिएंट

अनुमानित प्राइस: सीएनजी- मेग्ना पेट्रोल-मैनुअल+70,000 रुपये, एन लाइन: लगभग 8 लाख रुपये

अनुमानित शोकेस: ऑटो एक्सपो2020

हुंडई जल्द ही ग्रैंड आई10 निओस का सीएनजी और ज्यादा पावरफुल परफॉरमेंस वेरिएंट (एन-लाइन) लॉन्च करेगी। निओस के एन-लाइन वेरिएंट में वेन्यू वाला 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन के साथ दिया जाएगा। वहीं, इसके सीएनजी वेरिएंट को मेग्ना वेरिएंट पर तैयार किया जाएगा।

निसान लीफ

अनुमानित प्राइस: 30 लाख रुपये

अनुमानित लॉन्च: 2020 के शुरुआती महीनो में

पीछे काफी समय से निसान लीफ की लॉन्च को लेकर देश में अटकले बनी हुई है। लेकिन हमे उम्मीद है कि अब निसान जल्द ही अपनी इस पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार का भी रास्ता दिखाएगी। भारत में इसे 40-किलोवॉट की बैटरी पैक के साथ उतारा जा सकता है जो फुल चार्ज होने पर लगभग 400 किमी का सफर तय कर सकेगी। निसान की यह गाड़ी सिंगल-पेडल टेक्नोलॉजी के साथ आएगी। आसान भाषा में कहे तो इसमें एक ही पेडल से एक्सेलरेशन और ब्रेक दोनों का काम किया जा सकेगा। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और अपकमिंग टाटा नेक्सन व एमजी ईजेडएस से होगा।

टाटा टियागो फेसलिफ्ट

अनुमानित प्राइस: 4.50 लाख से 6.50 लाख रुपये

अनुमानित लॉन्च: 2020 ऑटो एक्सपो

टाटा टियागो को लॉन्च हुए लगभग 3 साल हो चुके है ऐसे में इसका फेसलिफ्ट वर्ज़न लॉन्च के लिए कतार में है। उम्मीद है कि इसे 2020 ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जाएगा। टियागो फेसलिफ्ट को लदाख में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। यह मौजूदा 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ ही आएगी। हालांकि, इस इंजन को बीएस6 नॉर्म्स पर अपडेट कर पेश किया जाएगा। इसके वाला, कपंनी इसके डीजल इंजन को बंद कर सकती है। अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

टाटा अल्ट्रोज़

अनुमानित प्राइस: 5.5 लाख से 9 लाख रुपये

अनुमानित लॉन्च: जनवरी 2020

टाटा ने जिनेवा मोटर शो में अपणी अपकमिंग अल्ट्रोज़ हैचबैक को शोकेस किया था। हालांकि, भारत में लॉन्च होने वाली अल्ट्रोज़ जिनेवा एडिशन से थोड़ी अलग हो सकती है। कंपनी दिसंबर महीने में इसका भारतीय वर्ज़न देश में प्रदर्शित करेगी। जिसके बाद इसे जनवरी 2020 में लॉन्च किया जाएगा। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टोयोटा ग्लैंजा, हुंडई एलीट आई20, होंडा जैज़ और मारुति बलेनो से होगा। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

टाटा अल्ट्रोज़ ईवी

अणुअमानित प्राइस- 15 लाख रुपये

अनुमानित लॉन्च/शोकेस: 2020 ऑटो एक्सपो

टाटा ने अल्ट्रोज़ के इलेक्ट्रिक वर्ज़न को भी जिनेवा मोटर शो में प्रदर्शित किया था। अब कंपनी इसे 2020 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित करेगी। टाटा अल्ट्रोज़ ईवी फुल चार्ज में 250 किमी से ज्यादा का सफर तय करने में सक्षम होगी। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला महिंद्रा केयूवी100 ईवी और मारुति वैगनआर पर बेस्ड इलेक्ट्रिक कार से होगा।

मारुति वैगनआर का प्रीमियम वर्ज़न (एक्सएल5)

अनुमानित रेट: 5 लाख से 6.50 लाख रुपये

अनुमानित लॉन्च: 2020 के शुरुआती महीनो में

मारुति जल्द ही अपनी वैगन-आर हैचबैक का प्रीमियम वर्ज़न लॉन्च करेगी। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसे नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा। यह वैगनआर के रेगुलर मॉडल की तुलना में कॉस्मेटिक बदलावों और प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगी।

n
द्वारा प्रकाशित

nikhil

  • 278 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई एलीट आई20 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

टाटा टियागो

पेट्रोल20.09 किमी/लीटर
सीएनजी26.49 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

टाटा अल्ट्रोज़

पेट्रोल19.33 किमी/लीटर
सीएनजी26.2 किलोमीटर/ किलोग्राम
डीजल23.64 किमी/लीटर
View May ऑफर

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

पेट्रोल18 किमी/लीटर
सीएनजी27 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत