Login or Register for best CarDekho experience
Login

एक्सक्लूसिव: किआ कैसे अपकमिंग कैरेंस के लिए अपनाएगी टाटा नेक्सन जैसी अप्रोच, जानिए यहां

प्रकाशित: जनवरी 27, 2025 03:47 pm । भानुकिया केरेंस

2022 में डेब्यू के बाद पहली बार किआ अपनी कैरेंस एमपीवी को एक बड़ा अपडेट देने जा रही है। हालांकि,डिजाइन और इंटीरियर में कुछ बदलाव के अलावा इसे जनरेशनल अपडेट नहीं दिया जाएगा और ये मौजूदा मॉडल के साथ साथ बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। ये अप्रोच कोई नई नहीं है जिसका उदाहरण टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट और मारुति बलेनो जैसे मॉडल्स से लिया जा सकता है जिनके डिजाइन को काफी ज्यादा अपडेट किया गया है मगर वो इनके न्यू जनरेशन मॉडल नहीं है।

इस रिपोर्ट में आप जानेंगे 2025 किआ कैरेंज को कैसे मिलेगी ऐसी समान स्ट्रेटिजी।

2025 किआ कैरेंस डिजाइन अपडेट्स

पिछली बार सामने आए स्पाय शॉट्स को देखें तो अपकमिंग कैरेंस फेसलिफ्ट का एक्सटीरियर काफी फ्रैश होगा जिसमें स्लीक एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स,अपडेटेड हेडलाइट्स,​नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स और अपडेटेड फ्रंट बंपर और रियर बंपर दिए जाएंगे। इन अपडेट्स के साथ 2025 कैरेंस अपने मौजूदा मॉडल से पूरी तरह अलग नजर आएगी और ये इस एमपीवी का न्यू जनरेशन अवतार नहीं होगा।

2023 में टाटा ने नेक्सन फेसलिफ्ट के साथ यही अप्रोच दिखाई थी जिसमें स्पिल्ट हेडलाइट्स,स्पोर्टी अलॉय व्हील्स और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स​ दिए गए थे। इसी तरह 2022 मारुति बलेनो के डिजाइन में भी बदलाव हुए थे जिसे पहले से ज्यादा दमदार लुक्स मिले मगर ये भी इसका न्यू जनरेशन मॉडल नहीं था।

2025 किआ कैरेंस इंटीरियर अपडेट्स

2025 किआ कैरेंस अंदर से कैसी होगी इसका तो हमें ठीक से कोई आइडिया नहीं है हालांकि,एक्सटीरियर की तरह इसके इंटीरियर डिजाइन में भी बड़े बदलाव नजर आ सकते हैं। इसमें नए डिजाइन का सेंटर कंसोल और डैशबोर्ड,इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए बड़ी हाउसिंग और साथ ही नई इंटीरियर कलर स्कीम और नए डिजाइन का स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा।

2025 किआ कैरेंस फीचर एडिशन

2025 किआ कैरेंस में हाल ही में शोकेस की गई किआ सायरोस वाले फीचर्स ही दिए जा सकते हैं। इनमें

12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सेकंड रो के पैसेंजर्स के लिए सीट वेंटिलेशन, एक पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और लेवल -2 एडीएएस जैसे फीचर्स शामिल होंगे।

इसके अलावा इसमें मौजूदा कैरेंस वाले वायरलेस फोन चार्जर, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, रियर-सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

सेफ्टी के लिए 2025 कैरेंस में स्टैंडर्ड छह एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा चेसिस में बदलाव होने के कारण ये पहले से बेहतर सेफ्टी रेटिंग ला सकती है।

2025 किआ कैरेंस इंजन ऑप्शंस

फेसलिफ्ट कैरेंस में मौजूदा मॉडल वाले इंजन दिए जा सकते हैं जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं:

इंजन

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

115 पीएस

160 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

144 एनएम

253 एनएम

250 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डिसीटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

आईएमटी - क्लच पेडल के बिना मैनुअल ट्रांसमिशन

डीसीटी - डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

एटी - टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

प्राइस व कंपेरिजन

2025 किआ कैरेंस फेसलिफ्ट की शुरूआती कीमत 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। जैसा कि पहले भी बताया नई कैरेंस इसके मौजूदा मॉडल के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी जिसकी कीमत 10.60 लाख रुपये से लेकर 19.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

किआ कैरेंस कार मारुति अर्टिगा, मारुति एक्सएल6 और टोयोटा रुमियन के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन है। इसे टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस, इनोवा क्रिस्टा और मारुति इनविक्टो से अफोर्डेबल विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः किआ कैरेंस ऑन रोड प्राइस

Share via

किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

P
prafull kumar
Jan 27, 2025, 2:35:35 PM

test coments

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिक
Rs.26.90 - 29.90 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.10.60 - 19.70 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत