दिसंबर 2022 में स्कोडा और फोक्सवैगन की कारों पर करें एक लाख रुपये तक की बचत
प्रकाशित: दिसंबर 09, 2022 03:24 pm । स्तुति । फॉक्सवेगन टाइगन
- 642 Views
- Write a कमेंट
टिग्वान को छोड़कर बाकी सभी मॉडल्स के साथ चार साल के सर्विस और मेंटेनेंस पैकेज की पेशकश भी की जा रही है।
- फोक्सवैगन टाइगन मॉडल ईयर22 पर अधिकतम एक लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
- टाइगन मॉडल ईयर23 पर 95,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
- स्कोडा कुशाक और स्लाविया कार पर इस महीने 50,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- टिग्वान कार पर 25,000 रुपये तक के कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
- सभी ऑफर्स 2022 तक मान्य हैं।
कार कंपनियां दिसंबर महीने में अपने स्टॉक को निपटाने के लिए भारी डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश करी है। इसी क्रम में अब स्कोडा-फोक्सवैगन भी अपने लाइनअप की कारों टाइगन, स्लाविया, कुशाक और टिग्वान पर इस महीने कई सारे आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है।
यहां देखें स्कोडा-फोक्सवैगन की कारों पर दिसंबर 2022 में मिल रहे सभी मॉडल वाइज़ डिस्काउंट ऑफर्स:
स्कोडा कारें
कुशाक और स्लाविया
ऑफर |
राशि |
कुल लाभ |
50,000 रुपये तक |
4-साल मेंटेनेंस पैकेज |
मुफ्त |
स्कोडा कुशाक और स्लाविया दोनों ही कारों पर अधिकतम 50,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। कंपनी इन दोनों ही मॉडल्स के साथ मुफ्त चार साल का मेंटेनेंस पैकेज भी दे रही है।
फोक्सवैगन कारें
टाइगन
ऑफर |
राशि (मॉडल ईयर 22) |
राशि (मॉडल ईयर 23) |
नकद डिस्काउंट |
50,000 रुपये तक |
45,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
|
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
10,000 रुपये |
|
कॉर्पोरेट एक्सचेंज |
20,000 रुपये |
|
कुल लाभ |
1 लाख रुपये तक |
95,000 रुपये तक |
- ऊपर बताए ऑफर्स टाइगन के टॉप जीटी एमटी वेरिएंट पर ही मान्य है।
- टाइगन मॉडल ईयर 22 और मॉडल ईयर'23 पर लगभग एक जैसे डिस्काउंट ऑफर्स मिल रहे हैं, लेकिन नकद डिस्काउंट मॉडल ईयर'23 पर 5,000 रुपये कम दिया जा रहा है।
- फोक्सवैगन अपनी कॉम्पेक्ट एसयूवी कार पर 4-साल का सर्विस पैकेज मुफ्त दे रही है, साथ ही मैनुअल एसी के लिए 15,000 रुपये का सपोर्ट बेनिफिट भी दे रही है। यह ऑफर टाइगन के केवल मिड-वेरिएंट हाइलाइन के साथ ही मिल रहा है।
- कंपनी टाइगन मॉडल ईयर 22 और मॉडल ईयर'23 पर 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और एक जैसे कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर्स भी दे रही है। मॉडल ईयर'23 पर मिल रहे कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर्स डॉक्टर और चुनिंदा सरकारी कर्मचारियों के लिए ही मान्य हैं। कस्टमर्स लॉयल्टी बोनस या कॉर्पोरेट डिस्काउंट और कॉर्पोरेट एक्सचेंज में से किसी एक ऑफर को चुन सकते हैं।
- यदि आप टाइगन का टॉपलाइन वेरिएंट चुनते हैं तो इसके साथ आपको 20,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल सकेगा।
- इस गाड़ी के बेस वेरिएंट कम्फर्टलाइन और टॉप जीटी डीसीटी वेरिएंट के साथ कोई नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
- टाइगन मॉडल ईयर 2022 और मॉडल ईयर 2023 के हाइलाइन वेरिएंट्स पर इस महीने क्रमशः 90,000 रुपये और 85,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
वर्टस
ऑफर |
राशि |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
मैनुअल एसी सपोर्ट |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
10,000 रुपये |
कॉर्पोरेट एक्सचेंज |
20,000 रुपये |
कुल लाभ |
65,000 रुपये तक |
- ऊपर बताए सभी डिस्काउंट ऑफर्स फोक्सवैगन वर्टस के मिड-वेरिएंट हाइलाइन के साथ मिल रहे हैं। वर्टस के इस वेरिएंट पर मुफ्त 4-साल का सर्विस पैकेज भी दिया जा रहा है।
- यदि आप एंट्री-लेवल कम्फर्टलाइन वेरिएंट को चुनते है तो ऐसे में आपको ऊपर वाले सभी डिस्काउंट ऑफर्स मिल सकेंगे। इसमें मैनुअल एसी के लिए 15,000 रुपये का सपोर्ट बेनिफिट नहीं दिया जा रहा है। इस वेरिएंट पर कुल 50,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- हाइलाइन वेरिएंट को छोड़कर इस गाड़ी के बाकी सभी वेरिएंट्स के साथ 6,000 रुपये डिस्काउंट रेट पर सर्विस पैकेज दिया जा रहा है।
- वर्ट्स टॉपलाइन एमटी वेरिएंट पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट और कॉर्पोरेट एक्सचेंज बेनिफिट मिल रहा है। इस गाड़ी के ऑटोमेटिक वेरिएंट पर कोई कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
- कंपनी इस गाड़ी के सभी वेरिएंट्स के साथ 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दे रही है। वर्ट्स के टॉपलाइन और जीटी डीसीटी वेरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट्स के साथ 10,000 रुपये का अतिरिक्त कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर्स डॉक्टर और सरकारी कर्मचारियों के लिए ही रखे गए हैं। कस्टमर्स लॉयल्टी बोनस या कॉर्पोरेट डिस्काउंट में से किसी एक को चुन सकते हैं।
टिग्वान
ऑफर |
राशि |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
25,000 रुपये |
कुल लाभ |
25,000 रुपये तक |
- फोक्सवैगन इंडिया की फ्लैगशिप एसयूवी टिग्वान पर केवल 25,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- कंपनी ने फेसलिफ्ट टिग्वान के भारत में एक साल पूरे होने के मौके पर इस एसयूवी कार का एक्सक्लूसिव एडिशन हाल ही में लॉन्च किया है।
नोट: यह सभी ऑफर्स सिटी व राज्य अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं, ऐसे में ऑफर्स की सही जानकारी के लिए नज़दीकी डीलरशिप पर जाकर संपर्क करें।