इन पांच बातों से जानिये टाटा की स्पोर्ट्स कार रेसमो के बारे में...
संशोधित: मार्च 23, 2017 01:06 pm | raunak
- 24 Views
- Write a कमेंट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में एंट्री लेवल स्पोर्ट्स कारों की शुरूआती कीमत 15 लाख से 20 लाख रूपए के बीच है। इन में माज़दा मियाटा (एमएक्स-5) और टोयोटा जीटी86 जैसी कई एंट्री लेवल स्पोर्ट्स कारें शामिल हैं, जो इंटरनेशनल मार्केट में मौजूद हैं। भारत में इस कीमत में फिलहाल कोई भी स्पोर्ट्स कार उपलब्ध नहीं है लेकिन अब टाटा मोटर्स इस तस्वीर को बदलने जा रही है।
इंटरनेशनल मार्केट में मौजूद स्पोर्ट्स कारों को अगर भारत में एसेंबल या इंपोर्ट करके बेचा जाए तो ये टैक्स के बाद काफी महंगी हो जाती हैं, यही वजह है कि कई भारतीय फैंस स्पोर्ट्स कारें नहीं खरीद पाते और कंपनियां भारत में इन्हें उतारने में दिलचस्पी नहीं लेती हैं। हालांकि अब टाटा मोटर्स जल्द ही यहां अपने नए ब्रांड टैमो के तहत पहली स्पोर्ट्स कार रेसमो को उतारने वाली है, यहां हम बात करेंगे रेसमो के पांच दिलचस्प पहलुओं पर...
1. टाटा के सब-ब्रांड टैमो के तहत आने वाली पहली कार
जैसे टोयोटा का लग्ज़री ब्रांड लैक्सस, निसान का इंफिनिटी और होंडा का एक्यूरा है, उसी तरह टाटा मोटर्स अपना लग्ज़री ब्रांड टैमो लेकर आई है। टाटा मोटर्स देश की पहली कार कंपनी है जिस ने अपना उप या सब-ब्रांड लॉन्च किया है। जिनेवा मोटर शो-2017 में टैमो ने अपनी पहली टू-डोर स्पोर्ट कार रेसमो की झलक दिखाई थी। कंपनी ने इसका वीडियो भी जारी किया है, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि इस ब्रांड की तहत आने वाली कारें कैसी होंगी… मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर स्पोर्ट्स कार के अलावा हैचबैक, क्रॉसओवर और कई दूसरी कारें भी बनेंगी।
2. भारत की पहली कनेक्टेड कार
फरवरी महीने में टाटा मोटर्स ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के लिए समझौता किया था। टैमो रेसमो भारत की पहली कनेक्टेड कार होगी। इसी साल जनवरी में माइक्रोसॉफ्ट ने सीईएस (कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो) में कनेक्टेड व्हीकल प्लेटफार्म से पर्दा उठाया था, इसे माइक्रोसॉफ्ट के अज़ूर क्लाउड स्टोरेज सिस्टम पर तैयार किया गया है।
टाटा भी रेसमो में इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी। माइक्रोसॉफ्ट की कनेक्टेड व्हीकल प्लेटफार्म पर बनी कारों में मेंटेनेंस के अलर्ट, एडवांस नेविगेशन सिस्टम और ज्यादा प्रोडक्टिविटी मिलती है, इनका सिस्टम मोबाइल की तरह अपडेट हो जाता है और कार के केबिन में बैठे-बैठे कई जानकारियां जुटाई जा सकती हैं।
3. दुनिया की सबसे अफॉर्डेबल टू-सीटर स्पोर्ट्स कार हो सकती है रेसमो
रेसमो का सबसे दिलचस्प पहलू है इसकी कीमत, भारत में अमूमन वे कारें ज्यादा सफल होती है जिनकी कीमत कम होती है। टाटा ने हाल ही में कुछ नई कारें आक्रामक कीमत पर लॉन्च की हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में एंट्री लेवल स्पोर्ट्स कारों की कीमत 16 लाख रूपए के आसपास शुरू होती है। टू-सीटर कंवर्टेबल स्पोर्ट्स कार माज़दा मियाटा की कीमत 25 हजार डॉलर (करीब 16 लाख रूपए) और टोयोटा जीटी86 की कीमत 26 हजार डॉलर (करीब 17 लाख रूपए) है। रेसमो की लम्बाई 4-मीटर के दायरे में होगी है, इस में 1.2 लीटर का 3-सिलेन्डर टर्बोचार्ज्ड और इंटरकूल्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। भारत में बनी होने की वजह इस पर इंपोर्ट ड्यूटी या टैक्स नहीं लगेगा, संभावना है कि इसकी कीमत 15 लाख रूपए से शुरू हो सकती है। अगर रेसमो इस कीमत पर आती है तो जाहिर तौर पर यह दुनिया की सबसे अफॉर्डेबल स्पोर्ट्स कार होगी।
4. इंडियन ऑटो एक्सपो-2018 में हो सकती है लॉन्च
टाटा मोटर्स ने रेसमो की झलक दिखा कर बाज़ार के मिज़ाज को भांपने की कोशिश की थी, जिस में वे सफल भी रहे हैं, रेसमो, देश-विदेश में काफी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रही। इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी है, संभवना है कि इसे अगले साल होने वाले इंडियन ऑटो एक्सपो-2018 में लॉन्च किया जा सकता है।
5. सीमित संख्या में हो सकता है प्रोडक्शन
जिनेवा मोटर-शो में पेश की गई रेसमो में तीन डिजिट वाले नंबर दिए गए थे, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इसका प्रोडक्शन सीमित संख्या में ही हो सकता है। ऐसी भी संभावनाएं हैं कि रेसमो का प्रोडक्शन 999 कारों तक सीमित रह सकता है।
यह भी पढें : होश उड़ा देगी टाटा की ये स्पोर्ट्स कार, नाम है TAMO RACE MO !