• English
  • Login / Register

2024 टाटा अल्ट्रोज में मिलेंगे ये पांच बड़े अपडेट, 7 जून को होगी लॉन्च

प्रकाशित: जून 05, 2024 01:25 pm । सोनूटाटा अल्ट्रोज़

  • 174 Views
  • Write a कमेंट

Tata Altroz Is Getting These 5 Major Updates

टाटा मोटर्स आने वाले दिनों में ‘अल्ट्रोज रेसर’ को लॉन्च करने जा रही है। इसे नए फीचर और कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड के साथ पेश किया जाएगा। जानकारी मिली है कि इसी के साथ कंपनी नई अल्ट्रोज को भी उतारेगी। इसका एक नया ब्रोशर लीक हुआ है, जिसके अनुसार 2024 टाटा अल्ट्रोज में ये 5 बड़े बदलाव नजर आएंगेः

बड़ी टचस्क्रीन

2024 Tata Altroz 10.25-inch Touchscreen Infotainment System

न्यू अल्ट्रोज के टॉप मॉडल्स में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा, वहीं मौजूदा अल्ट्रोज में 7-इंच यूनिट दी गई है। ऐसी ही नई स्क्रीन टाटा पंच ईवी में भी दी गई है। बड़ी स्क्रीन के अलावा अल्ट्रोज रेसर में इंफोटेनमेंट यूनिट के लिए टाटा का नया ओएस, और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो व एपल कारप्ले कनेक्टिविटी दी जाएगी।

नई ड्राइवर डिस्प्ले

2024 Tata Altroz 7-inch Digital Driver's Display

टाटा इसकी दोनों स्क्रीन (इंफोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले) में बदलाव करेगी, और इसमें 7-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी जाएगी।

6 एयरबैग

2024 Tata Altroz 6 Airbags

अब तक अल्ट्रोज केवल ड्यूल फ्रंट एयरबैग के साथ आती थी, और यहां तक कि इसके टॉप मॉडल में भी ड्यूल फ्रंट एयरबैग दिए गए थे। हालांकि 2024 अल्ट्रोज में टाटा 6 एयरबैग देगी।

360 डिग्री कैमरा

2024 Tata Altroz 360-degree Camera

नई टाटा कार में अन्य नया फीचर 360 डिग्री कैमरा मिलेगा। यह फीचर टॉप लाइन वेरिएंट एक्सजेड लक्स से दिया जाएगा और इसके साथ ब्लाइंड व्यू मॉनिटर भी मिलेगा। जब भी ड्राइवर टर्न इंडिकेटर ऑन करेगा तो ब्लाइंड व्यू मॉनिटर की फीड टचस्क्रीन पर डिस्प्ले होगी।

इंजन अपडेट

2024 Tata Altroz 1.2-litre Turbo-petrol Engine

यह इस हैचबैक कार का सबसे बड़ा अपडेट होगा। अभी तक अल्ट्रोज में तीन इंजनः 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 110पीएस 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलती थी। हालांकि न्यू अल्ट्रोज में कंपनी नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और डीजल इंजन पहले की तरह बरकरार रखेगी, जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन नेक्सन वाले 1.2 लीटर यूनिट से रिप्लेस किया जाएगा जो मौजूदा पावरट्रेन से ज्यादा पावरफुल होगा। यही इंजन अल्ट्रोज रेसर में भी दिया जाएगा।

टाटा अल्ट्रोज रेसर को भारत में 7 जून को लॉन्च किया जाएगा, और अपडेट अल्ट्रोज को भी इस स्पोर्टी वर्जन के साथ पेश किया जा सकता है। अल्ट्रोज रेसर की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है, वहीं नई अल्ट्रोज मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी होगी। वर्तमान में अल्ट्रोज की कीमत 6.65 लाख रुपये से 10.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

यह भी देखेंः टाटा अल्ट्रोज ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा अल्ट्रोज़ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience