फिएट पुन्टो का लिमिटेड एडिशन ‘स्पोर्टिवो’ लाॅन्च, कीमत 7.10 लाख रूपए
प्रकाशित: अक्टूबर 30, 2015 08:33 pm । raunak । फिएट ग्रांडे पुंटो
- 15 Views
- 1 कमेंट्स
- Write a कमेंट
वाहन निर्माता कम्पनी फिएट ने फेस्टिव सीज़न को देखते हुए प्रियिमम हैचबैक पुन्टो का लिमिटेड एडिशन स्पोर्टिवो लाॅन्च किया है, जिसकी कीमत 7.10 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखा गई है। इसमें हालही में लाॅन्च पुन्टो ईवो एक्टिव का 1.3-लीटर मल्टी जेट डीज़ल इंजन लगा है जो 75 बीएचपी की पावर जनरेट करता है।
एक्सटीरियर में हुए अपडेट की बात करें तो यहां डेकल व रियर बम्पर के साथ कार को ड्यूल-टोन कलर स्कीम (रेड व व्हाईट) में उतारा गया है, जो इसे स्पोर्टी लुक देता है। 15-इंच के अलाॅय व्हील और ओआरवीएम (ORVMs) पर क्रोम फिनिशिंग साइड प्रोफाइल को पूरा करते हैं, वहीं फ्रंट व रियर बम्पर एक्सटेंशन के साथ रिवर्स पार्किंग सैंसर दिया गया है।
इंटीरियर अपडेट पर नजर डालें तो यहां यूनिक व्हाईट के साथ सीट पर रेड पाइप दिए गए हैं। इसके अलावा, फिएट ब्रांडेड कारपेट मैट्स व डोर सिल दिया गया है। फिएट लिनिया एलेन्ट्रा की तरह स्पोर्टिवो में 6.5-इंच मल्टी-फंक्शनल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मौजूद है।
लाॅन्चिंग कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एफसीए इंडिया के अध्यक्ष व मैनेजिंग डायरेक्टर केविन फिन ने बताया कि ‘फेस्टिव सीज़न के तहत पुन्टो स्पोर्टिवो को लिमिटेड एडिशन में लाॅन्च किया गया है। हमें विश्वास है कि स्पोर्टिवो का स्पोर्टी लुक फेस्टिव सीज़न के दौरान ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहेगा।’
यह भी पढ़ें :