Login or Register for best CarDekho experience
Login

फेसलिफ्ट बीएमडब्ल्यू एक्स4 भारत में लॉन्च, कीमत 70.5 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: मार्च 10, 2022 04:18 pm । सोनूबीएमडब्ल्यू एक्स4 2022-2022

  • यह दो वेरिएंट्सः एक्सड्राइव30आई और एक्सड्राइव30डी में उपलब्ध है।
  • इसमें नई एलईडी हेडलाइटें, कनेक्टेड किडनी ग्रिल और स्पोर्टी बंपर दिए गए हैं।
  • फेसलिफ्ट एक्स4 में दो 12.3 इंच डिस्प्ले, हेड-अप डिस्प्ले और एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है।
  • यह पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है जिनके साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है।
  • नई एक्स4 की प्राइस 70.5 लाख से 72.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

बीएमडब्ल्यू ने फेसलिफ्ट एक्स4 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे दो वेरिएंट्स एक्सड्राइव30आई और एक्सड्राइव30डी में पेश किया गया है जिसकी कीमत 70.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

यहां देखिए इसकी वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्टः

वेरिएंट

प्राइस

एम स्पोर्ट एक्सड्राइव30आई

70.5 लाख रुपये

एम स्पोर्ट एक्सड्राइव30डी

72.5 लाख रुपये

नई एक्स4 एसयूवी दो बॉडी कलर शेडः ब्लैक सेफायर और एम ब्रूकलिन ग्रे में उपलब्ध है। इसके इंटीरियर में कॉन्ट्रास्ट ब्लैक स्टिचिंग के साथ लैदर अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल हुआ है।

फेसलिफ्ट एक्स4 में नई मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइटें, स्पोर्टी बंपर, एलईडी टेललाइटें और कनेक्टेड किडनी ग्रिल दी गई है। यही फीचर एलिमेंट्स फेसलिफ्ट एक्स3 में भी दिए गए हैं। इसमें ब्लैक 20 इंच एम अलॉय व्हील के साथ रेड ब्रेक क्लिपर्स दी गई है, वहीं वर्टिकल एयर इनटेक, बंपर और ओआरवीएम व रूफ को ब्लैक कलर में रखा गया है।

एक्स4 के इंटीरियर में बीएमडब्ल्यू ने मैमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीटे दी है जबकि पीछे वाली सीटों को 9 डिग्री तक रिक्लाइन किया जा सकता है। इसके इंटीरियर का लेआउट फेसलिफ्ट एक्स3 जैसा ही है जिसमें नए क्लाइमेट कंट्रोल स्विच और एसी वेंट्स दिए गए हैं।

इस कूपे एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और दो 12.3 इंच डिस्प्ले (एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक जेस्टर कंट्रोल के साथ इंफोटेनमेंट के लिए) दी गई है। इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, हेड-अप डिस्प्ले और 16 स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और ड्राइवर ड्रासिनेस डिटेक्शन जैसे फीचर दिए गए हैं।

2022 बीएमडब्ल्यू एक्स4 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 3.0 लीटर इनलाइन-6 डीजल इंजन में उपलब्ध है जिनके टेक्निकल स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः-

इंजन

2-लीटर टर्बो पेट्रोल

3-लीटर डीजल

पावर

252 पीएस

265 पीएस

टॉर्क

350 एनएम

620 एनएम

ट्रांसमिशन

8-स्पीड एटी

8-स्पीड एटी

ऑल-व्हील-ड्राइव

हां

हां

0-100 किमी प्रति घंटा

6.6 सेकंड

5.8 सेकंड

नई एक्स4 का कंपेरिजन मर्सिडीज-बेंज जीएलसी कूपे और पोर्श मैकन से है।

यह भी पढ़ें : बीएमडब्ल्यू एम4 कॉम्पिटिशन कूपे भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.44 करोड़ रुपये

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1410 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

बीएमडब्ल्यू एक्स4 2022-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on बीएमडब्ल्यू एक्स4 2022-2022

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत