• English
  • Login / Register

होंडा कार डिस्काउंट ऑफर: फरवरी 2025 में होंडा एलिवेट, सिटी, सिटी हाइब्रिड और अमेज पर पाएं 1.07 लाख रुपये तक की छूट

संशोधित: फरवरी 10, 2025 01:23 pm | स्तुति | होंडा अमेज 2nd gen

  • 157 Views
  • Write a कमेंट

होंडा अपनी एलिवेट, सिटी, सिविक, जैज और डब्ल्यूआर-वी कार के साथ 3-साल का फ्री मेंटेनेंस पैकेज दे रही है

Honda February Offers

  • सेकंड जनरेशन अमेज पर सबसे ज्यादा 1.07 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
  • होंडा सिटी पर 73,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
  • होंडा एलिवेट एसयूवी पर 86,100 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
  • सभी ऑफर फरवरी 2025 के अंत तक मान्य हैं।

यदि आप फरवरी 2025 में होंडा कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम की है। इस महीने होंडा अपनी एलिवेट, सिटी, सिटी हाइब्रिड और अमेज कार पर 1.07 लाख रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर दे रही है। यह ऑफर केवल फरवरी महीने के लिए ही मान्य हैं। इस महीने 2025 मॉडल के मुकाबले 2024 मॉडल पर ज्यादा डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। यहां देखें मॉडल वाइज होंडा कार डिस्काउंट ऑफर:

होंडा एलिवेट

Honda Elevate

ऑफर

राशि

कुल लाभ

86,100 रुपये तक 

  • ऊपर बताए गए ऑफर 2024 होंडा एलिवेट एसयूवी के टॉप जेडएक्स (एमटी) और जेडएक्स (सीवीटी) वेरिएंट पर दिए जा रहे हैं। जेडएक्स (सीवीटी) ब्लैक वेरिएंट पर 66,100 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
  • यदि आप एलिवेट एसयूवी का जेडएक्स (एमटी) वेरिएंट चुनते हैं तो आपको 66,100 रुपये का डिस्काउंट मिल सकेगा।
  • टॉप वेरिएंट को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट के साथ 56,100 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
  • एलिवेट कार के अपेक्स एडिशन (एमटी) पर 45,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं, जबकि अपेक्स एडिशन (सीवीटी) पर 46,100 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • यदि आप एलिवेट कार का मिड-वेरिएंट वी/वीएक्स (सीवीटी) खरीदते हैं तो आपको 71,000 रुपये तक के फायदे मिल सकेंगे।

2024 मॉडल के लिए ऑफर

  • 2024 होंडा एलिवेट कार के एसवी/वी/वीएक्स (एमटी) वेरिएंट पर 76,100 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
  • 2024 एलिवेट अपेक्स एडिशन (एमटी) पर 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट रखा गया है।
  • होंडा एलिवेट की कीमत 11.69 लाख रुपये से 16.73 लाख रुपये के बीच है।

होंडा सिटी हाइब्रिड

Honda City Hybrid

ऑफर 

राशि 

कुल लाभ 

90,000 रुपये तक 

  • होंडा सिटी हाइब्रिड के सभी वेरिएंट पर ऊपर बताए फायदे मिल रहे हैं।
  • होंडा सिटी हाइब्रिड की कीमत 19 लाख रुपये से 20.75 लाख रुपये के बीच है।

पांचवी जनरेशन होंडा सिटी

2023 Honda City

ऑफर

राशि 

कुल लाभ 

73,300 रुपये 

  • ऊपर बताया गया डिस्काउंट ऑफर पांचवी जनरेशन सिटी के सभी वेरिएंट पर दिया जा रहा है।
  • होंडा की इस कॉम्पेक्ट सेडान की कीमत 11.82 लाख रुपये से 16.55 लाख रुपये के बीच है।

सेकंड जनरेशन अमेज

Honda Amaze

ऑफर 

राशि 

कुल लाभ 

1.07 लाख रुपये 

  • सेकंड जनरेशन अमेज पर भी डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। ऊपर बताया गया ऑफर इस सब-4 मीटर सेडान कार के टॉप वेरिएंट वीएक्स के साथ मिल रहा है।
  • यदि आप सेकंड जनरेशन अमेज का बेस वेरिएंट ई और मिड-वेरिएंट एस चुनते हैं तो आपको 57,200 रुपये तक के फायदे मिलेंगे।
  • यह ऑफर पुरानी अमेज कार का स्टॉक रहने तक ही मान्य रहेगा।
  • सेकंड जनरेशन अमेज की कीमत 7.20 लाख रुपये से 9.96 लाख रुपये के बीच है।

नोट: होंडा तीसरी जनरेशन अमेज पर कोई डिस्काउंट ऑफर नहीं दे रही है।

सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

आप इन ऑफर के बारे में क्या सोचते हैं? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

यह भी देखें: होंडा सिटी ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

होंडा अमेज 2nd gen पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience