महिंद्रा बीई 6ई इलेक्ट्रिक कार में मिलते हैं ये 5 कलर ऑप्शन, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: नवंबर 28, 2024 12:18 pm । सोनू । महिं द्रा be 6ई
- 128 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा ने नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन नहीं दिए हैं
-
महिंद्रा के ‘बीई’ सब-ब्रांड के बैनर तले पहली ईवी के रूप में बीई 6ई को लॉन्च किया गया है।
-
यह पांच कलर: टैंगो रेड, डेजर्ट मिस्ट, एवरेस्ट व्हाइट सैटिन, फायरस्टॉर्म ऑरेंज, और नेपोली ब्लैक में उपलब्ध है।
-
इसमें पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-जोन एसी, वायरलेस फोन चार्जर, और सेगमेंट फर्स्ट ऑगमेंटेड रियरल्टी बेस्ड हेड्स-अप डिस्प्ले दी गई है।
-
सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
-
महिंद्रा ने इसमें दो बैटरी पैक: 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच का विकल्प दिया है।
-
इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 682 किलोमीटर तक बताई गई है।
-
इसकी कीमत 18.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) से शुरू होती है।
महिंद्रा बीई 6ई इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च हो गई है और इसकी कीमत 18.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) से शुरू होती है। यह महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक कार है, जिसे नए ‘बीई’ सब-ब्रांड के बैनर तले उतारा गया है। महिंद्रा ने इस एसयूवी कार को 5 कलर ऑप्शन में पेश किया है, जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगे:
महिंद्रा बीई 6ई: कलर ऑप्शन
-
टैंगो रेड: कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक असेंट के साथ यह बोल्ड रेड शेड बीई 6ई को बोल्ड और स्पोर्टी लुक देता है, जिससे सड़क पर इसे हर कोई एक बार मुड़कर जरूर देखना चाहेगा।
-
डेजर्ट मिस्ट: इस कलर में यह कार काफी मॉडर्न नजर आती है।
-
एवरेस्ट व्हाइट सैटिन: व्हाइट एक क्लासिक शेड है जिसे भारत में सबसे सेफ कलर चॉइस भी माना है। इस कलर शेड में बीई 6ई कार साफ और सिंपल नजर आती है।
-
फायरस्टॉर्म ऑरेंज: यह एक तड़क-फड़क वाला कलर है जो तुरंत हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचता है। इस कलर में बीई 6ई स्पोर्टी नजर आती है। यह कलर उन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट है जो बोल्ड और अलग दिखना पसंद करते हैं।
-
नेपोली ब्लैक: यह कार खरीदने वाले ज्यादातर ग्राहकों का पसंदीदा कलर है। ग्लोसी ब्लैक कलर में बीई 6ई काफी प्रीमियम नजर आती है।
महिंद्रा बीई 6ई में ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन नहीं दिया गया है, और इसके मुकाबले में मौजूद टाटा कर्व ईवी व एमजी जेडएस ईवी में भी ड्यूल-टोन शेड का विकल्प नहीं मिलता है।
महिंद्रा बीई 6ई: बैटरी, इलेक्ट्रिक मोटर, और रेंज
स्पेसिफिकेशन |
महिंद्रा बीई 6ई |
बैटरी पैक |
59 केडब्ल्यूएच/ 79 केडब्ल्यूएच |
सर्टिफाइड रेंज |
535 किलोमीटर/ 682 किलोमीटर |
इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या |
1 |
पावर |
231 पीएस/ 286 पीएस |
टॉर्क |
380 एनएम |
ड्राइवट्रेन |
रियर-व्हील-ड्राइव |
इसमें केवल रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है, जबकि इनग्लो प्लेटफार्म पर बनी कार ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन भी सपोर्ट करती है।
महिंद्रा बीई 6ई 175 किलोवॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी को 20 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में महज 20 मिनट लगते हैं। कंपनी इसके साथ 7.3 किलोवॉट और 11.2 किलोवॉट एसी चार्जर का विकल्प दे रही है।
महिंद्रा बीई 6ई: फीचर और सेफ्टी
बीई 6ई फीचर लोडेड कार है, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-जोन एसी, ड्यूल वायरलेस फोन चार्जर, और वेंटिलेटेड व पावर्ड फ्रंट सीटें दी गई है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में सेगमेंट फर्स्ट ऑगमेंटेड रियल्टी (एआर) बेस्ड हेड्स-अप डिस्प्ले भी दी गई है।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा बीई 6ई फोटो गैलरी: जानिए नई इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ मिलता है खास
महिंद्रा बीई 6ई: प्राइस और कंपेरिजन
बीई 6ई बेस मॉडल की कीमत 18.90 लाख रुपये है, जबकि इसकी फुल वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट का खुलासा जनवरी 2025 में किया जा सकता है। इसका मुकाबला टाटा कर्व ईवी, और एमजी जेडएस ईवी से है। इसकी टक्कर अपकमिंग मारुति ईवीएक्स और हुंडई क्रेटा ईवी से भी रहेगी।
यह भी देखें: महिंद्रा बीई 6ई ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful