टोयोटा स्टारलेट (मेड-इन-इंडिया ग्लैंजा) दक्षिण अफ्रीका में हुई लॉन्च
प्रकाशित: मई 30, 2022 07:17 pm । स्तुति । टोयोटा ग्लैंजा
- 3.9K Views
- Write a कमेंट
- इसकी प्राइस एसएआर 226,200 (11.30 लाख रुपये) से शुरू है।
- यह एक तरह से मेड-इन-इंडिया ग्लैंजा है जिसे साउथ अफ्रीका में एक्सपोर्ट करके बेचा जाएगा।
- स्टारलेट कार में ब्लैक और ब्लू इंटीरियर थीम दी गई है, जबकि ग्लैंजा में ब्लैक और बेज कलर थीम मिलती है।
- इसमें 9-इंच टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज़ कंट्रोल, छह एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- स्टारलेट में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (105 पीएस) के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड एटी ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं।
टोयोटा ने प्रीमियम हैचबैक स्टारलेट को साउथ अफ्रीका में लॉन्च कर दिया है। इसकी प्राइस एसएआर 226,200 (भारतीय करेंसी के अनुसार 11.30 लाख रुपये) से शुरू है। यह एक तरह से मेड-इन-इंडिया ग्लैंजा ही है जिसे मारुति सुजुकी बलेनो की तरह साउथ अफ्रीका में एक्सपोर्ट करके बेचा जाएगा। हालांकि, मैकेनिकल पार्ट पर ये ग्लैंजा से अलग है।
2022 टोयोटा स्टारलेट ग्लैंजा फेसलिफ्ट का ही इंटरनेशनल मॉडल है जिसे मार्च 2022 में लॉन्च किया गया था। इसमें कैमरी इंस्पायर्ड ग्रिल, नई डिज़ाइन के बंपर, नई एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइटें, डीआरएल्स, टेललाइट और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
स्टारलेट (ग्लैंजा) के केबिन में मारुति बलेनो भारतीय वर्जन की तरह ही ब्लू-ब्लैक कलर थीम दी गई है। वहीं, ग्लैंजा भारतीय मॉडल के इंटीरियर में ब्लैक और बेज कलर थीम मिलती है। इस गाड़ी का बाकी केबिन लेआउट ग्लैंजा से मिलता जुलता ही रखा गया है। इसमें फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, नया 9-इंच फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लिमिटेड रिमोट ऑपरेशन के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एलेक्सा होम डिवाइस सपोर्ट और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ग्लैंजा कार में 1.2 -लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन (90 पीएस)) दिया गया है, वहीं स्टारलेट में बड़ा 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन (105 पीएस/138 एनएम) मिलता है। इसमें इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी नहीं दी गई है। इसमें इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं, ग्लैन्ज़ा हैचबैक में 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शनल भी मिलता है।
भारत में ग्लैंजा का मुकाबला मारुति बलेनो, हुंडई आई20, टाटा अल्ट्रोज़ और होंडा जैज़ जैसी कारों से है।
0 out ऑफ 0 found this helpful