Login or Register for best CarDekho experience
Login

साल 2024 के दौरान भारत में लॉन्च होने जा रही इन इलेक्ट्रिक कारों पर डालिए एक नजर

प्रकाशित: दिसंबर 11, 2023 07:04 pm । cardekhoमारुति इ विटारा

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स धीरे धीरे पॉपुलर होते जा रहे हैं और अब मास मार्केट समेत कई कारमेकर्स इस सेगमेंट में नई कारें पेश करने की तैयारी कर रहे हैं। डीजल/पेट्रोल इंजन वाली कारों से अलग इलेक्ट्रिक कारों की रनिंग कॉस्ट और मेंटेनेंस कॉस्ट काफी कम होती है और ये कारें ज्यादा शोर भी नहीं करती हैं। चूंकि भारत में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी बढ़ रहा है ऐसे में इलेक्ट्रिक कारें अब केवल शहरों तक ही सीमित नहीं रहने वाली हैं। भारत में इस साल तो काफी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च हुई और अब साल 2024 में भी कई इलेक्ट्रिक कारें देश में लॉन्च होंगी जिनकी पूरी डीटेल्स आपको मिलेगी आगे:

मारुति ईवीएक्स

ईवीएक्स भारत में मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार के तौर पर सामने आएगी। भारत की सड़कों पर इस कार को काफी बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है जिसे देखते हुए हमारा मानना है कि ये यहां 2024 में लॉन्च की जा सकती है। सुजुकी के गुजरात स्थित नए प्लांट पर इसे तैयार किया जा सकता है और इसमें 60 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक और ड्युअल मोटर सेटअप दिया जा सकता है जिससे ये कार एक बार मेंं फुल चार्ज होकर 550 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकेगी। इसी कार का टोयोटा भी एक वर्जन उतारेगी।

संभावित प्राइस: 22 लाख रुपये तक

संभावित लॉन्च: 2024 के आखिर तक

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

साल 2023 की शुरूआत में सेकंड जनरेशन हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से पर्दा उठाया गया था जो साइज में मौजूदा मॉडल से बड़ी,एक बेहतर डिजाइन और ज्यादा फीचर्स के साथ शोकेस की गई थी। नई हुंडई कोना ईवी में को कंपनी की नई डिजाइन लेंग्वेज के अनुसार तैयार किया गया है। इसके बेस मॉडल में 48.4 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया जाएगा जिससे ये 377 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।

संभावित प्राइस: 25 लाख रुपये तक

संभावित लॉन्च: घोषणा होना बाकी

टाटा पंच ईवी

ये बात किसी से छिपी नहीं है कि टाटा अपनी पंच माइक्रो एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन तैयार कर रही है। नई टाटा पंच ईवी के काफी सारे स्पाय शॉट्स इंटरनेट पर सामने आ चुके हैं जिन्हें देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि ये बहुत जल्द लॉन्च हो सकती है। टाटा पंच ईवी का डिजाइन इससे बड़ी इलेक्ट्रिक कार नेक्सन ईवी से इंस्पायर्ड होगा और इसमें कुछ नए फीचर्स दिए जाएंगे। इसे स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है।

संभावित प्राइस: 12 लाख रुपये तक

संभावित लॉन्च: जनवरी 2024

यह भी पढ़ें:टाटा पंच ईवी एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, क्या ये है इसका लोअर वेरिएंट?

टाटा कर्व ईवी

टाटा कर्व ईवी को हैरियर और नेक्सन इलेक्ट्रिक के बीच पोजिशन किया जाएगा। यह टाटा की पहली कूपे एसयूवी होगी। इसे कई बार सड़क पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। टाटा कर्व के इलेक्ट्रिक वर्जन को पहले लॉन्च किया जाएगा और इसका आईसीई वर्जन बाद में आएगा।

संभावित प्राइसः 20 लाख रुपये

संभावित लॉन्चः मार्च 2024

टाटा हैरियर ईवी

कुछ समय पहले ही टाटा ने नई हैरियर को भारत में लॉन्च किया है। दूसरे मॉडल की तरह टाटा इस एसयूवी कार का भी 2024 में इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करेगी। कंपनी ने 2023 ऑटो एक्सपो में हैरियर इलेक्ट्रिक का कॉन्सेप्ट वर्जन शोकेस किया था। हैरियर ईवी का डिजाइन रेगुलर हैरियर जैसा ही होगा, हालांकि इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक डिजाइन एलिमेंट्स दिए जाएंगे। टाटा इसमें कई बैटरी पैक और मोटर का ऑप्शन दे सकती है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी मिलेगा और इसकी फुल चार्ज में रेंज करीब 500 किलोमीटर होगी।

संभावित प्राइसः 30 लाख रुपये

संभावित लॉन्चः 2024 के आखिर तक

यह भी पढ़ें: टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक या हैरियर पेट्रोल? जानिए कौनसा मॉडल पहले होगा लॉन्च

महिंद्रा एक्सयूवी.ई8

महिंद्रा एक्सयूवी 700 के इलेक्ट्रिक वर्जन एक्सयूवी.ई8 को 2024 के आखिर तक पेश किया जा सकता है। महिंद्रा इस इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैकः 60 केडब्ल्यूएच और 80 केडब्ल्यूएच का ऑप्शन दे सकती है। इसमें सिंगल और ड्यूल-मोटर (एडब्ल्यूडी) का विकल्प दिया जा सकता है। इसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी अभी कंपनी ने साझा नहीं की है, हालांकि हमारा मानना है कि महिन्द्रा एक्सयूवी.ई8 की फुल चार्ज में रेंज 450 किलोमीटर तक हो सकती है।

संभावित प्राइसः 35 लाख रुपये

संभावित लॉन्चः 2024 के आखिर तक

महिंद्रा एक्सयूवी400 फेसलिफ्ट

फेसलिफ्ट एक्सयूवी400 की इन दिनों रोड टेस्टिंग चल रही है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को कई बार भारत की सड़क पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और इसमें फेसलिफ्ट एक्सयूवी300 वाले अपग्रेड दिए जा सकते हैं। इसके बैटरी और पावरट्रेन में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है, हालांकि सॉफ्टवेयर अपडेट के चलते इसकी रेंज पहले से बेहतर हो सकती है।

संभावित प्राइसः 16 लाख रुपये

संभावित लॉन्चः 2024 के आखिर में

यह भी पढ़ें: 2024 महिंद्रा एक्सयूवी400 पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नजर

सिट्रोएन सी3एक्स ईवी

सी3एक्स को सी3 और सी3 एयरक्रॉस वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। यह आईसीई और ईवी दोनों वर्जन में मिलेगी। सी3एक्स के इलेक्ट्रिक वर्जन को रेगुलर मॉडल से अलग दिखाने के लिए कंपनी इसमें कुछ डिजाइन स्पेसिफिक अपडेट दे सकती है। इसके पावरट्रेन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, हालांकि हमारा मानना है कि इसमें ईसी3 से ज्यादा बड़ा बैटरी पैक और ज्यादा पावरफुल मोटर दी जा सकती है।

संभावित प्राइसः घोषणा बाकी

संभावित लॉन्चः सितंबर 2024

आप 2024 में कौनसी इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहेंगे और क्यों? हमें कमेंट में अपने विचार जरूर बताएं।

Share via

मारुति ई विटारा पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत