Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत में जल्द दस्तक देगी रेडी-गो 1.0 लीटर एएमटी

प्रकाशित: दिसंबर 04, 2017 05:38 pm । khan mohd.डैटसन रेडी-गो 2016-2020

डैटसन रेडी-गो 1.0 लीटर का एएमटी वर्जन लॉन्चिंग के लिए तैयार है, कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत में इसे ऑटो एक्सपो-2018 के आसपास लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला ऑल्टो के10 और रेनो क्विड 1.0 लीटर से होगा।

डैटसन रेडी-गो कुल आठ वेरिएंट डी, ए, टी, टी (ओ), एस, स्पोर्ट, टी (ओ) 1.0 लीटर और एस 1.0 लीटर में उपलब्ध है। 1.0 लीटर इंजन का विकल्प केवल टी (ओ) और एस वेरिएंट में रखा गया है। चर्चाएं हैं कि एएमटी का विकल्प भी इन्ही दो वेरिएंट में मिलेगा।

डैटसन ने रेडी-गो को जून 2016 में लॉन्च किया था, लॉन्चिंग के समय यह केवल 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध थी। 1.0 लीटर वर्जन को इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। रेडी-गो को रेनो क्विड वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, चर्चाएं हैं कि इस में क्विड वाला ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

क्विड एएमटी की तरह रेडी-गो 1.0 लीटर एएमटी में भी रेग्यूलर वेरिएंट वाले सभी फीचर मिलेंगे। इस में मौजूदा मॉडल वाली डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, सीटों पर रेड हाइलाइटर, सीडी प्लेयर, यूएसबी, ऑक्स-इन, ड्राइवर साइड एयरबैग और ऑल-ब्लैक केबिन मिलेगा। कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि रेडी-गो का एएमटी वर्जन मौजूदा मॉडल से थोड़ा महंगा होगा।

यह भी पढें : क्विड 1.0 लीटर Vs रेडी-गो 1.0 लीटर, किसे चुनना चाहेंगे आप?

k
द्वारा प्रकाशित

khan mohd.

  • 15 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

डैटसन रेडी-गो 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत