एक्सक्लूसिव: नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में मिलेगा एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम का फीचर
पहली इनोवा को मिलने जा रहा है ये फीचर और टोयोटा की भारत में इस फीचर से लैस पहली कार भी होगी ये
- नवंबर में टोयोटा उठाएगी इनोवा हाईक्रॉस से पर्दा
- एडीएएस सूट के तहत मिलेंगे लेन डिपार्चर वॉर्निंग,लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल का फीचर
- 360-डिग्री कैमरा, एक पैनोरमिक सनरूफ और एक बड़ा टचस्क्रीन यूनिट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे इसमें
- 2 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और नॉन हाइब्रिड इंजन की मिलेगी चॉइस
- 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक रखी जा सकती है इसकी कीमत
नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का डेब्यू नवंबर 2022 में होने जा रहा है और अब इस एमपीवी की काफी सारी डीटेल्स भी सामने आनी शुरू हो चुकी है। अब हम आपसे एक्सक्लूसिवली ये भी कंफर्म करने जा रहे हैं कि 2022 टोयोटा इनोवा में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) का भी फीचर दिया जाएगा जो कि भारत में कंपनी की किसी पहली कार में पेश किया जाएगा।
कौनसे फीचर्स मिलेंगे एडीएएस के अंतर्गत?
2022 इनोवा में टोयोटा का सेफ्टी सेंस का फीचर दिया जाएगा जिसे कंपनी ने एडीएएस भी बताया है। इस सिस्टम के तहत लेन कीप असिस्ट, ऑटो हाई-बीम असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, और फॉरवर्ड कॉलिजन अवॉयडेंस जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा इनमें लेन डिपार्चर वॉर्निंग और रोड साइन अलर्ट्स जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।
ये अन्य सेफ्टी और टेक्नोलॉजी बेस्ड फीचर्स भी मिलेंगे इसमें
एडीएएस फीचर के अलावा नई इनोवा हाईक्रॉस में 7 एयरबैग्स,व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल,फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा का फीचर भी दिया जाएगा।
टोयोटा के इंडियन कार लाइनअप में इस एमपीवी को हाइराइडर से उपर पोजिशन किया जाएगा। इसमें हाइराइडर से भी काफी फीचर्स लिए जाएंगे जिनमें बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम,वायरलेस फोन चार्जिंग और हेड अप डिस्प्ले दिए जाएंगे। हाल ही में ये बात भी सामने आई है कि नई इनोवा कार में पहली बार पैनोरमिक सनरूफ का फीचर भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : न्यू टोयोटा इनोवा का क्रॉस बैज वर्जन उतारेगी मारुति
नया पावरट्रेन मिलेगा इसमें
नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में 2 लीटर हाइब्रिड और नॉन हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसमें दिया जाने वाली हाइब्रिड यूनिट कंपनी की कोरोला और कोरोला क्रॉस जैसी कारों में भी दिया गया है। इसके नॉन हाइब्रिड वर्जन का पावर और टॉर्क आउटपुट 170 पीएस और 202 एनएम है जबकि इसके हाइब्रिड वर्जन का पावर आउटपुट 194 पीएस है। हमारा मानना है कि हाईक्रॉस के बेस वेरिएंट में इलेक्ट्रिक असिस्ट के बिना नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट्स में हाइराइडर एसयूवी की तरह हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ ई-सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है। इसके नॉन हाइब्रिड वेरिएंट्स में सीवीटी गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जा सकता है और इनमें मैनुअल गियरबॉक्स दिए जाने की संभावना कम है। ये एक फ्रंट व्हील ड्राइव कार होगी।
कब होगी लॉन्च,क्या रखी जाएगी कीमत और किन कारों से होगा मुकाबला?
नवंबर में इंडोनेशिया में टोयोटा नई इनोवा हाईक्रॉस से पर्दा उठाएगी और हमारा मानना है कि इसके तुरंत बाद इसे भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। 2022 इनोवा की कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक रखी जा सकती है। ये किआ कैरेंस जैसी कार का एक प्रीमियम विकल्प बनी रहेगी और महिंद्रा मराजो और किआ कार्निवल से एक अफोर्डेबल कार साबित होगी।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें
Tyre size is disappointing in Innova Hope the size gets a facelift too