फोर्ड ने वापस बुलाई 39,315 कारें
संशोधित: जून 27, 2017 05:53 pm | akas
- 20 Views
- Write a कमेंट
फोर्ड इंडिया ने स्टीयरिंग पावर होज में खराबी के चलते 39,315 कारों को वापस बुलाया है, यह खराबी साल 2004 से 2012 के बीच चेन्नई स्थित प्लांट में तैयार हुई फिएस्टा क्लासिक और पुरानी जनरेशन की फीगो हैचबैक में पाई गई है। कंपनी का कहना है कि जिन ग्राहकों की कारें इस समस्या से प्रभावित हैं वे अपने नजदीकी फोर्ड डीलरशिप पर जाकर इसे सही करवा सकते हैं।
बात करें करें फिएस्टा क्लासिक और पुरानी फीगो हैचबैक बारे में तो कंपनी ने भारत में इनकी बिक्री काफी समय पहले बंद कर दी थी। मौजूदा समय में यहां दूसरी जनरेशन की फीगो हैचबैक बिक्री के लिए उपलब्ध है, इसकी शुरूआती कीमत 4.75 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, सेडान सेगमेंट में यहां फोर्ड की केवल एस्पायर उपलब्ध है, इसकी शुरूआती कीमत 5.45 लाख रूपए है। एसयूवी सेगमेंट में फोर्ड की एंडेवर काफी लोकप्रिय है, हाल ही में कंपनी ने एंडेवर के मैनुअल वेरिएंटों को बंद किया है, एंडेवर अब ऑटोमैटिक वेरिएंट में मिलती है, इसकी शुरूआती कीमत 25.49 लाख रूपए है।
यह भी पढें : फोर्ड की इन कारों पर मिल रहा है 30 हजार रूपए का डिस्काउंट