• English
  • Login / Register

ऑडी क्यू8 फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, 1.17 करोड़ रुपये रखी गई कीमत

प्रकाशित: अगस्त 22, 2024 01:53 pm । भानुऑडी क्यू8

  • 2.4K Views
  • Write a कमेंट

2024 Audi Q8 launched

  • प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के मुकाबले 10 लाख रुपये ज्यादा रखी गई है 2024 ऑडी क्यू8 की कीमत 
  • नए डिजाइन का बंपर और ग्रिल के साथ नई एलईडी लाइटिंग दी गई है इसमें 
  • पहले जैसा ही है इसके केबिन का लेआउट मगर इसबार टचस्क्रीन और ड्राइवर डिस्प्ले के यूजर इंटरफेस को किया गया है अपडेट
  • मल्टीपल एयरबैग्स,360 डिग्री कैूमरा,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और पार्क असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं इसमें 
  • पहले की तरह 3 लीटर टर्बो पेट्रोल वी6 माइल्ड हाइब्रिड इंजन दिया गया है इसमें

साल 2020 में भारत में ऑडी क्यू8 को लॉन्च किया गया था​ जिसके बाद से अब तक इसे अपडेट नहीं किया गया था। 2023 में इस फेसलिफ्ट फ्लैगशिप एसयूवी के ग्लोबल मॉडल से पर्द उठाया गया था और अब इसे भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत 1.17 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) रखी गई है। प्री फेसलिफ्ट मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत अब 10 लाख रुपये ज्यादा भी हो गई है। 

एक्सटीरियर

2024 Audi Q8 gets 21-inch alloy wheels

ऑडी क्यू8 के इस अपडेटेड मॉडल के डिजाइन में काफी कम मगर गौर किए जा सकने वाले बदलाव हुए हैं। इसके फ्रंट में ग्रिल,बंपर और हेडलाइट्स के आसपास ही बदलाव हुए हैं। इसमें बड़ी सी ऑक्टागॉनल ग्रिल दी गई है जिसमें अब ऑक्टागॉनल अपर्चर्स दे दिए गए हैं। इसके अलावा इसके बंपर के इनटेक्स को भी अपडेट किया गया है। 

इसके अलावा नई क्यू8 में नए एचडी मेट्रिक्स हेडलाइट्स दी गई है जिसमें हाई बीम के लिए हाई पावर लेजर डायोड दिया गया है। इसकी हाई बीम लेजर लाइट 70 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड के बाद ऑटोमैटिकली एक्टिवेटेड हो जाती है। इसमें अलग डिजाइन के एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं और ये 4 क​स्टमाइजेबल लाइट सिग्नेचर्स में उपलब्ध है। 

2024 Audi Q8 tail lights

बैक पोर्शन की बात करें तो यहां कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स के साथ ओएलईडी टेक्नोलॉजी दी गई है। इसके रियर बंपर को भी अपडेट किया गया है। साथ ही इस एसयूवी के कहीं खड़े रहने पर उसके पीछे यदि कोई व्हीकल आकर खड़ा हो जाता है जिनके बीच 2 मीटर का गैप हो तो इसके टेललाइट्स ऑटोमैटिकली एक्टिवेट हो जाएगी। 

नई ऑडी क्यू8 में 8 एक्सटीरियर कलर:साखिर गोल्ड, वेटोमो ब्लू, मायथॉस ब्लैक, समुराई ग्रे, ग्लेशियर व्हाइट, सैटेलाइट सिल्वर, टैमरिंड ब्राउन और विकुना बेज के ऑप्शंस दिए गए हैं। 

इंटीरियर फीचर्स और सेफ्टी

New Audi Q8 interiors

ऑडी क्यू8 फेसलिफ्ट के इंटीरियर में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं और इसमें नई सीट अपहोल्स्ट्री स्टिचिंग,डैशबोर्ड पर ट्रिम इंसर्ट्स और रिफ्रेश्ड इंटीरियर कलर स्कीम दी गई है। 

2024 Audi Q8 centre console

नई क्यू8 में  तीन डिजिटल स्क्रीन (टचस्क्रीन के लिए 10.1 इंच की यूनिट, 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले और एक क्लाइमेट कंट्रोल डिस्प्ले), और एक हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसके अलावा इसमें 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक पैनोरमिक सनरूफ, मसाज फ़ंक्शन के साथ हीटेड एंड वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और, साथ ही 17-स्पीकर बैंग एंड ओल्फ़सेन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

2024 Audi Q8 rear seats

सेफ्टी के लिए इसमें  मल्टीपल एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा के साथ फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पावरट्रेन

2024 ऑडी क्यू8 में प्री फेसलिफ्ट मॉडल की तरह 3 लीटर टर्बो पेट्रोल वी6 इंजन (340 पीएस/500 एनएम) दिया गया है जिसके साथ 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है। इसमें 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के जरिए चारों टायरों तक पावर सप्लाय होती है। क्यू8 को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 5.6 सेकंड्स का समय लगता है और इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे है। 

2024 ऑडी क्यू8 एसयूवी का मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स7 और मर्सिडीज बेंज जीएलएस जैसी लग्जरी एसयूवी कारों से हैं। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

ऑडी क्यू8 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience