Login or Register for best CarDekho experience
Login

सपने से हकीकत तक: मधुर राणा का अपनी पहली मारुति वैगनआर का मालिक बनने तक का सफर

प्रकाशित: दिसंबर 03, 2024 05:26 pm । cardekhoमारुति वैगन आर

धनबाद के 40 वर्षीय फैक्ट्री कर्मचारी मधुर राणा 18 साल पहले नोएडा आए थे जिनके सपने साधारण मगर महत्वकांशी थे। उनके सपानों में एक सपना अपनी एक कार लेना था। 10 साल बाद जब मधुर के सपना सच हुआ था तो वो अपने घर एक मारुति वैगन आर ले आए जिसको वो प्यार से 'सफेद घोड़ा' कहते हैं। मगर अपनी पहली कार लेना उतना भी आसान नहीं था। इसमें उनकी बरसो की जमापूंजी,कई तरह की कुर्बानी और प्रयास थे।

धनबाद में देखा था सपना

पुराने दिनों में धनबाद जो कि अपनी कोयले की खदानों के लिए काफी मशहूर है उसमें किसी के पास कार होना एक बहुत बड़ी बात हुआ करती थी। उस समय जब मधुर किसी की शादी में लोगों को कार से आते देखते थे तो वो अपने आप से एक ही सवाल किया करते थे "क्या कभी मेरी फैमिली के पास अपनी कार होगी?”

इसी उम्मीद में 1999 में मधुर नोएडा आ गए और यहां संभावनाएं तलाशने लगे। फैक्ट्री मशीन ऑपरेटर के तौर पर वो घंटो काम किया करते थे और पाई पाई जोड़ने लगे। उन्होनें अपने घर वालों से वादा किया था कि वो एक दिन जरूर कार खरीदेंगे। उन्होनें बताया कि 'वो वादा ही था जो हमेशा मुझे मोटिवेशन देता था'

सपनों को लगने लगे पंख

बरसों की मेहनत का आखिरकार फल मिल ही गया। मधुर का प्रमोशन हुआ और मीना भी उनकी बचत में अपना योगदान देने लगी और उनके बेटे आशु ने भी इस सपने को जिंदा रखने में उनकी मदद की। मधुर ने बताया कि “मुझे एक कार चाहिए थी जो बजट में हो,भरोसेमंद हो और फैमिली के लिए परफैक्ट साइज की हो”। “ लेकिन पता नहीं शुरू कहां से करूं”।

एक बार उनके फैक्ट्री के मैनेजर से ऐसे ही बातों बातों में चीज बदल गई । उन्होनें बताया कि “ मेरे मैनेजर ने मुझे कारदेखो के बारे में बताया”। “उन्होनें मुझे कारदेखो का एक वीडियो भी दिखाया जिसमें बजट कारों की डीटेल्स समझाई जा रही थी”।

मधुर को कारदेखो के बारे जो चीज सबसे अच्छी लगी वो थी इसकी सिंप्लिसिटी। उन्होनें इस बारे मे कहा कि “जो मुझे सबसे ज्यादा अच्छा लगा वो ये था कि वो सिंपल लेंग्वेज में बात करते थे”। “लगता था वो कार बेचने से ज्यादा हमें समझाना चाहते हैं। ”

सफेद घोड़ा

मधुर ने कारदेखो के जरिए एक बजट फ्रैंडली कार की तलाश की जिसके बाद वो सीधे मारुति डीलरशिप पर पहुंचे। उनको वैगन आर के बारे में सबसे ज्यादा सजेशन मिले जो कि अफोर्डेबल होने के साथ साथ एक मेंटेन करने में भी आसान है। मधुर के परिवार ने घंटो बैठकर इस बात पर चर्चा की कि आखिर कौनसा कलर चुनें। आशु को लाल रंग पसंद था तो वहीं मीना को व्हाइट पसंद आया और मधुर ग्रे कलर लेना चाहते थे। उन्होनें कहा

उन्होनें कहा “ जब पहली बार वैगन आर के बारे में कारदेखो पर पढ़ा,तो लगा ये परफैक्ट है। “ आखिर में मीना ने कहा,सफेद कलर सही दिखेगा और मेंटेन करना भी आसान होगा। फिर सब मान गए। और इसकी तरह उनकी वैगन आर को 'सफेद घोड़ा' नाम मिला।

कार चलाना सीखा

कार खरीदना तो अभी आधा सफर तय करने जैसा था। अभी कार चलाना सीखना भी एक चैलेंज था। मधुर जिन्होनें पहले कभी कार नहीं चलाई थी वो अब इसे चलाना सीखने को लेकर काफी रोमांचित थे। उन्होनें कहा कि “ स्टीयरिंग व्हील पकड़ते ही डर लगता था।,”। मगर आशु और मीना ने उनका मनोबल बढाया जिसके बाद उनमें भी आत्मविश्वास बढ़ा। " आशु हमेशा मजाक करता , ‘ पापा सफेद घोड़ा किसी से टकराना मत ” ये कहकर वो हंसने लगे।

उनके लिए सबसे गौरान्वित कर देने वाला पल वो था जब वो अपने परिवार को पहली बार इंडिया गेट लेकर गए। उस पल को याद करते हुए उन्होनें कहा “उस दिन लगा कि मैंने कुछ बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।

सफेद घोड़े के साथ 6 साल

राणा परिवार ने सफेद घोड़े के साथ 6 साल बिताए और हर दिन वो उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने लगी। वीकेंड पर कहीं घुमने जाने से लेकर त्यौहार मनाने तक इस कार ने इस परिवार को अनगिनत खुशियां दी।

जब ये कार उन्होनें खरीदी थी तो आशु काफी छोटा था और अब वो व्हीकल्स में काफी रूचि रखते हैं। मधुर ने बताया कि “ अब तो खुद आशु कारदेखो के यूट्यूब चैनल पर कारों के वीडियो देखता है।” उन्होनें कहा कि “ कानरदेखो अब सिर्फ मेरा नहीं,आशु का भी फेवरेट चैनल है। वहां से वो लई कारों के बारे में डीटेल्स सीखता है,”।


आशु अब बड़े हो रहे थे और अब राणा परिवार एक बड़ी कार लेने पर विचार कर रहा है। मधुर ने कहा कि “ आशु बोलता है कि अगली कार एक एसयूवी होनी चाहिए। ” मधुर ने कहा कि “ अब हम भी सोच रहे हैं कि सफेद घोड़े के बार कौनसा मॉडल चुने।” मगर फिलहाल के लिए वो वैगन आर के साथ एक एक पल को जी रहे हैं।

सपने और दृढ़ संकल्प की कहानी

मधुर का सफर भारत के अनगिनत परिवारों के सपनों का ही एक प्रतिबिंब है जो दिन रात मेहनत करने के बाद अपने सपनों को पूरा करते हैं। मधुर कारदेखो जैसे प्लेटफॉर्म के भी शुक्रगुजार है जो कार खरीदने जैसे मुश्किल फैसलों को आसान बनाता है और टेक्नोलॉजी की मदद से लोगों के सपनों को पूरा करने में मदद करता है।

नोट: इस कृति की कहानी और पात्र वास्तविक घटनाओं से प्रेरित हैं। वास्तविक व्यक्तियों, जीवित या मृत, से कोई भी समानता पूरी तरह से संयोग है। पात्रों, संवादों और कहानी को किसी विशिष्ट व्यक्ति या घटना को सटीक रूप से चित्रित करने के इरादे के बिना, व्यापक विषयों और विचारों को प्रतिबिंबित करने के लिए रचनात्मक रूप से तैयार किया गया है। यह भी ध्यान रखें कि वैगन आर की सभी फोटोज केवल प्रतिनिधित्वात्मक उद्देश्यों के लिए उपयोग की गई है।

Share via

मारुति वैगन आर पर अपना कमेंट लिखें

Z
zahoor ahmed malik
Dec 4, 2024, 8:43:50 AM

I have wagon R since 2011 really a good and trust worthy car

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.5 - 8.45 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.16 - 10.15 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.4.70 - 6.45 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत