चेन्नई में फिर दिखी डटसन रेडी-गो
संशोधित: दिसंबर 15, 2015 04:15 pm | sumit | डैटसन रेडी-गो 2016-2020
- 10 व्यूज़
- Write a कमेंट
डटसन की नई हैचबैक रेडी-गो चेन्नई की सड़कों एक बार फिर नजर आई है। इससे पहले नवंबर में भी रेडी-गो की झलक देखने को मिली थी। लेकिन पहली बार इस कार का अगला हिस्सा अच्छे से देखने को मिला है। रेडी-गो को सबसे पहले 2014 के इंडियन ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था। इसे एंट्री लेवल सेगमेंट में उतारे जाने की योजना है। इस वर्ग में ज्यादातर लोगों की चाहत मारूति अल्टो-800 से बेहतर विकल्प की है।
रेडी-गो को उसी प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है जिस पर रेनो क्विड बनी है। हालांकि रेडी-गो के एक्सटीरियर और इंटीरियर में नए बदलाव देखने को मिलेंगे। इंजन के मामले में भी उम्मीद की जा रही है कि रेडी-गो को क्विड से अलग मिल सकता है। क्विड में 0.8 लीटर का 54 बीएचपी पावर और 72 एनएम टॉर्क देने वाला इंजन है।
रेडी-गो क्विड के बाद रेनो-निसान के संयुक्त उपक्रम की दूसरी कार होगी, जिसका मुकाबला मारूति अल्टो-800 से होगा। कुछ अटकलों के मुताबिक अगले साल ऑटो एक्सपो में इसके स्पेसिफिकेशन की जानकारियां जारी करने के बाद इसे अप्रैल में बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके अलावा डटसन की गो-क्रॉस को भी ऑटो एक्सपो में शो-केस किया जा सकता है।
सोर्स: इंडियन आॅटो ब्लाॅग
यह भी पढ़ें
- दिल्ली ऑटो एक्स्पो में दिखेगी डटसन गो-क्रॉस
- पहली बार कैमरे में कैद हुआ होंडा जैज़ का क्राॅसओवर वर्जन
- Renew Datsun redi-GO 2016-2020 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful