फिर टेस्टिंग के दौरान दिखी 2020 हुंडई एलीट आई20, जानें कब होगी लॉन्च
प्रकाशित: अक्टूबर 22, 2019 10:33 am । सोनू । हुंडई आई20 2020-2023
- 1K Views
- Write a कमेंट
तीसरी जनरेशन की हुंडई एलीट आई20 को एक बार फिर भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार कार में रियर डिस्क ब्रेक लगे हैं, लेकिन इसके प्रोडक्शन मॉडल में ये फीचर मिलने की संभावनाएं कम हैं।
अपकमिंग 2020 हुंडई एलीट आई20 में वेन्यू एसयूवी वाला 1.0 लीटर डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। वेन्यू में यह इंजन 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी बलेनो आरएस की तरह इसका भी गो-फास्ट वर्जन पेश करती है और स्पोर्टी वर्जन में यह इंजन और रियर डिस्क ब्रेक दिए जा सकते हैं।
इस इंजन के अलावा कंपनी नई एलीट आई20 में किया सेल्टोस वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन भी शामिल करेगी। यह इंजन 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है। सेल्टोस में यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स के साथ आता है।
चर्चाएं हैं कि कंपनी इस में 1.4 लीटर डीजल और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दे सकती है। स्टैंडर्ड पेट्रोल और डीजल मॉडल में पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक लगे होंगे।
न्यू एलीट आई20 के लॉन्च से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भारत में इसे फरवरी में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो-2020 में पेश किया जा सकता है। यह मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी हो सकती है। मौजूदा एलीट आई20 की कीमत पांच लाख से नौ लाख रुपये के बीच है।
यह भी पढें : हुंडई एलांट्रा फेसलिफ्ट लॉन्च, कीमत 15.89 लाख रुपये से शुरू