Login or Register for best CarDekho experience
Login

अब और ज्यादा भारी पड़ेगा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, लोकसभा में नया मोटर व्हीकल एक्ट पास

संशोधित: जुलाई 25, 2019 05:25 am | भानु | मारुति वैगन आर 2013-2022

देश में बढ़ते सड़क हादसों के मद्देनज़र लोकसभा में नया मोटर वाहन बिल पास कर दिया गया है। नए नियमों के तहत अब ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों से भारी जुर्माना वसूला जाएगा। वहीं, देश में सड़कों का विकास और ट्रैफिक में कमी लाने के लिए भी नए तरीके ढूंढे जाएंगे। आईये नज़र डालते हैं इस संशोधित बिल के कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओ पर:

  • सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव यातायात उल्लंघन के लिए जुर्माने में वृद्धि का है, जो सड़क पर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों को सबक देगा।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण हाइवे पर सड़क किनारे लगे होर्डिंग्स को हटाने के लिए बड़ी कार्रवाई करेगा। ये होर्डिंग्स हाइवे पर ड्राइवर का ध्यान भटकाते हैं और ट्रैफिक संकेतो को भी कई बार ढक देते हैं।
  • स्टॉप लाइन या लाल बत्ती तोड़ना, ड्राइविंग करते समय मोबाइल का उपयोग, खतरनाक ओवरटेक और रॉन्ग साइड ड्राइविंग जैसे अपराध के लिए अब 2000 के बजाए 10,000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।
  • ऐसे ड्राइवर जो इमरजैंसी व्हीकल्स जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि को रास्ता नहीं देते हैं, सड़क पर बेवजह हॉर्न का इस्तेमाल करते हैं, ऐेसे दोषियों को छह महीने तक की कैद या 10,000 रुपये का जुर्माना या दोनों भी हो सकते हैं।
  • सरकार ग्रिडलॉक को कम करने और यातायात प्रवाह को बेहतर बनाने पर भी ध्यान केंद्रित करेगी, जिससे न केवल समय बर्बाद होता है, बल्कि पेट्रोल डीज़ल भी बर्बाद होते हैं।
  • इस बिल में कैब एग्रीगेटर्स के माध्यम से यात्रा की लागत को कम करके शेयरिंग सर्विस को बढ़ावा देने का भी सुझाव दिया गया है।
  • विधेयक में मोटर वाहन दुर्घटना निधि के माध्यम से सभी के लिए एक अनिवार्य बीमा कवर स्थापित करने का भी प्रस्ताव है जिसे केंद्र द्वारा वित्त पोषित किया जाएगा। यह राशि सड़क दुर्घटना में हताहत हुए पीड़ितों के पारिवारिक सदस्यों को दी जाएगी। पिछले साल, सरकार ने तीन साल के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस को नए कार खरीदारों के लिए अनिवार्य कर दिया था।

ऐसा काफी समय बाद हुआ है जब किसी सरकार ने दुर्घटना के लिहाज़ से खतरनाक होती भारतीय सड़कों की स्थिती सुधारने के लिए एक उच्च-स्तरीय दृष्टिकोण दिखाया है। अगर इस प्रस्ताव का उद्देश्य पूरा हो जाता है तो हम दुनिया में सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाओं वाले देश के तमगे से छुटकारा पा सकते हैं। नीचे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघनों के लिए प्रस्तावित नई जुर्माना सूची दी गई है।

अपराध

वर्तमान जुर्माना

प्रस्तावित जुर्माना

लाइसेंस के बिना ड्राइविंग

500 रुपये

5000 रुपये

ओवर स्पीडिंग

400 रुपये

हल्के वाहनों के लिए 2000 रुपये - भारी एवं मीडियम साइज़ के वाहनों के लिए 4000 रुपये

शराब पीकर गाड़ी चलाने पर

2000 रुपये

10,000 - 15,000 रुपये

आम अपराध

100 रुपये

500 रुपये

बिना सीट बेल्ट बांधे वाहन चलाना

100 रुपये

1000 रुपये

इमरजैंसी व्हीकल को रास्ता नहीं देने पर

-

10,000 रुपये जुर्माना और 6 माह की कैद

बाल अपराध

-

अभिभावक या कार मालिक पर 25,000 रुपये तक का जुर्माने के साथ 3 साल की कैद .

जेजे एक्ट के तहत बाल अपचारी पर मुकदमे का प्रावधान.

वाहन के रजिस्ट्रेशन का निरस्तीकरण.

अयोग्यता के बावजूद वाहन चलाना (182)

500 रुपये

10,000 रुपये

सड़क विनियमन उल्लंघन के नियम

(नया 177 ए)

100 रुपये

500 रुपये

बिना टिकट के यात्रा करने पर (178)

200 रुपये

500 रुपये

अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना

(179)

500 रुपये

2,000 रुपये

बिना लाइसेंस के वाहनों का अनाधिकृत उपयोग (180)

1,000 रुपये

5,000रुपये

खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर पैनल्टी (184)

1,000

5,000 रुपये तक

स्पीडिंग/ रेसिंग (189)

500 रुपये

5,000 रुपये

बिना परमिट वाले वाहन

(192A)

5000 रुपये तक

10,000 रुपये तक

दोपहिया वाहनों पर ओवरलोडिंग(194 C)

100 रुपये

2,000 रुपये एवं 3 माह के लिए लाइसेंस का निरस्तिकरण

इमरजैंसी व्हीकल को रास्ता नहीं देने पर(194E)

-

10,000 रुपये

इंश्योरेंस के बिना वाहन चलाने पर

1000 रुपये

2000 रुपये

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 633 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति वैगन आर 2013-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत