Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारुति इनविक्टो के केबिन की तस्वीरें आई सामने, इनोवा हाईक्रॉस के मुकाबले इतना अलग होगा इसका इंटीरियर

संशोधित: जून 26, 2023 12:07 pm | भानु | मारुति इनविक्टो

मारुति लगातार अपनी अपकमिंग एमपीवी कार इनविक्टो की टेस्टिंग कर रही है और इससे पहले इस स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड एमपीवी को बिना किसी कवर के देखा गया है। अब पहली बार ऑनलाइन इस नई मारुति कार के केबिन की तस्वीरें सामने आई है और इनोवा हाईक्रॉस पर बेस्ड इनविक्टो का केबिन इससे कितना है अलग ये आप जानेंगे आगेः

क्या कुछ नजर आया इसके केबिन में?

चूंकि इनविक्टो टोयोटा की इनोवा हाईक्रॉस पर बेस्ड है ऐसे में इन दोनों का केबिन डिजाइन और लेआउट एक जैसा ही है। हाईक्रॉस की तरह इनविक्टो में 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है और सेंटर कंसोल और डैशबोर्ड का डिजाइन एक जैसा ही है। यहां तक कि इनके एसी वेंट्स का डिजाइन और उनकी पोजिशनिंग भी समान है और कंपनी लोगो को छोड़कर दोनों में एक जैसा स्टीयरिंग व्हील ही दिया गया है।

मगर इनविक्टो में अलग कलर की केबिन थीम दी गई है। जहां हाईक्रॉस में डोर्स,एसी वेंट्स और सेंटर कंसोल पर सिल्वर एलिमेंट्स के साथ ब्लैक एंड ब्राउन ड्युअल टोन केबिन दिया गया है तो वहीं इनविक्टो में सिल्वर के बजाए ऑल ब्लैक केबिन के साथ शैंपेन कलर एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है।

इसके अलावा इनविक्टो का टेस्टिंग के दौरान नजर आए मॉडल में सनरूफ भी साफ नजर आई है।

पावरट्रेन

रिपोर्ट्स और डीलर सोर्स के अनुसार इनविक्टो केवल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में ही पेश की जाएगी जिसके तहत इसमें ईसीवीटी गियरबॉक्स से लैस 186 पीएस पावरफुल 2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसमें सीवीटी गियरबॉक्स से लैस 174 पीएस की पावर और 205 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाले 2 लीटर नॉन हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा।

फीचर्स और सेफ्टी

पिछली बार सामने टीजर्स पर गौर करें तो इनविक्टो में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट का फीचर मिलना कंफर्म हो चुका है। इसके अलावा इस नई एमपीवी में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और लेन कीप असिस्ट,अडेप्टिव क्रुज कंट्रोल और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।

कीमत और कॉम्पिटशन

मारुति इनविक्टो को 5 जुलाई के दिन लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 25 लाख रुपये (एक्सशोरूम) तक हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से रहेगा और ये किआ कैरेंस,महिंद्रा मराजो और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से ज्यादा प्रीमियम कार के तौर पर सामने आएगी।

इमेज सोर्स

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 275 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति इनविक्टो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत