Login or Register for best CarDekho experience
Login

निसान मैग्नाइट के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन कौनसे फीचर्स, जानिए यहां

प्रकाशित: नवंबर 09, 2020 02:26 pm । भानुनिसान मैग्नाइट

अगले साल सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में निसान मैग्नाइट के रूप में एक और नई कार एंट्री लेने जा रही है। इस एसयूवी में काफी सारे फीचर्स,टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलने जा रहा है जिसे देखते हुए ग्राहकों को इस कार का काफी इंतजार है।

इसे लॉन्च करने से पहले निसान ने इसकी फीचर लिस्ट और पावरट्रेन ऑप्शंस की जानकारी से पर्दा उठा दिया है। ऐसे में हमने यहां वेरिएंट के अनुसार पावरट्रेन ऑप्शंस और फीचर्स की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

एक्सई बेस--वेरिएंट

पावरट्रेन: 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन

फीचर्स

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट फीचर्स

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

हाइलाइट फीचर्स

  • हेलोजन हेडलैंप्स

  • 16 इंच स्टील व्हील्स

  • फ्रंट पर क्रोम ग्रिल

  • बॉडी कलर बंपर्स

  • 50 किलो की कैपेसिटी वाली रूफ रेल्स

  • बॉडी कलर के डोर हैंडल्स

  • हाई माउंटेड रूफ लैंप के साथ रियर स्पॉयलर

  • सिल्वर फिनिशिंग वाले एयर वेंट्स

  • एसी नॉब्स पर क्रोम

  • लाइट ग्रे एसेंट के साथ ब्लैक फेब्रिक अपहोल्स्ट्री

  • 4 x 1 लीटर बॉटल होल्डर

  • सि​ल्वर फिनिशिंग वाले गियर नॉब

  • सिल्वर और ब्लैक कलर का स्टीयरिंग

  • रियर वायपर और डिफॉगर

  • टिंटेड ग्लास

  • एडजस्टेबल फ्रंट एंड रियर हेडरेस्ट

  • इंच एलसीडी एमआईडी

  • रियर और फ्रंट में पावर विंडोज़

  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग

  • इंटरनली एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • मिरर के साथ पैसेंजर साइड सन वाइज़र

  • फ्रंट में 12 वोल्ट का पावर आउटलेट

  • 2 लगेज हुक्स

  • रियर डोर आर्मरेस्ट

  • मैनुअल एसी

  • -

  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स

  • ड्राइवर और पैसेंजर के लिए प्रीटेंशनर और लोड लिमिटर के फीचर वाली सीट बेल्ट्स

  • साइड और रियर पैसेंजर के लिए थ्री पॉइन्ट सीट बेल्ट्स

  • एबीएस

  • ईबीडी

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • पैनिक ब्रेकिंग सिग्नल

एक्सई वेरिएंट के मुकाबले एक्सएल वेरिएंट में मिलने वाले एक्सट्रा फीचर्स

पावरट्रेन: 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 5 स्पीड मैनुअल या सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस के साथ 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन

  • फीचर्स
  • एक्सटीरियर
  • इंटीरियर
  • कंफर्ट फीचर्स
  • इंफोटेनमेंट
  • सेफ्टी

हाइलाइट फीचर्स

  • फ्रंट और रियर बंपर पर सिल्वर स्किड प्लेट्स

  • बॉडी कलर्ड ओआरवीएम्स

  • ओआरवीएम्स पर साइड इंडिकेटर्स

  • आउटसाइड डोर हैंडल्स पर क्रोम (केवल सीवीटी वेरिएंट में)

  • 16 इंच के स्टील व्हील के लिए ड्यूल टोन कलर

  • सिल्वर फिनिशिंग वाले इंसाइड डोर हैंडल्स

  • मोबाइल होल्डर और दो कप होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट(केवल टर्बो वेरिएंट में)

  • रियर पार्सल ट्रे

  • ड्राइवर डेड पैडल (केवल सीवीटी वेरिएंट में)

  • इलेक्ट्रिकली फोल्डिंग एंड एडजस्टेबल ओआरवीएम्स

  • ऑटो एसी

  • 60:40 के अनुपात में बंटने वाली रियर सीट्स (केवल टर्बो वेरिएंट में)

  • पैसिव की लैस एंट्री और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप (केवल सीवीटी वेरिएंट में)

  • फास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट

  • स्टीयरिंग पर ऑडियो और टेलीफोनी कंट्रोल

  • आउटसाइड टेंपरेचर डिस्प्ले

  • ड्राइवर साइड विंडो अप एंड डाउन

  • 4 स्पीकर्स

  • 2 ट्वीटर्स

  • एमपी3,एएम,एफएम,ऑक्स और ब्लूटूथ सपोर्ट वाला ऑडियो सिस्टम

  • एंटी थेफ्ट अलार्म

  • स्पीड सेंसिंग डोर लॉक्स

  • इंपेक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक

  • आईएसओफिक्स

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • हिल स्टार्ट असिस्ट

  • ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम

  • हायड्रॉलिक ब्रेक असिस्ट

  • की-लैस रिमोट एंट्री

  • आई -की केवल सीवीटी वेरिएंट में)

एक्सएल वेरिएंट के मु​काबले एक्सवी वेरिएंट में मिलने वाले एक्सट्रा फीचर्स

पावरट्रेन: 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 5 स्पीड मैनुअल या सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस के साथ 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन

फीचर्स

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट फीचर्स

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

हाइलाइट फीचर्स

  • एलईडी फ्रंट फॉगलैंप्स

  • एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स

  • क्रोम आउटसाइड डोर हैंडल्स (सभी वर्जन में)

  • 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स

  • इल्यूमिनेटेड ग्लवबॉक्स

  • गियर नॉब पर ओवरड्राइव स्विच(केवल सीवीटी वेरिएंट में)

  • हैंड्सफ्री एंट्री(सभी वर्जन में)

  • ड्राइवर एंड पैसेंजर सीट रिक्लाइन एंड स्लाइड

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • सीट बैक पॉकेट

  • दो कपहोल्डर्स और मोबाइल होल्डर के साथ रियर सीट आर्मरेस्ट

  • 60:40 के अनुपात में बंटने वाली रियर सीट

  • रियरव्यू कैमरा

  • स्टीयरिंग पर एमआईडी कंट्रोल्स

  • 7-इंच टीएफटी एमआईडी

  • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • मिरर के साथ ड्राइवर साइड सनवाइजर

  • ट्रंक लैंप


  • 8-inch touchscreen

  • Apple CarPlay and

  • Android Auto (wirelessly)

  • Voice Recognition


  • ISOFIX (all engines)

एक्सवी वेरिएंट के मुकाबले एक्सवी प्रीमियम वेरिएंट में मिलने वाले एक्स्ट्रा फीचर्स:

पावरट्रेन: 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 5 स्पीड मैनुअल या सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस के साथ 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन

फीचर्स

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट फीचर्स

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

हाइलाइट फीचर्स

  • इंटीग्रेटेड इंडिकेटर्स के साथ एलईडी बाय प्रोजेक्टर हेडलैंप

  • रियर क्वार्टर विंडो पर क्रोम मोल्डिंग

  • ब्लैक कलर की थीम वाले केबिन में प्रीमियम फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ सिंथेटिक लैदर एसेंट्स

  • फ्रंट डोर पर फेब्रिक

  • क्रोम बटन के साथ लैदर रैप्ड पार्किंग ब्रेक

  • ग्रे स्टिचिंग के साथ ब्लैक लैदर रैप्ड स्टीयरिंग

  • 360 डिग्री कैमरा

  • क्रूज़ कंट्रोलl

  • रियर एसी वेंट्स

  • फ्रंट सेंट्रल आर्मरेस्ट

  • रियर पर 12 वोल्ट का पावर सॉकेट

  • फ्रंट डोर आर्मरेस्ट

  • -

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

एक्सवी प्रीमियम (ऑप्शनल)

ये एक ऑप्शनल वेरिएंट है। इसमें केवल निसान की कने​क्टेड कार टेक्नोलॉजी का एक्स्ट्रा फीचर मिलेगा बाकि सारे फीचर्स एक्सवी प्रीमियम वाले ही होंगे। हालांकि इस वेरिएंट में केवल टर्बो पेट्रोल इंजन का ही ऑप्शन मिलेगा।

टेक पैक

मैग्नाइट के साथ कंपनी एक्सवी वेरिएंट और एक्सवी प्रीमियम वेरिएंट में टेक पैक फैसिलिटी भी देगी। यह एक एसेसरीज पैकेज है जिसमें ग्राहकों को कुछ अतिरिक्त फीचर्स मिलेंगे जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • वायरलैस चार्जर
  • एयर प्योरिफायर
  • हाई एंड जेबीएल स्पीकर्स
  • एंबिएंट मूड लाइटिंग
  • पडल लैंप्स

यह भी पढ़ें: तस्वीरों के जरिए जानिए निसान मैग्नाइट के कौनसे वेरिएंट में क्या मिलेगा खास?

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 3343 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

निसान मैग्नाइट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on निसान मैग्नाइट

निसान मैग्नाइट

पेट्रोल19.35 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत