2021 फोर्स गुरखा की बुकिंग 27 सितंबर से होगी शुरू, इसी दिन होगी लॉन्च
संशोधित: सितंबर 22, 2021 03:25 pm | स्तुति | फोर्स गुरखा
- 3.8K Views
- Write a कमेंट
-
इसका बुकिंग अमाउंट 25,000 रुपये रखा गया है।
-
नई फोर्स गुरखा की डिलीवरी दशहरा वाले दिन 15 अक्टूबर से शुरू होगी।
-
नई जनरेशन की गुरखा में एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल्स, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिए जाएंगे।
-
इस ऑफ-रोडर कार में 2.6-लीटर डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और फोर-व्हील ड्राइव स्टैंडर्ड दिया जाएगा। साथ ही इसमें फ्रंट और रियर लॉकिंग डिफ्रेंशियल भी मिलेंगे।
2021 फोर्स गुरखा की बुकिंग 27 सितंबर से शुरू होगी। इसका बुकिंग अमाउंट 25,000 रुपये रखा गया है। इस ऑफ-रोडर कार की कीमतों का खुलासा भी उसी दिन किया जाएगा, वहीं इसकी डिलीवरी दशहरा वाले दिन यानी 15 अक्टूबर से शुरू होगी।
नई फोर्स गुरखा का एक्सटीरियर लेआउट जी-क्लास की तरह ही बॉक्सी है, लेकिन इसके पैनल्स और विंडो पेन्स नए डिज़ाइन के हैं। इसके अलावा इसके एक्सटीरियर पर हुए बदलावों में एलईडी हेडलैंप्स और डीआरएल्स शामिल हैं।
फोर्स की इस ऑफ-रोडर एसयूवी कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, फोर-स्पीकर सेटअप, फ्रंट पावर विंडो, मैनुअल एसी, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।
नई गुरखा में 2.6-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 91 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और फोर-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन (लो रेंज गियरबॉक्स के साथ) दी गई है। इस एसयूवी में पहले की तरह ही मैनुअल (फ्रंट व रियर) लॉकिंग डिफ्रेंशियल दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें फ्रंट और रियर एंटी रोल बार और एयर इंटेक स्नोर्कल भी मिलते हैं।
भारत में नई फोर्स गुरखा की कीमत 13 लाख रुपये के आसपास (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला महिंद्रा थार और अपकमिंग मारुति सुजुकी जिम्नी से होगा।
यह भी पढ़ें : 2021 फोर्स गुरखा Vs महिंद्रा थार: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन