Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा एक्सयूवी700 ब्लेज एडिशन लॉन्च, कीमत 24.24 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: मई 03, 2024 07:33 pm । सोनूमहिंद्रा एक्सयूवी700

महिंद्रा ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी कार एक्सयूवी700 का नया 'ब्लेज' एडिशन लॉन्च किया है। इसमें नए मैट रेड एक्सटीरियर कलर के साथ बाहर की तरफ ब्लैक कलर के स्टाइलिंग एलिमेंट्स और इंटीरियर में रेड हाइलाइट्स के साथ ऑल ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है।

प्राइस

वेरिएंट

रेगुलर प्राइस

ब्लेज एडिशन प्राइस

अंतर

एएक्स7एल डीजल मैनुअल 7एस

24.14 लाख रुपये

24.24 लाख रुपये

+10,000 रुपये

एएक्स7एल पेट्रोल ऑटोमैटिक 7एस

25.44 लाख रुपये

25.54 लाख रुपये

+10,000 रुपये

एएक्स7एल डीजल ऑटोमैटिक 7एस

25.94 लाख रुपये

26.04 लाख रुपये

+10,000 रुपये

एक्सयूवी700 का ये नया ब्लेज एडिशन इस एसयूवी के टॉप वेरिएंट एएक्स7एल 7 सीटर वेरिएंट्स पर बेस्ड है। ये पेट्रोल ऑटोमैटिक और डीजल मैनुअल एवं ऑटोमैटिक में उपलब्ध है। रेगुलर वेरिएंट्स के मुकाबले इसकी कीमत 10,000 रुपये ज्यादा है। ब्लेज एडिशन में केवल रियर व्हील ड्राइवट्रेन दी गई है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सयूवी300 3एक्सओ एमएक्स3 वेरिएंट डीलरशिप पर पहुंचना हुए शुरू

एक्सयूवी700 'ब्लेज' एडिशन में क्या कुछ हुए बदलाव

इस एसयूवी के डिजाइन में तो कोई बदलाव नहीं हुआ है, मगर इसमें ब्लैक कलर के स्टाइलिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं जिनमें फ्रंट ग्रिल, 18 इंच अलॉय व्हील, ओआरवीएम और ब्लैक रूफ शामिल है। इन स्टाइलिंग एलिमेंट्स को नया मैट ब्लेज रेड एक्सटीरियर कलर कॉम्प्लिमेंट कर रहा है। इसके अलावा फ्रंट डोर और टेलगेट में 'ब्लेज' ब्रांडिंग भी दी गई है जिसे देखकर साफ अंदाजा हो लगाया जा सकता है कि ये इसका स्पेशल एडिशन है।

'ब्लेज' एडिशन के इंटीरियर में ब्लैक लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री के साथ ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम दी गई है। इसके अलावा इसमें एसी वेंट्स और लोअर सेंट्रल कंसोल के चारों ओर रेड इंसर्ट्स दिए गए हैं, तो वहीं स्टीयरिंग व्हील और सीट्स पर रेड कलर की स्टिचिंग दी गई है।

फीचर में बदलाव नहीं

महिन्द्रा ने एक्सयूवी 700 के ब्लेज एडिशन में नए फीचर नहीं जोड़े हैं। यह टॉप मॉडल पर बेस्ड है और इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेलकम फीचर और मेमोरी फंक्शन के साथ 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें ड्यूल-जोन एसी और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट भी दी गई है।

एक्सयूवी700 के इस वेरिएंट में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए सात एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी दिया गया है, जिसके तहत ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लैन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं।

इंजन

एक्सयूवी 700 ब्लेज एडिशन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

इंजन

2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

2.2-लीटर डीजल

पावर

200 पीएस

185 पीएस

टॉर्क

380 एनएम

450 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि एक्सयूवी700 ब्लेज एडिशन पेट्रोल मैनुअल पावरट्रेन में उपलब्ध नहीं है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन नहीं दिया गया है।

प्राइस और कपेरिजन

वर्तमान में महिन्द्रा एक्सयूवी700 की कीमत 13.99 लाख रुपये से 26.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला टाटा सफारी, टाटा हैरियर और हुंडई अल्कजार से है।

यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी700 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 2751 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.86.92 - 97.84 लाख*
फेसलिफ्ट
Rs.1.36 - 2 करोड़*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत