फेसलिफ्ट होंडा अमेज के वेरिएंट वाइज ट्रांसमिशन की जानकारी आई सामने, 18 अगस्त को होगी लॉन्च

प्रकाशित: अगस्त 13, 2021 01:11 pm । सोनूहोंडा अमेज 2016-2021

  • 1.8K Views
  • Write a कमेंट

  • अपकमिंग होंडा अमेज ई, एस, वी और वीएक्स वेरिएंट में मिलेगी जिनके साथ पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा।
  • टॉप लाइन मॉडल वी और वीएक्स में दोनों इंजन के साथ सीवीटी ऑप्शनल जबकि एस पेट्रोल के साथ केवल सीवीटी गियरबॉक्स मिलेगा।
  • इसके फ्रंट और साइड में कुछ अपडेट होंगे जबकि इंटीरियर काफी हद तक पहले जैसा ही रहेगा।
  • इसमें 90पीएस 1.2 लीटर पेट्रोल और 100पीएस/80पीएस 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिलेगी। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।

फेसलिफ्ट होंडा अमेज को भारत में 18 अगस्त 2021 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस कार की बुकिंग लेना पहले ही शुरू कर चुकी है। इच्छुक ग्राहक इसे टोकन अमाउंट देकर नजदीकी होंडा कार शोरूम से बुक करवा सकते हैं। अब इस अपकमिंग सेडान कार के वेरिएंट वाइज पावरट्रेन की जानकारी हमारे हाथ लगी है।

2021 होंडा अमेज पहले की तरह चार वेरिएंट ई, एस, वी और वीएक्स में मिलेगी। इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन की चॉइस मिलेगी। टॉप लाइन वेरिएंट वी और वीएक्स में दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी एस डीजल वेरिएंट के साथ सीवीटी का ऑप्शन नहीं देगी।

इसके वेरिएंट वाइज ट्रांसमिशन की जानकारी कुछ इस प्रकार हैः-

वेरिएंट

पेट्रोल

डीजल

5-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी

एस

5-स्पीड एमटी/सीवीटी

5-स्पीड एमटी

वी

5-स्पीड एमटी/सीवीटी

5-स्पीड एमटी/सीवीटी

वीएक्स

5-स्पीड एमटी/सीवीटी

5-स्पीड एमटी/सीवीटी

फेसलिफ्ट अमेज में नया फ्रंट बंपर, नए एलईडी हेडलैंप, डीआरएल, फॉग लैंप्स, नई क्रोम प्लेटेड फ्रंट ग्रिल, कोर डोर हैंडल और चौथी जनरेशन सिटी वाले अलॉय व्हील दिए जाएंगे। इसका इंटीरियर करीब-करीब पहले जैसा ही होगा। यहां बदलाव के तौर पर पूरे केबिन में सिल्वर एप्लिक और नया गियर लिवर कवर दिया जाएगा।

इसमें पहले की तरह हाइट एडजस्टेबल ड्रावर सीट, की-लैस एंट्री, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, ऑटोमेटिक एसी, क्रूज कंट्रोल (केवल एमटी) और पडल शिफ्टर्स (केवल सीवीटी) जैसे फीचर मिलना जारी रहेंगे। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : होंडा अमेज फेसलिफ्ट के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, जानिए यहां

2021 होंडा अमेज में मौजूदा मॉडल वाले 90पीएस 1.2 लीटर पेट्रोल और 100पीएस (एमटी)/80पीएस (सीवीटी) 1.5 लीटर इंजन मिलना जारी रहेंगे। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी।

इसकी प्राइस मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में अमेज कार की कीमत 6.32 लाख से 11.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस होंडा कार का कंपेरिजन हुंडई ऑरा, मारुति सुजुकी डिजायर, टाटा टिगॉर और फोर्ड एस्पायर से होगा।

यह भी देखें: होंडा अमेज ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा अमेज 2016-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on होंडा अमेज 2016-2021

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience