ऑटो एक्सपो में पेश हुई फिएट लीनिया-125 एस
प्रकाशित: फरवरी 04, 2016 01:36 pm । raunak । फिएट लिनिया
- 19 Views
- Write a कमेंट
फिएट इंडिया इस वक्त भारतीय बाज़ार में एक अलग रणनीति के साथ चल रही है। कंपनी का पूरा फोकस यहां हाई परफॉरमेंस कारों पर है। ऐसी ही तेज़ रफ्तार कारों में से एक है 2016 लीनिया-125एस। लीनिया के इस परफॉरमेंस मॉडल को कंपनी इस साल के मध्य तक बाजार में उतारेगी। लीनिया-125 एस को ऑटो एक्सपो में दिखाया गया है। कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं है। अटकलें हैं कि कार की कीमत लीनिया के टॉप वेरिएंट से थोड़ी ज्यादा होगी।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लीनिया-125 एस के इंजन को अपडेट किया है। इसमें 1.4लीटर टी-जेट इंजन दिया गया है। जो 125 पीएस की पावर और 210एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिए गए हैं। मौजूदा लीनिया के मुकाबले इस वर्जन में 11पीएस की ज्यादा पावर मिलेगी।
डिजायन की बात करें तो इसे काफी आकर्षक लुक दिया गया है। एक्सपो में डिस्प्ले की गई कार को ब्लू कलर स्कीम में रखा गया है। इसके फ्रंट व रियर बम्पर में क्रोम की जगह ग्लॉसी ब्लैक मैटेरियल इस्तेमाल किया गया है। इंटीरियर में ज्यादा बदलाव नहीं हैं। केबिन मौजूदा लीनिया जैसा ही है। हालांकि यहां नया टच-स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो में लॉन्च हुई फिएट पुंटो प्योर, कीमत 4.49 लाख रूपए से शुरू