फिएट पुन्टो का लिमिटेड एडिशन ‘स्पोर्टिवो’ लाॅन्च, कीमत 7.10 लाख रूपए

प्रकाशित: अक्टूबर 30, 2015 08:33 pm । raunakफिएट ग्रांडे पुंटो

Fiat Punto EVO

वाहन निर्माता कम्पनी फिएट ने फेस्टिव सीज़न को देखते हुए प्रियिमम हैचबैक पुन्टो का लिमिटेड एडिशन स्पोर्टिवो लाॅन्च किया है, जिसकी कीमत 7.10 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखा गई है। इसमें हालही में लाॅन्च पुन्टो ईवो एक्टिव का 1.3-लीटर मल्टी जेट डीज़ल इंजन लगा है जो 75 बीएचपी की पावर जनरेट करता है।

Fiat Punto EVO

एक्सटीरियर में हुए अपडेट की बात करें तो यहां डेकल व रियर बम्पर के साथ कार को ड्यूल-टोन कलर स्कीम (रेड व व्हाईट) में उतारा गया है, जो इसे स्पोर्टी लुक देता है। 15-इंच के अलाॅय व्हील और ओआरवीएम (ORVMs) पर क्रोम फिनिशिंग साइड प्रोफाइल को पूरा करते हैं, वहीं फ्रंट व रियर बम्पर एक्सटेंशन के साथ रिवर्स पार्किंग सैंसर दिया गया है।

Fiat Punto EVO

इंटीरियर अपडेट पर नजर डालें तो यहां यूनिक व्हाईट के साथ सीट पर रेड पाइप दिए गए हैं। इसके अलावा, फिएट ब्रांडेड कारपेट मैट्स व डोर सिल दिया गया है। फिएट लिनिया एलेन्ट्रा की तरह स्पोर्टिवो में 6.5-इंच मल्टी-फंक्शनल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मौजूद है।

Fiat Punto EVO

लाॅन्चिंग कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एफसीए इंडिया के अध्यक्ष व मैनेजिंग डायरेक्टर केविन फिन ने बताया कि ‘फेस्टिव सीज़न के तहत पुन्टो स्पोर्टिवो को लिमिटेड एडिशन में लाॅन्च किया गया है। हमें विश्वास है कि स्पोर्टिवो का स्पोर्टी लुक फेस्टिव सीज़न के दौरान ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहेगा।’

यह भी पढ़ें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फिएट ग्रांडे पुंटो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience