• English
  • Login / Register

महिंद्रा बीई 6ई और एक्सईवी 9ई के डिजाइन में क्या है अंतर, जानिए यहां

संशोधित: नवंबर 29, 2024 11:02 am | स्तुति | महिंद्रा be 6

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा बीई 6ई और एक्सईवी 9ई में कई एक जैसे फीचर दिए गए हैं, लेकिन इनकी एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाइन एक दूसरे से काफी अलग है

Here Are The Design Differences Between The Mahindra BE 6e And XEV 9e

महिंद्रा बीई 6ई और एक्सईवी 9ई कंपनी की दो नई एडवांस इलेक्ट्रिक कार है, जिन्हें हाल ही में लॉन्च किया गया है। इन दोनों कारों में काफी हद तक एक जैसी टेक्नोलॉजी और फीचर दिए गए हैं, लेकिन इनकी एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन एक दूसरे से काफी अलग है। बीई 6ई और एक्सईवी 9ई की एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाइन में क्या कुछ है अंतर, जानेंगे इसके बारे में आगे:

आगे की डिजाइन 

Mahindra BE 6e front
Mahindra XEV 9e front

महिंद्रा बीई 6ई कार में आगे की तरफ ड्यूल-बैरल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट और इल्युमिनेटेड 'बीई' लोगो दिया गया है, जबकि एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक एसयूवी-कूपे में आगे की तरफ हेडलाइट पर वर्टिकल हाउसिंग सेटअप और 'इनफाइनाइट पॉसिबिलिटी' लोगो मिलता है।

Mahindra BE 6e C-shaped LED DRLs
Mahindra XEV 9e front

महिंद्रा बीई 6ई कार में सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल दी गई है, जबकि एक्सईवी 9ई में इन्वर्टेड एल-शेप्ड कनेक्टेड डेटाइम रनिंग लाइट (डीआरएल्स) मिलती है। इन दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ी में क्लोज़्ड-ऑफ ग्रिल दी गई है। इनका लोअर बंपर भी एक दूसरे से काफी अलग है, बीई 6ई कार में ज्यादा दमदार लुक के लिए बंपर पर फॉग लैंप्स और सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है, जबकि एक्सईवी 9ई कार में बंपर पर सिल्वर एप्लिक मिलती है और इसमें फॉग लैंप्स नहीं दिए गए हैं।

साइड

Mahindra BE 6e side profile
Mahindra XEV 9e side profile

साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो महिंद्रा बीई 6ई और एक्सईवी 9ई कार में एक जैसी रूफलाइन, विंडोलाइन और ब्लैक बॉडी क्लैडिंग दी गई है। इन दोनों इलेक्ट्रिक कार में आगे की तरफ फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स दिए गए हैं, जबकि रियर डोर हैंडल्स को सी-पिलर पर इंटीग्रेट किया हुआ है। राइडिंग के लिए इन दोनों कारों में एरोडायनामिक स्टाइल वाले 19-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, हालांकि इनकी डिजाइन एक दूसरे से अलग है।

पीछे की डिजाइन 

Mahindra BE 6e rear
Mahindra XEV 9e rear

महिंद्रा बीई 6ई में पीछे की साइड पर सी-शेप्ड एलईडी टेललाइट दी गई है, जबकि एक्सईवी 9ई कार में रियर साइड पर इन्वर्टेड एल-शेप्ड टेललाइट मिलती है। इन दोनों इलेक्ट्रिक कार में रियर विंडशील्ड माउंटेड स्पॉइलर दिया गया है, लेकिन बीई 6ई में इस यूनिट की डिजाइन ज्यादा दमदार लगती है। महिंद्रा बीई 6ई कार में बंपर पर दी गई सिल्वर स्किड प्लेट दो भागों में बंटी हुई है, जबकि महिंद्रा एक्सईवी 9ई कार में रियर बंपर पर सिल्वर एप्लीक मिलती है। इन दोनों कारों में टेलगेट पर 'इंफिनिटी' लोगो दिया गया है।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा बीई 6ई इलेक्ट्रिक कार में मिलते हैं ये 5 कलर ऑप्शन, देखिए पूरी लिस्ट

इंटीरियर व फीचर 

Mahindra BE 6e dashboard
Mahindra XEV 9e dashboard
इन दोनों इलेक्ट्रिक कार में ड्यूल-टोन केबिन दिया गया है। महिंद्रा बीई 6ई कार का इंटीरियर ज्यादा फ्यूचरिस्टिक लगता है, जबकि एक्सईवी 9ई कार के केबिन का लुक एकदम सिंपल है। महिंद्रा एक्सईवी 9ई कार में डैशबोर्ड पर 12.3-इंच के तीन डिस्प्ले दिए गए हैं, जबकि बीई 6ई कार के केबिन में दो डिस्प्ले मिलते हैं। 

Mahindra BE 6e steering wheel
Mahindra XEV 9e steering wheel
दोनों महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार में नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिसके सेंटर पर अलग-अलग इल्युमिनेटेड लोगो मिलते हैं। बीई 6ई कार के केबिन में कॉकपिट जैसा फील देने के लिए कर्व्ड ट्रिम दी गई है जो डैशबोर्ड से होती हुई सेंटर कंसोल तक जाती है, वहीं एक्सईवी 9ई में इस चीज का अभाव है। इन दोनों कार के सेंटर कंसोल भी एक दूसरे से काफी अलग हैं। बीई 6ई कार का ड्राइव सिलेक्टर एयरक्राफ्ट से इंस्पायर्ड है, जबकि एक्सईवी 9ई का ड्राइव सिलेक्टर महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से इंस्पायर्ड लगता है। 

Mahindra BE 6e seats
Mahindra XEV 9e seats
बीई 6ई कार में सीटों पर ड्यूल-टोन फैब्रिक और लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है, जबकि एक्सईवी 9ई कार में व्हाइट लैदर अपहोल्स्ट्री के साथ ब्लैक इंसर्ट मिलते हैं।

Mahindra BE 6e panoramic glass roofबीई 6ई और एक्सईवी 9ई कार में कई प्रीमियम फीचर दिए गए हैं, जिनमें 16-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर (बीई 6ई में दो यूनिट), मल्टी-जोन एसी और ऑगमेंटेड रिएलिटी बेस्ड हेडअप डिस्प्ले शामिल है।

सेफ्टी के लिए इनमें 7 एयरबैग, पार्क असिस्ट और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इन दोनों कारों में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी मिलता है, जिसके तहत ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और ड्राइवर ड्रॉजिनेस डिटेक्शन जैसे फीचर शामिल है।

बैटरी पैक व परफॉर्मेंस

Mahindra XEV 9eमहिंद्रा बीई 6ई और एक्सईवी 9ई में दो बैटरी पैक ऑप्शंस दिए गए हैं, लेकिन इनकी रेंज अलग-अलग है। यहां देखें इनके स्पेसिफिकेशन:

मॉडल 

महिंद्रा बीई 6ई 

महिंद्रा एक्सईवी 9ई 

बैटरी पैक 

59 केडब्ल्यूएच 

79 केडब्ल्यूएच 

59 केडब्ल्यूएच 

79 केडब्ल्यूएच 

इलेक्ट्रिक मोटर 

1

1

1

1

पावर 

231 पीएस 

286 पीएस 

231 पीएस 

286 पीएस 

टॉर्क 

380 एनएम 

380 एनएम 

380 एनएम 

380 एनएम 

सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी पार्ट 1+2)

535 किलोमीटर 

682 किलोमीटर 

542 किलोमीटर 

656 किलोमीटर 

ड्राइवट्रेन 

आरडब्ल्यूडी*

आरडब्ल्यूडी

आरडब्ल्यूडी*

आरडब्ल्यूडी*

*आरडब्ल्यूडी = रियर-व्हील-ड्राइव 

यह दोनों कारें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इनका बड़ा बैटरी पैक 175 किलोवाट तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है, जबकि स्मॉल 59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक 140 किलोवाट चार्जर तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इन दोनों गाड़ियों को फास्ट चार्जर से 20 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 20 मिनट का समय लगता है। महिंद्रा अपनी बीई 6ई और एक्सईवी 9ई कार के साथ दो एसी चार्जिंग ऑप्शंस - 7.3 केडब्लूएच और 11.2 केडब्ल्यूएच भी दे रही है।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा बीई 6ई और एक्सईवी 9ई: दोनों इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट और प्रोडक्शन मॉडल में कितना है अंतर, जानिए यहां

प्राइस व कंपेरिजन 

Mahindra BE 6eमहिंद्रा ने फिलहाल बीई 6ई और एक्सईवी 9ई कार के बेस वेरिएंट की कीमत साझा की है। बीई 6ई कार की कीमत 18.90 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि एक्सईवी 9ई की शुरूआती प्राइस 21.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) है।

सेगमेंट में बीई 6ई का मुकाबला टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग मारुति ईवीएक्स और हुंडई क्रेटा ईवी से रहेगा, जबकि एक्सईवी 9ई का कंपेरिजन अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी और टाटा सफारी ईवी से होगा। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Mahindra BE 6 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience