दिसंबर 2022 में होंडा सिटी, अमेज, जैज और डब्लूआर-वी पर पाएं 72,340 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स
संशोधित: दिसंबर 02, 2022 10:34 am | सोनू | होंडा सिटी 4th जनरेशन
- 311 Views
- Write a कमेंट
होंडा पांचवी जनरेशन सिटी को छोड़कर बाकी मॉडल्स पर फ्री एसेसरीज का ऑप्शन भी दे रही है।
- पांचवी जनरेशन सिटी पर 72,145 रुपये तक की छूट मिल रही है, वहीं चौथी जनरेशन मॉडल पर केवल 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
- होंडा डब्ल्यूआर-वी पर कुल 72,340 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- जैज पर 37,047 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है।
- अमेज कार पर 43,144 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- डीजल मॉडल्स पर कोई ऑफर नहीं मिल रहा है।
- यह डिस्काउंट ऑफर 2022 के आखिर तक मान्य है।
अगर आप इस महीने होंडा कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दिसंबर में होंडा अपनी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है, जिसके चलते ग्राहक इन पर 72,000 रुपये से ज्यादा की बचत कर सकते हैं। यह डिस्काउंट ऑफर 2022 के आखिर तक मान्य रहेंगे।
यहां देखिए दिसंबर में होंडा की किस कार पर मिल रही है कितनी छूटः
मॉडल्स |
नगद डिस्काउंट/फ्री एसेसरीज |
एक्सचेंज बोनस |
लॉयल्टी बोनस |
लॉयल्टी एक्सचेंज बोनस |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
कुल बचत |
सिटी (पांचवी जनरेशन) |
30,000 रुपये तक/ 32,145 |
20,000 रुपये |
5,000 रुपये |
7,000 रुपये |
8,000 रुपये |
72,145 रुपये तक |
सिटी (पांचवी जनरेशन) |
- |
- |
5,000 रुपये |
- |
- |
5,000 रुपये तक |
डब्लूआर-वी |
30,000 रुपये / 35,340 रुपये |
20,000 रुपये |
5,000 रुपये |
7,000 रुपये |
5,000 रुपये |
72,340 रुपये तक |
जैज |
10,000 रुपये / 12,047 रुपये |
10,000 रुपये |
5,000 रुपये |
7,000 रुपये |
3,000 रुपये |
37,047 रुपये तक |
अमेज |
10,000 रुपये / 12,144 रुपये |
20,000 रुपये |
5,000 रुपये |
- |
6,000 रुपये |
43,144 रुपये तक |
- ऊपर बताए सभी ऑफर्स केवल पेट्रोल मॉडल्स पर मान्य है। पांचवी जनरेशन सिटी, अमेज और डब्ल्यूआर-वी के डीजल वेरिएंट पर कोई छूट नहीं मिल रही है।
- चौथी जनरेशन सिटी सेडान को छोड़कर बाकी सभी होंडा कार पर नगद डिस्काउंट और फ्री एसेसरीज का ऑप्शन मिल रहा है।
- पांचवी जनरेशन सिटी के पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट पर 30,000 रुपये का नगद डिस्काउंट या 32,145 रुपये की फ्री एसेसरीज में से ग्राहक कोई एक ऑप्शन चुन सकते हैं। इसके सीवीटी वेरिएंट्स पर नगद डिस्काउंट 20,000 रुपये और फ्री एसेसरीज ऑफर 22,642 रुपये का है। इस कार पर कुल 72,145 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- चौथी जनरेशन सिटी पर केवल 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है।
- डब्ल्यूआर-वी पर इस महीने सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। इस कार पर अधिकतम 72,340 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- होंडा जैज हैचबैक पर 37,047 रुपये तक की बचत की जा सकती है, जिसमें 10,000 रुपये का नगद डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है।
- होंडा अमेज पर ग्राहक दिसंबर 2022 में कुल 43,144 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस कार पर लॉयल्टी एक्सचेंज बेनेफिट नहीं दिया जा रहा है।
- जानकारी के लिए बता दें कि आने वाले महीनों में होंडा जैज, डब्ल्यूआर-वी और चौथी जनरेशन सिटी को बंद किया जा सकता है।
नोटः ऊपर बताए डिस्काउंट ऑफर्स आपके शहर और राज्य में अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में ऑफर्स की सही जानकारी के लिए अपने नजदीकी होंडा शोरूम पर संपर्क करें।