Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई एक्सटर एसयूवी के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां

प्रकाशित: जुलाई 17, 2023 01:33 pm । स्तुतिहुंडई एक्सटर

एक्सटर कार पांच वेरिएंट्स ईएक्स, एस, एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स (ओ) कनेक्ट में उपलब्ध है

हुंडई एक्सटर एसयूवी भारत में लॉन्च हो चुकी है। कंपनी ने इस गाड़ी के साथ माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में कदम रखा है। इसका मुकाबला टाटा पंच से है, वहीं इस गाड़ी को मारुति इग्निस, सिट्रोएन सी3, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और मारुति फ्रॉन्क्स के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है। भारत में एक्सटर की कीमत 6 लाख रुपये से 10 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है।

एक्सटर माइक्रो एसयूवी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। यदि आप इस गाड़ी से ज्यादा माइलेज चाहते हैं तो ऐसे में इसके सीएनजी वेरिएंट्स को भी चुन सकते हैं जिसका सर्टिफाइड माइलेज 27.1 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है, लेकिन इसके साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स का ही ऑप्शन मिलता है।

हुंडई एक्सटर कार पांच वेरिएंट्स ईएक्स, एस, एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स (ओ) कनेक्ट में उपलब्ध है। यहां देखें इस गाड़ी के किस वेरिएंट में कौनसे फीचर्स मिलते हैं:

हुंडई एक्सटर ईएक्स वेरिएंट

कीमत - 6 लाख रुपये

एक्सटीरियर

इंटीरियर

फीचर्स

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • एलईडी टेल लैंप
  • फ्रंट व रियर सिल्वर स्किड प्लेट
  • बॉडी कलर्ड बंपर
  • 14 इंच के स्टील व्हील्स
  • फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री
  • ब्लैक इंटीरियर
  • एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट
  • मैनुअल एसी
  • फ्रंट पावर विंडो
  • फ्रंट पावर आउटलेट
  • ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट
  • 4.2 इंच एमआईडी के साथ डिजिटल क्लस्टर
  • कोई भी नहीं
  • 6 एयरबैग
  • ईबीडी के साथ एबीएस
  • ईएससी (ऑप्शनल)
  • हिल स्टार्ट असिस्ट (ऑप्शनल)
  • वीएसएम (ऑप्शनल)
  • रियर पार्किंग सेंसर
  • सेंट्रल लॉकिंग
  • स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक-अनलॉक
  • सभी सीटों के लिए रिमाइंडर के साथ 3 पॉइंट सीटबेल्ट

हुंडई ने एक्सटर कार की सेफ्टी पर काफी फोकस किया है, इसमें बेस वेरिएंट से ही छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इस गाड़ी के एक्सटीरियर को देखकर इसके बेस वेरिएंट के बारे में पता लगाना काफी आसान है, क्योंकि इसमें स्मॉल व्हील्स लगे हुए हैं और इसमें मिलने वाले पार्ट्स पर बॉडी कलर्ड ब्लैक पेंट भी नहीं मिलता है। एक्सटर के एंट्री लेवल वेरिएंट में रियर पावर विंडो, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, यूएसबी चार्जर और बेसिक ब्लूटूथ सिस्टम जैसे फीचर का भी अभाव है, लेकिन इसमें ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स जरूर दिए गए हैं।

यदि आप अपनी एक्सटर कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट जैसे एक्टिव सेफ्टी फीचर्स चाहते हैं तो ऐसे में इसके ईएक्स (ओ) वेरिएंट को चुन सकते हैं जिसके लिए आपको अतिरिक्त 25,000 रुपये खर्च करने होंगे।

हुंडई एक्सटर एस वेरिएंट

कीमत - 7.27 लाख रुपये से 7.97 लाख रुपये

एक्सटर ईएक्स वेरिएंट के मुकाबले एस वेरिएंट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

फीचर

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • एलईडी डीआरएल
  • ओआरवीएमएस (एएमटी) पर एलईडी टर्न इंडिकेटर्स
  • ब्लैक ग्रिल
  • ब्लैक सी-पिलर
  • बॉडी कलर ओआरवीएम और हैंडल
  • व्हील कवर
  • 3डी पैटर्न
  • ब्लैक एसी वेंट
  • क्रोम फिनिश गियर नॉब (एएमटी)
  • फ्रंट पैसेंजर सीटबैक पॉकेट
  • रियर पार्सल ट्रे
  • रियर एसी वेंट
  • रियर पावर विंडो
  • ड्राइवर ऑटो डाउन विंडो
  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम
  • इलेक्ट्रिक फोल्डिंग ओआरवीएम (एएमटी)
  • रियर पावर आउटलेट
  • फ्रंट सी-टाइप यूएसबी चार्जर
  • फ्रंट पैसेंजर वैनिटी मिरर
  • 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम
  • एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • फ्रंट व रियर स्पीकर
  • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल
  • टीपीएमएस
  • डे/नाइट आईआरवीएम
  • ईएससी, एचएसी, वीएसएम (एमटी के लिए ऑप्शनल)
  • हेडलैंप एस्कॉर्ट सिस्टम

एस वेरिएंट से इस कार में एएमटी और सीएनजी का ऑप्शन मिलना शुरू हो जाता है।

ईएक्स वेरिएंट के मुकाबले एस वेरिएंट में व्हील कवर, एलईडी डीआरएल, बॉडी कलर ओआरवीएम और डोर हैंडल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस वेरिएंट के इंटीरियर में डैशबोर्ड पर 3डी पैटर्न भी मिलता है।

एक्सटर एस वेरिएंट में इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट सी-टाइप यूएसबी चार्जर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम और रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और मैनुअल डे/नाइट आइआरवीएम जैसे फीचर्स दिए हैं। हालांकि, ईएससी, हिल होल्ड असिस्ट और वीएसएम जैसे फीचर इसमें ऑप्शनल मिलते हैं और इसे एस (ओ) वेरिएंट में दिया गया है। इस वेरिएंट में रियर पार्किंग कैमरा नहीं मिलता है।

हुंडई एक्सटर एसएक्स वेरिएंट

कीमत - 8 लाख रुपये से 8.68 लाख रुपये

एस वेरिएंट के मुकाबले एसएक्स वेरिएंट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

फीचर्स

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • प्रोजेक्टर हेडलैंप्स
  • ब्लैक रूफ रेल्स
  • ब्लैक रियर स्पॉइलर (केवल पेट्रोल)
  • 15-इंच ड्यूल टोन स्टाइल व्हील
  • (डीटी के लिए अलॉय व्हील्स)
  • शार्क फिन एंटीना
  • स्पोर्टी मेटल पैडल (एएमटी)
  • फैब्रिक + लेदरेट सीटें
  • डोर हैंडल के अंदर मैटल फिनिश
  • मैप लैंप
  • क्रोम फ़िनिश गियर नॉब
  • इलेक्ट्रिक सनरूफ
  • पैडल शिफ्टर्स (एएमटी)
  • क्रूज़ कंट्रोल (पेट्रोल)
  • टिल्ट स्टीयरिंग एडजस्टमेंट
  • ऑटो एसी
  • ऑटोमेटिक ओआरवीएम
  • कोई भी नहीं
  • रियर पार्किंग कैमरा
  • रियर डीफॉगर
  • आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट

मिड वेरिएंट एसएक्स से इसमें कुछ हाइलाइट फीचर्स जैसे सनरूफ और एएमटी के लिए पैडल शिफ्टर्स मिलने शुरू हो जाते हैं। इस वेरिएंट से इसमें ड्यूल-टोन कलर ऑप्शंस भी मिलने लगते हैं जो इसके 15-इंच अलॉय व्हील्स के साथ भी दिए गए हैं।

इसके इंटीरियर में सेमी-लेदरेट सीटें और स्टीयरिंग व्हील के लिए टिल्ट एडजस्टमेंट जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक एसी, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और क्रूज़ कंट्रोल (केवल पेट्रोल के लिए) जैसे काम के फीचर्स भी दिए गए हैं। इस वेरिएंट से इसमें रियर पार्किंग कैमरा और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स भी मिलने शुरू हो जाते हैं। यह सीएनजी पावरट्रेन ऑप्शन के साथ मिलने वाला बेस्ट वर्जन है।

हुंडई एक्सटर एसएक्स (ओ) वेरिएंट

कीमत - 8.64 लाख रुपये से 9.32 लाख रुपये

एक्सटर के टॉप से नीचे वाले एसएक्स (ओ) वेरिएंट में ये अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

फीचर्स

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • 15-इंच ड्यूल-टोन अलॉय
  • रियर स्पॉइलर
  • फुटवेल लाइटिंग
  • स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब के लिए लेदर फिनिश
  • पार्किंग ब्रेक टिप के लिए मेटल फिनिश
  • पुश बटन स्टार्ट स्टॉप
  • वायरलेस फ़ोन चार्जर
  • कूल्ड ग्लवबॉक्स
  • रियर वाइपर वॉशर
  • लगेज लैंप
  • स्मार्ट की
  • कोई भी नहीं
  • ऑटो हेडलैंप्स

एक्सटर एसएक्स (ओ) वेरिएंट में कई स्टाइलिश अपडेट्स दिए गए हैं, साथ ही इसमें कई प्रीमियम फीचर्स भी मिलते हैं जिनमें 15-इंच ड्यूल-टोन अलॉय, लेदर अपहोल्स्ट्री, वायरलेस चार्जिंग, फुटवेल लाइटिंग और ऑटो हेडलैंप शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: हुंडई एक्सटर इन 7 फीचर के मामले में टाटा पंच से है बेहतर, डालिए एक नजर

एक्सटर एसएक्स (ओ) कनेक्ट

कीमत : 9.32 लाख रुपये से 10 लाख रुपये

एसएक्स (ओ) के मुकाबले टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) कनेक्ट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

फीचर्स

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • फ्रंट व रियर मड गार्ड
  • कोई भी नहीं
  • कोई भी नहीं
  • ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी
  • एच2सी एलेक्सा
  • मैप्स और इंफोटेनमेंट के लिए ओटीए अपडेट
  • नेचर का एम्बिएंट साउंड
  • ड्यूल कैमरा डैश कैम

हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी के टॉप वेरिएंट में भी 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, लेकिन इसमें दी गई यह यूनिट एचडी क्वालिटी के साथ आती है और यह कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (एलेक्सा कम्पेटिबिलिटी समेत) को भी सपोर्ट करती है। यह एक्सटर का इकलौता वेरिएंट है जिसमें ड्यूल कैमरा डैश कैम मिलता है।

हुंडई एक्सटर एसयूवी का कौनसा वेरिएंट सबसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी साबित होता है, इसके बारे में जानने के लिए कारदेखो से जुड़े रहें। एक्सटर का कौनसा वेरिएंट आपको सबसे ज्यादा पसंद आया? हमें कमेंट सेक्शन में लिख कर बताएं।

यह भी देखेंः हुंडई एक्सटर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 231 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें

K
kuchay majid
Jul 16, 2023, 4:49:46 PM

What is Gross weight of EXTER

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत