• English
  • Login / Register

फोर्स गुरखा 5-डोर फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर

प्रकाशित: फरवरी 26, 2024 06:12 pm । सोनूफोर्स गुरखा 5 डोर

  • 409 Views
  • Write a कमेंट

बड़ी गुरखा अभी डेवलपमेंट स्टेज में है और इसे साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है

5-door Force Gurkha

  • 5-डोर गुरखा करीब 2 सालों से डेवलपमेंट स्टेज में है।

  • यह थ्री-रो लेआउट में आएगी जिसकी सेकंड रो में बेंच सीट और थर्ड रो में कैप्टन सीटें मिलेंगी।

  • इसमें 3-डोर मॉडल वाला 2.6-लीटर डीजल इंजन, ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ दिया जाएगा।

  • इसकी कीमत 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

5-डोर फोर्स गुरखा को फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हर बार की तरह इस बार भी ये कवर से ढ़की हुई नजर आई है, लेकिन अबकी बार इसकी साइड और रियर प्रोफाइल की झलक देखने को मिली है। बड़ी गुरखा में क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे आगेः

क्या आया नजर?

5-door Force Gurkha Side

फोटो में बड़ी गुरखा की साइड प्रोफाइल देखी जा सकती है। यहां पर अलॉय व्हील दिए गए हैं जिनका डिजाइन 3-डोर वर्जन से अलग है। केबिन को एक्सेसेबल बनाने के लिए इसमें साइड स्टेप, बॉक्सी रेक्टांगुलर विंडो और सामान रखने के लिए रूफ रेक दी गई है।

5-door Force Gurkha Rear

पीछे की तरफ इसमें टेलगेट माउंटेड अलॉय व्हील, कार की छत पर चढ़ने और रूफ रेक पर सामान रखने के लिए सीढ़ी, और 3-डोर वर्जन जैसी टेललाइटें दी गई है। बाकी सभी चीजें इसके 3-डोर वर्जन जैसी ही है।

केबिन और फीचर

Force Gurkha cabin

कुछ समय पहले टेस्टिंग के दौरान 5-डोर गुरखा का केबिन देखा गया था। टेस्टिंग मॉडल में ब्लैक और डार्क ग्रे केबिन, और ऑल-ब्लैक सीटें दी गई थी। 5-डोर मॉडल में थ्री-रो सीटिंग लेआउट मिल सकता है, जिसकी सेकंड रो में बेंच सीट और थर्ड रो में कैप्टन सीटें मिलेगी। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रॉनिक 4-व्हील-ड्राइव सिलेक्टर भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार 5-डोर फिर कैमरे में हुई कैद, इस बार कीचड़ में फंसी हुई आई नजर

5-डोर गुरखा के फीचर की बात करें तो इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट और रियर पावर विंडो, रियर एसी वेंट्स के साथ मैनुअल एसी, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।

इंजन और ट्रांसमिशन

5-door Force Gurkha

फोर्स गुरखा 5-डोर में 3-डोर मॉडल वाला 2.6-लीटर डीजल इंजन (90 पीएस / 250 एनएम) दिया जाएगा, जिसके साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। हालांकि 5-डोर वर्जन में यह इंजन ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ मिल सकता है। 5-डोर गुरखा में 4-व्हील-ड्राइव सेटअप भी मिलेगा।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

5-door Force Gurkha

5-डोर फोर्स गुरखा की लॉन्च टाइमलाइन अभी कंफर्म नहीं हुई है। हालांकि हमारा मानना है कि इसे साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला 5-डोर महिंद्रा थार से होगा। इसे मारुति जिम्नी से बड़े विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकेगा।

यह भी देखेंः फोर्स गुरखा ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

फोर्स गुरखा 5 डोर पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience