फरवरी में होंडा अमेज, सिटी, जैज और डब्ल्यूआर-वी पर मिल रही है भारी छूट, यहां देखिए ऑफर्स की पूरी जानकारी
प्रकाशित: फरवरी 05, 2021 10:26 am । सोनू । होंडा अमेज 2016-2021
- 4.1K Views
- Write a कमेंट
अगर आप इस महीने होंडा की कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। फरवरी में कंपनी अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है जिसके चलते ग्राहक 50,500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यहां देखिए होंडा की किस कार पर कितनी छूट मिल रही हैः-
होंडा अमेज
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
7,000 से 12,500 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 से 15,000 रुपये |
लॉयल्टी बोनस |
6,000 रुपये |
फ्री एसेसरीज |
18,000 रुपये |
कुल फायदा |
33,000 रुपये तक |
- होंडा अमेज पर ग्राहक 33,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
- अमेज के रेगुलर वेरिएंट पर 12,500 रुपये की नकद छूट मिल रही है, वहीं स्पेशल एडिशन वेरिएंट पर नकद डिस्काउंट 7,000 रुपये है। एक्सक्लूसिव एडिशन पर 12,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है।
- अगर आप पुरानी कार को बेचकर नई अमेज लेने का विचार कर रहे हैं तो आपकों कंपनी 12,500 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। वहीं एक्सक्लूसिव एडिशन लेने वालों को 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
- अगर आप होंडा के पुराने ग्राहक हैं तो आपको 6,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 10,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी मिल सकेगा।
- अमेज के स्पेशल एडिशन पर एक्सचेंज बोनस और नकद डिस्काउंट में से किस एक ही ऑफर का फायदा लिया जा सकता है।
- इसके रेगुलर वेरिएंट पर नकद डिस्काउंट और 18,106 रुपये की फ्री एसेसरीज में से किसी एक ऑफर का फायदा लिया जा सकता है।
- होंडा अमेज की प्राइस 6.22 लाख से 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
नई होंडा सिटी
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये तक |
लॉयल्टी बोनस |
6,000 रुपये तक |
फ्री एसेसरीज |
10,800 रुपये तक |
कुल फायदा |
36,800 रुपये तक |
- पाचंवी जनरेशन की होंडा सिटी पर ग्राहक 36,800 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
- अगर आप इसका 2020 में बना मॉडल लेते हैं तो आपको सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। इस पर 10,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
- अगर कोई ग्राहक नकद डिस्काउंट नहीं लेना चाहे तो वे 10,800 रुपये तक की फ्री एसेसरीज ले सकते हैं।
- 2021 मॉडल पर केवल 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
- नई होंडा सिटी की प्राइस 11 लाख से 14.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
होंडा जैज
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
25,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये तक |
लॉयल्टी बोनस |
6,000 रुपये तक |
फ्री एसेसरीज |
29,000 रुपये तक |
कुल फायदा |
50,000 रुपये तक |
- होंडा जैज पर ग्राहक फरवरी में 50,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यह ऑफर इसके 2020 और 2021 में बने मॉडल पर अलग-अलग है।
- 2020 मॉडल पर ग्राहक 25,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं। नकद डिस्काउंट नहीं लेने वालों को कंपनी इस कार के साथ 29,365 रुपये की फ्री एसेसरीज भी दे रही है।
- अगर आप 2021 में बनी कार लेते हैं तो आपको 15,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। नकद डिस्काउंट नहीं लेने वालो को कंपनी 17,248 रुपये की फ्री एसेसरीज दे रही है।
- वर्तमान में होंडा जैज की प्राइस 7.55 लाख से 9.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
यह भी पढ़ें : फरवरी में मारुति की इन कारों पर मिल रही है 67,000 रुपये तक की छूट
होंडा डब्ल्यूआर-वी
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
25,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये तक |
लॉयल्टी बोनस |
6,000 रुपये तक |
फ्री एसेसरीज |
29,500 रुपये तक |
कुल फायदा |
50,500 रुपये तक |
- डब्ल्यूआर-वी पर ग्राहक अधिकतम 50,500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
- 2020 में बनी डब्ल्यूआर-वी पर कंपनी 25,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इस कार के साथ फ्री एसेसरीज 29,500 रुपये तक की मिल रही है। ग्राहक नकद डिस्काउंट और फ्री एसेसरीज में से एक बार में किसी एक ऑफर का फायदा ले सकते हैं।
- 2021 में बने मॉडल पर 15,000 रुपये का नकद डिस्काउंट और 17,500 रुपये तक की फ्री एसेसरीज मिल रही है। यहां भी नकद डिस्काउंट और फ्री एसेसरीज में से एक बार में किसी एक ऑफर का फायदा लिया जा सकता है।
- डब्ल्यूआर-वी के एक्सक्लूसिव एडिशन पर नकद डिस्काउंट 10,000 रुपये और एक्सचेंज बोनस 15,000 रुपये है।
- वर्तमान में होंडा डब्ल्यूआर-वी की प्राइस 8.55 लाख से 11.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
यह भी देखें: होंडा सिटी ऑन रोड प्राइस