इस सितंबर होंडा कारों की खरीद पर करें 57,000 रुपये तक की बचत,ऑफर्स की पूरी जानकारी देखें यहां
प्रकाशित: सितंबर 07, 2021 04:24 pm । भानु । होंडा अमेज 2nd gen
- 1.8K Views
- Write a कमेंट
सितंबर 2021 में अपनी अमेज फेसलिफ्ट समेत लाइनअप में मौजूद दूसरी कारों पर शानदार डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। इस महीने सबसे ज्यादा बचत होंडा अमेज के प्री फेसलिफ्ट मॉडल को खरीदकर की जा सकती है। कंपनी अपने कुछ दूसरे प्रोडक्ट्स पर कैश डिस्काउंट्स,एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बोनस के तौर मॉडल और वेरिएंट के अनुसार ऑफर्स दे रही है। चलिए होंडा के मॉडल वाइज ऑफर्स पर डालते हैं एक नजर
प्री फेसलिफ्ट होंडा अमेज केवल (पेट्रोल मॉडल)
डिस्काउंट |
राशि |
कैश डिस्काउंट / एसेसरीज |
20,000 / 24,044 रुपये |
कार एक्सचेंज पर डिस्काउंट |
15,000 रुपये |
लॉयल्टी बोनस |
5,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
9,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये |
कुल |
57,044 रुपये तक |
- अमेज के प्री फेसलिफ्ट मॉडल के मिड वेरिएंट एस (केवल पेट्रोल) पर 57,044 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- आप इसकी खरीद पर या तो कैश डिस्काउंट या फिर मुफ्त एसेसरीज में से किसी एक को चुन सकते हैं वहीं साथ में एक्सचेंज ऑफर्स,लायॅल्टी बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट की पेशकश भी की जा रही है।
- इसके वी और वीएक्स वेरिएंट पर 5000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट या 5998 रुपये तक की फ्री एसेसरीज और 10000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। यदि आप इसके वी और वीएक्स वेरिएंट लेते हों तो आप पूरे 34,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसमें लॉयल्टी बोनस, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल है।
- इस महीने अमेज प्री फेसलिफ्ट मॉडल के डीजल वेरिएंट्स पर कंपनी कोई डिस्काउंट नहीं दे रही है।
होंडा अमेज फेसलिफ्ट
डिस्काउंट |
राशि |
लॉयल्टी बोनस |
5,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
9,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये |
कुल |
18,000 रुपये तक |
- होंडा ने हाल ही में अमेज फेसलिफ्ट को मार्केट में लॉन्च किया है और इसपर कंपनी इस महीने 18000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।
- इस कार पर कंपनी कैश डिस्काउंट नहीं दे रही है मगर कस्टमर्स इसपर लॉयल्टी बोनस,एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है।
- यदि आपको इस कार में नए डिजाइन के अलॉय व्हील और एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर्स नहीं चाहिए तो आप इसका प्री फेसलिफ्ट मॉडल लेकर ज्यादा बचत कर सकते है।
- इस सेडान कार की प्राइस 6.32 लाख रुपये से लेकर 11.15 लाख रुपये के बीच है।
होंडा जैज
डिस्काउंट |
राशि |
कैश डिस्काउंट / एसेसरीज |
10,000 / 11,947 रुपये |
कार पर डिस्काउंट एक्सचेंज |
10,000 रुपये |
लॉयल्टी बोनस |
5,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
9,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये |
कुल |
39,947 रुपये तक |
- होंडा की जैज कार पर इस सितंबर 39947 रुपये तक के फायदों की पेशकश की जा रही है।
- इस कार पर 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट या फिर 11947 की मुफ्त एसेसरीज का ऑप्शन दिया जा रहा है। इसके अलावा इस कार पर 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस,9000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट की पेशकश भी की जा रही है।
- केवल पेट्रोल इंजन में आने वाली हैचबैक की प्राइस 7.65 लाख रुपये से लेकर 9.89 लाख रुपये के बीच है।
डिस्काउंट |
राशि |
कैश डिस्काउंट / एक्सेसरीज |
10,000 / 11,998 रुपये |
कार एक्सचेंज पर डिस्काउंट |
10,000 रुपये |
लॉयल्टी बोनस |
5,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
9,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये |
कुल |
39,998 रुपये तक |
- डब्ल्यूआर वी की खरीद पर आप पूरे 39,998 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
- इसके डीजल वेरिएंट्स पर किसी तरह की कोई बचत का मौका नहीं दिया जा रहा है। ये सभी ऑफर्स पेट्रोल मॉडल के लिए ही मान्य है।
- डब्ल्यूआर-वी की प्राइस 8.76 लाख रुपये से लेकर 11.79 लाख रुपये के बीच है।
डिस्काउंट |
राशि |
लॉयल्टी बोनस |
5,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
9,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
8,000 रुपये |
कुल |
22,000 रुपये तक |
- होंडा सिटी के चौथे जनरेशन मॉडल पर 22000 रुपये तक के फायदों की पेशकश की जा रही है।
- इस कार पर कैश डिस्काउंट,फ्री एसेसरीज और एक्सचेंज डिस्काउंट नहीं दिए जा रहे हैं।
- इसकी प्राइस 9.29 लाख रुपये से लेकर 9.99 लाख रुपये के बीच है।
जनरेशन 5 होंडा सिटी
डिस्काउंट |
राशि |
कैश डिस्काउंट / एसेसरीज |
10,000 / 10,708 रुपये |
कार एक्सचेंज पर डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
लॉयल्टी बोनस |
5,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
9,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
8,000 रुपये |
कुल |
37,708 रुपये तक |
- होंडा सिटी के पांचवे जनरेशन मॉडल पर 37708 रुपये तक के फायदों की पेशकश की जा रही है।
- इसपर कैश डिस्काउंट या एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
- नई होंडा सिटी की प्राइस 11.16 लाख रुपये से लेकर 15.11 लाख रुपये के बीच है।
सभी कीमतें (एक्सशोरूम दिल्ली) के हिसाब से
नोट:यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आपके शहर और चुने हुए वेरिएंट के हिसाब से डिस्काउंट की राशि कम-ज्यादा हो सकती है। ऐसे में ऑफर्स की सही जानकारी के लिए हम आपको नजदीकी होंडा डीलरशिप पर विजिट करने की सलाह देते हैं।