महिंद्रा बीई 6ई और एक्सईवी 9ई के डिजाइन में क्या है अंतर, जानिए यहां
संशोधित: नवंबर 29, 2024 11:02 am | स्तुति | महिंद्रा be 6
- 1.6K Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा बीई 6ई और एक्सईवी 9ई में कई एक जैसे फीचर दिए गए हैं, लेकिन इनकी एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाइन एक दूसरे से काफी अलग है
महिंद्रा बीई 6ई और एक्सईवी 9ई कंपनी की दो नई एडवांस इलेक्ट्रिक कार है, जिन्हें हाल ही में लॉन्च किया गया है। इन दोनों कारों में काफी हद तक एक जैसी टेक्नोलॉजी और फीचर दिए गए हैं, लेकिन इनकी एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन एक दूसरे से काफी अलग है। बीई 6ई और एक्सईवी 9ई की एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाइन में क्या कुछ है अंतर, जानेंगे इसके बारे में आगे:
आगे की डिजाइन
महिंद्रा बीई 6ई कार में आगे की तरफ ड्यूल-बैरल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट और इल्युमिनेटेड 'बीई' लोगो दिया गया है, जबकि एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक एसयूवी-कूपे में आगे की तरफ हेडलाइट पर वर्टिकल हाउसिंग सेटअप और 'इनफाइनाइट पॉसिबिलिटी' लोगो मिलता है।
महिंद्रा बीई 6ई कार में सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल दी गई है, जबकि एक्सईवी 9ई में इन्वर्टेड एल-शेप्ड कनेक्टेड डेटाइम रनिंग लाइट (डीआरएल्स) मिलती है। इन दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ी में क्लोज़्ड-ऑफ ग्रिल दी गई है। इनका लोअर बंपर भी एक दूसरे से काफी अलग है, बीई 6ई कार में ज्यादा दमदार लुक के लिए बंपर पर फॉग लैंप्स और सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है, जबकि एक्सईवी 9ई कार में बंपर पर सिल्वर एप्लिक मिलती है और इसमें फॉग लैंप्स नहीं दिए गए हैं।
साइड
साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो महिंद्रा बीई 6ई और एक्सईवी 9ई कार में एक जैसी रूफलाइन, विंडोलाइन और ब्लैक बॉडी क्लैडिंग दी गई है। इन दोनों इलेक्ट्रिक कार में आगे की तरफ फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स दिए गए हैं, जबकि रियर डोर हैंडल्स को सी-पिलर पर इंटीग्रेट किया हुआ है। राइडिंग के लिए इन दोनों कारों में एरोडायनामिक स्टाइल वाले 19-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, हालांकि इनकी डिजाइन एक दूसरे से अलग है।
पीछे की डिजाइन
महिंद्रा बीई 6ई में पीछे की साइड पर सी-शेप्ड एलईडी टेललाइट दी गई है, जबकि एक्सईवी 9ई कार में रियर साइड पर इन्वर्टेड एल-शेप्ड टेललाइट मिलती है। इन दोनों इलेक्ट्रिक कार में रियर विंडशील्ड माउंटेड स्पॉइलर दिया गया है, लेकिन बीई 6ई में इस यूनिट की डिजाइन ज्यादा दमदार लगती है। महिंद्रा बीई 6ई कार में बंपर पर दी गई सिल्वर स्किड प्लेट दो भागों में बंटी हुई है, जबकि महिंद्रा एक्सईवी 9ई कार में रियर बंपर पर सिल्वर एप्लीक मिलती है। इन दोनों कारों में टेलगेट पर 'इंफिनिटी' लोगो दिया गया है।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा बीई 6ई इलेक्ट्रिक कार में मिलते हैं ये 5 कलर ऑप्शन, देखिए पूरी लिस्ट
इंटीरियर व फीचर
बीई 6ई और एक्सईवी 9ई कार में कई प्रीमियम फीचर दिए गए हैं, जिनमें 16-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर (बीई 6ई में दो यूनिट), मल्टी-जोन एसी और ऑगमेंटेड रिएलिटी बेस्ड हेडअप डिस्प्ले शामिल है।
सेफ्टी के लिए इनमें 7 एयरबैग, पार्क असिस्ट और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इन दोनों कारों में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी मिलता है, जिसके तहत ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और ड्राइवर ड्रॉजिनेस डिटेक्शन जैसे फीचर शामिल है।
बैटरी पैक व परफॉर्मेंस
महिंद्रा बीई 6ई और एक्सईवी 9ई में दो बैटरी पैक ऑप्शंस दिए गए हैं, लेकिन इनकी रेंज अलग-अलग है। यहां देखें इनके स्पेसिफिकेशन:
मॉडल |
महिंद्रा बीई 6ई |
महिंद्रा एक्सईवी 9ई |
||
बैटरी पैक |
59 केडब्ल्यूएच |
79 केडब्ल्यूएच |
59 केडब्ल्यूएच |
79 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर |
1 |
1 |
1 |
1 |
पावर |
231 पीएस |
286 पीएस |
231 पीएस |
286 पीएस |
टॉर्क |
380 एनएम |
380 एनएम |
380 एनएम |
380 एनएम |
सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी पार्ट 1+2) |
535 किलोमीटर |
682 किलोमीटर |
542 किलोमीटर |
656 किलोमीटर |
ड्राइवट्रेन |
आरडब्ल्यूडी* |
आरडब्ल्यूडी |
आरडब्ल्यूडी* |
आरडब्ल्यूडी* |
*आरडब्ल्यूडी = रियर-व्हील-ड्राइव
यह दोनों कारें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इनका बड़ा बैटरी पैक 175 किलोवाट तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है, जबकि स्मॉल 59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक 140 किलोवाट चार्जर तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इन दोनों गाड़ियों को फास्ट चार्जर से 20 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 20 मिनट का समय लगता है। महिंद्रा अपनी बीई 6ई और एक्सईवी 9ई कार के साथ दो एसी चार्जिंग ऑप्शंस - 7.3 केडब्लूएच और 11.2 केडब्ल्यूएच भी दे रही है।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा बीई 6ई और एक्सईवी 9ई: दोनों इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट और प्रोडक्शन मॉडल में कितना है अंतर, जानिए यहां
प्राइस व कंपेरिजन
महिंद्रा ने फिलहाल बीई 6ई और एक्सईवी 9ई कार के बेस वेरिएंट की कीमत साझा की है। बीई 6ई कार की कीमत 18.90 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि एक्सईवी 9ई की शुरूआती प्राइस 21.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) है।
सेगमेंट में बीई 6ई का मुकाबला टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग मारुति ईवीएक्स और हुंडई क्रेटा ईवी से रहेगा, जबकि एक्सईवी 9ई का कंपेरिजन अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी और टाटा सफारी ईवी से होगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful